Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गंगोत्री ग्लेशियर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गंगोत्री ग्लेशियर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गंगोत्री ग्लेशियर.

    PopularLatestVideo

भानु

गंगोत्री से निकली जब वो
जुदा भी कर न सकी खुद को
मंजिल शायद मिले न मिले
कैसे कोई समझाए उसको

पत्थरों पर चली झूम के
सबने समझा उसकी चाल मस्तानी
खुशी से उसने आँसू बहाए
पी गए लोग समझ के पानी

टेढ़े-मेढे रास्तों से लड़खड़ाकर
पँहुची जब वो हरी के द्वार
पाप धोए सभी ने अपने
आरती कर के जताया प्यार

पत्थरों के रास्ते अब न थे
समतल खड़ा था बाँहे फैलाए
मोड़ तो कई थे अब भी
कौन उसे सही दिशा लेे जाए

खुद ही बनाकर रास्ता चली
भरती रही लोगों की गागर को
मीलों की दूरी तय करके
आखिर देख ही लिया सागर को #गंगोत्री

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

Gunjan Agarwal

प्रतिदिन जलाती हूं,
तुम्हारे नाम का दीया,
- सुलगती है बाती,
जलता है तेल,
- किंतु -
सच मानो तो,
तुम्हारी स्मृतियों की तपन से,
हौले - हौले 
पिघल रहे हैं,
मेरी संवेदनाओ के
- ग्लेशियर..!!

©अनहद गुंजन #ग्लेशियर 

#Travel

Praveen Jain "पल्लव"

ग्लेशियर पिघल रहे है #Uttarakhand

read more
पल्लव की डायरी
दिल ना पसीजे मानवता के
ग्लेशियर पिघल रहे है
चकाचौंध की रप्तार में
गैस और धुंए से
तापमान बढ़ रहे है
विलुप्पत हो गयी क़ई प्रजातियां
विनाश का खमियाजा भुगत रहे है
भौतिकता की दुहाई में
5जी का इस्तेमाल कर
तरंगों की गति से
जन जीवन विकृत और बीमार करने
की पहल दुनिया भर में आमंत्रित कर रहे है
                                          प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" ग्लेशियर पिघल रहे है

#Uttarakhand

angad awana

गंगोत्री धाम उत्तराखंड जय माँ गंगा #ज़िन्दगी

read more
mute video

Amit Saini

#श्री गंगोत्री धाम यात्रा# अमित सैनी #nojotophoto

read more
 #श्री गंगोत्री धाम यात्रा# अमित सैनी

Amit Saini

#Thoughts #पिघलते ग्लेशियर चिंता का विषय

read more
बर्फ बारी अच्छी रही इस वर्ष 
अगर हम इंसान चाहे तो
 तेजी से पिघलते हुए ग्लेशियरों को रोक सकते हैं
 खत्म होते जल को बचा सकते हैं
 बेशर्त
 प्रदूषण पर अच्छी तरीके से रोकथाम लगाए तो
 चारों ओर जागरूकता फलाऐ तो
 ऐसी संवेदनशील जगहो पर 
इंसानों का पूर्ण प्रतिबंध लगाए तो
 हो सकता है ऐसा करने से
 प्राकृतिक में संतुलन बना रहे 
जीवन के लिए #Thoughts  #पिघलते ग्लेशियर चिंता का विषय

Tarveen Singh Rana

चार धाम गंगोत्री यमनोत्री केदार नाथ बद्रीनाथ।। #समाज

read more
mute video

Ek villain

#friends #जलवायु परिवर्तन की भेंट चढ़ते ग्लेशियर #Society

read more
दुनिया के गलेसरियों का अस्तित्व खतरे में है ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से बढ़ते तापमान की वजह से पिघलते ग्लेशियर ना सिर्फ बड़ा है अनियमित गौतम मौसम चक्र हिमसन क्लबों शक्लन भुकमारी सुनामी और जल संकट जैसी विप अदाएं लाएंगे बल्कि उनके लगातार पिघलने से उनमें हजारों साल से दफन घातक बैक्टीरिया और वायरस भी बाहर आ सकते हैं यही कई महा मारियो का कारण बन कर भारी तबाही मचा सकते हैं हाल ही में वैज्ञानिको ने रोड से डिक्स ऑफ द रॉयल सोसायटी बी बायोलॉजिक साइंस में प्रकाशित अध्ययन में चेताया हुए कहा कि ग्रीन हाउस गैसों का ऐसा ही उत्सर्जन होता रहा है ग्लेशियर इसी तरह पर करते रहे हैं तो इनके भीतर दफन बैक्टीरिया और वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा इन बैक्टीरिया और वायरस से सबसे पहले समुद्री जीव संक्रमित होगी और फिर पक्षी व अन्य स्थानीय वन्यजीव इसके बाद इससे मनुष्य भी संक्रमित हो सकते हैं

©Ek villain #friends #जलवायु परिवर्तन की भेंट चढ़ते ग्लेशियर

Gumnam Shayar Mahboob

अपनी हदों से हम कुछ आगे ही निकल रहें हैं 
इसलिए सालों से पड़े ग्लेशियर भी पिघल रहें हैं
 #उत्तराखंड  #हद #सालों #ग्लेशियर #पिघल #उत्तराखंड
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile