Nojoto: Largest Storytelling Platform

New घुसुक घुसुक के ठेला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about घुसुक घुसुक के ठेला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घुसुक घुसुक के ठेला.

    PopularLatestVideo

TAHIR CHAUHAN

#ठेला#यादों के ठेले

read more
नुक्कड़ का ये ठेला देख कर।
मन मेरा हर्षाता था।
गोलगप्पे और टिक्की समोसे।
खाने इन पर जाता था।
होते थे सारे दोस्त इक्कठे।
जो भी मेरे अलबेले है।
ये नुक्कड़ के नहीं है।
मेरी यादों के ये ठेले है।
ताहिर।।। #ठेला#यादों के ठेले

Parasram Arora

कबाड़ी का ठेला.......

read more
कबाड़ी  का  कबाड  से भरा  थैला
विश्व  क़े  आठवे  आश्चर्य  से कम नहीं है
क्योंक़ि   उस  ठेले पर  पुरातन  परम्परागत
तिथिबाह्य  एंटीक   चीज़ो की
भरमार  दिख रही है
चार  सौ    साल  पहले  खेली गई  वो गेंद जो
अकबर   बीरबल  क़े हाथों  खेली गई थीं
और  दोसो  साल  पहले  की   छपी हुई  अखबारे
भी  उस थैले मे  देखी जा  सकती थी जो
उस ज़माने क़े   इतिहास  का दर्शाअवलोकन
करा  सकती  है
इसके  अलावा उसमे  कुछ ऐसी  तस्वीरे भी थी जो
देवराज  इंद्र क़े  दरबार  की  हो सकती है मसलन
मेनका  रम्भा और मोनोलीसा  जो कबाड़ी क़े
ठेले  क़े  बिचौ. बीच  मुस्कराती. हुई  झाँक.. रही है

©Parasram Arora कबाड़ी  का   ठेला.......

Vidhi

चाहे सड़क के बायीं तरफ अपने कंधों पे बस्ता लटकाये अपनी माँ के इंतजार में खड़ी एक लड़की ललचाई आँखों से सामने वाले ठेले की तरफ देखती या फ़िर दायीं तरफ वो ठेला सँभालने वाली लड़की आँखें फाड़ फाड़ कर उस बस्ते वाली लड़की की ओर देखती, दोनों ही सूरतों में बात कुछ अलग कुछ एक सी होतीं। दोनों ही अपना मन मसोस कर रह जातीं।

"डॉक्टर ने मना किया है ना तुझे, फ़िर भी जब देखो तब बस बर्फ़ के गोले खाने की ज़िद! जानती है ना, हाईजीनिक नहीं होता ये सब।"

"जानती है ना तेरी माँ इतना नहीं कमाती। उस पर से बैठ कर खाने मुँह हज़ार। लेकिन जब देखो तब वही एक रट! इस्कूल इस्कूल इस्कूल..." #YQdidi #कहानी #बर्फगोला #बर्फ़गोला #स्कूल #बस्ता #ठेला

lokesh Kumar

jata hu bajar खता हूं केला लोग बोलते है ठेला #शायरी #nojotophoto

read more
 jata hu bajar खता हूं केला लोग बोलते है ठेला

poetry by heart

नफरत के चौराहे पर ठेला Khushboo Gola Rohit Bhargava (Monty) Sircastic Saurabh Manjeet Sharma 'Meera' Muzaffar Ali official (A+A) #शायरी

read more
mute video

LoVe YoU #

किसी गरीब इंसान के ठेला से सामान ले कर आप उसके घर दिवाली का त्यौहार मना सकते हैं एक छोटी सी कोशिश #Life

read more
mute video

damm

सड़क पर तुम्हें सिर्फ मजदूर का ठेला दिखता है साहेब , असल में तो वो, अपने पुरे घर की मजबूरियाँ खींचता है ! #Quotes

read more
mute video

Deepak Dhindoli

#MessageOfTheDay हाड़ कंपाने वाली सर्दी 
और सफ़र पर में अकेला था
सड़क किनारे दूर शहर से
चाय का एक ठेला था
रात बहुत हो चुकी थी
ठेले पर वो भी अकेला था
बैठ साथ हमने पी चाय
बातों का लगा मेला था
रात भर सुनाते रहे एक दूजे को
जिंदगी में जो झमेला था
सुबह हुई और मैं फिर चल पड़ा
यही समय का खेला था।।

©Deepak #Messageoftheday #चाय का #ठेला  #रात #अकेला #बातों का #मेला  #Deepak_Dhindoli #Nojoto  Rajeev Gupta Komal kasyap saloni Bhatia dhyan mira Su

Mamta Singh

लाँक डाउन खत्म हाे ने ताे दाे पानी पूरी का ठेला लगाउंगी तेरे काँलेज के सामने तुने बनायी दाे चार सखियां ,मैं दर्जन भर सखा बनाउंगी तेरे काँलेज

read more
राेटी-चावल का झंझट कम था
जाे fsat-food भी बनवाने लगे है






क्या कहूँ याराें कि अब ताे ख्वाबाें, में भी चूल्हा-चक्की आने लगे है लाँक डाउन खत्म हाे ने ताे दाे पानी पूरी का ठेला लगाउंगी तेरे काँलेज के सामने
तुने बनायी दाे चार सखियां ,मैं दर्जन भर सखा बनाउंगी तेरे काँलेज

Sonu Singh Rathor

के के सिंह #nojotovideo

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile