Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शादाब शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शादाब शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शादाब शायरी.

    LatestPopularVideo

Avinash Saluja

सूखी पड़ी थी दिल की ये ज़मीं अरसे से मगर

तसव्वुर से तेरे ये फिर से शादाब हो गयी ।

आगाज़ ए गुफ़्तगू जो चाही तो लफ्ज़ छुप गए हया से कहीं,

लिखा जो तुझे तो ये स्याही ख़ुद ब ख़ुद आदाब हो गयी ।। #nojoto #nojotohindi #nojotogujrat #nojotovadodara #nojotoraipur #गुफ़्तगू #आदाब #शादाब #शायरी #

Satyaprakash Gupta

इंतेज़ार।#विचार #कविता शायरी। शादाब खांन 'शाद'

read more
रोती हुई आंखों में इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है।
क्यों देखते है हम वो सपने जिनके टूटने के बाद भी,
 सच हेने का इंतेज़ार होता है।

लोग कहते है कि आंखो से इश्क का इजहार होता है।
तो फिर बिना देखे कैसे प्यार होता है ।

उसे एक नजर देखने के लिए ,
ये दिल बेकरार होता है।
क्यों देखते है हम वो सपने जिनके टूटने के बाद भी 
सच होने का इंतजार होता है।

खुद के दिल में उसको रखने का करार होता है,
उसे हार हाल में पाने का जूनून सवार होता है।
उससे बिछड़ने के बाद सारी उम्र उसका इंतजार होता है,
ऐसा ही होता है जब किसी को किसी से प्यार होता है।

                             (by--s.p gupta) इंतेज़ार।#विचार #कविता #शायरी।
 शादाब खांन 'शाद'

Amit Singhal "Aseemit"

Manmohan Dheer

शादाब

read more
मुझमें जो भी आ जाता है उसे याद रखता हूँ
उनकी महकी यादों को मैं शादाब रखता हूँ
कहानियों के हर किरदार में गुज़र करता हूँ
जितना हो सके उतना उसे आबाद रखता हूँ
.
शादाब : हरा भरा  शादाब

Sameer Jamshed

शादाब #Shayari

read more
एहसास के पन्नो पे तुझे लिखते थे ''शादाब''
डर है कही लहरे तुझे बहा कर न ले जाए।

©Sameer Jamshed शादाब

शादाब सलीम

शादाब#

read more

SHAYAR SHADAB

शादाब अहमद #Shayari

read more
देखकर यूं मुझको वो‌ मुस्कुराना आपका।

हया से फिर वो पलके झुकाना आपका।

बहुत याद आती है आपकी हर एक बात।

नज़रे मिलाकर फिर वो शरमाना आपका।

💞💞💞
शादाब अहमद। शादाब अहमद

SHAYAR SHADAB

शादाब अहमद #Shayari

read more
मेरे मे हाथो सनम  इश्क की लकीर नज़र आती है।

तेरी मुहब्बत मे अब अपनी तक़दीर नज़र आती है।

ये आलम है अब तो मेरी दास्तान-ए-मुहब्बत का।

बारिश की बूंदो मे भी तेरी तस्वीर नज़र आती है।

💞💞💞💞
शादाब अहमद शादाब अहमद

SHAYAR SHADAB

शादाब अहमद #Shayari

read more
मुझको भी अब अपनी बुलंद आवाज़ करने दो।

नया नया सवेरा है ज़रा नया आग़ाज करने दो।

अभी तो सूरज की रोशनी मे हल्की ही लाली है।

पंखो को खोलकर दूर तक परवाज़ करने दो।

💕💕💕
शादाब अहमद। शादाब अहमद

SHAYAR SHADAB

शादाब अहमद #Shayari

read more
पलको पे सपने सजाकर इश्क पर एतबार किया।

हर एक लम्हा हर वक्त सिर्फ तेरा इंतजार किया।

मेरी दास्तान-ए-मुहब्बत के गवाह हैं ये चांद तारे।

हमने तुझसे सनम प्यार से  ज्यादा प्यार किया।

💖💖💖
#शादाब अहमद शादाब अहमद
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile