Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पानी पूरी वाला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पानी पूरी वाला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पानी पूरी वाला.

    LatestPopularVideo

Ankit Kushwaha

पानी पूरी वाला😅🤔❤️😍comedygirlboypanipurishortvideoactitute😍 #कॉमेडी

read more

Kaushal Bandhna punjabi

भीड़ में हम हंस दिये वो भी आया था उस दिन मेले में अपने दोस्तों के साथ और राधा भी अपनी सहेलियों के साथ आई थी।राधा की नज़रें बार कुछ ढूंढ रही

read more
भीड़ में हम हंस दिये

वो भी आया था उस दिन मेले में अपने दोस्तों के साथ और राधा भी अपनी सहेलियों के साथ आई थी।राधा की नज़रें बार कुछ ढूंढ रही थीं जैसे कुछ खो गया हो उसका। सहेलियां बातें कर रही थीं हंसी ठिठोली कर रही थी मगर राधा हूं हां ही कर रही थी ।
इतने में अचानक उसको वो दिख गया जिसको उसकी नजरें बेसब्री से तलाश रही थीं।सामने था दीपक साथ में उसके दोस्त,एक राधा का मूंह बोला भाई था तो बात करने में राधा को झिझक नहीं हुई,,,अरे रोहित भाई तू भी आया है।क्यों तुम आ सकती हो तो मैं नहीं आ सकता क्या।
और फिर तुम लोगों की सुरक्षा भी चाहिए, भीड़ बहुत है। अच्छा ऐसी बात क्या।
बातों बातों में आंखों आंखों में सजदा कर दिया था एक दूसरे को राधा और दीपक ने।
अच्छा चलते हैं हम कुछ खरीद भी लें आएं हैं तो।दीपक और दोस्त भी आगे बढ़ गये। दोनों का मन कहां भरा था अभी जैसे फिर नज़रें भटकने लगीं थीं। खैर कुछ खास नहीं खरीदा ,सभी सहेलियां घूमी फिरी इतने में पानी पूरी वाला दिखा तो पानी पूरी खाने लगीं। मैं आसपास रही उनके वो मुझे नहीं जानते थे पर मैं जानती थी उनको,मेरी कहानी के पात्र ज्यों थे वो सभी।
इतने में दीपक रोहित भी वहीं आ गये पानी पूरी खाने, अचानक से राधा बोल उठी,अरे तुम लोग क्या हमारा पीछा कर रहे हो,और उनके साथ मेले की भीड़ में हम हंस दिये।
वो सभी अपनी बातों में व्यस्त हो गये।दीपक और राधा आंखों से मोहब्बत के पैगाम देते रहे,मेले की भीड़ से अंजान अपनी दुनिया में खोए हुए थे वो,और मैं अपने मन उनकी प्रेम कहानी लिए लौट आई मेरे से।

कौशल बंधना पंजाबी। भीड़ में हम हंस दिये

वो भी आया था उस दिन मेले में अपने दोस्तों के साथ और राधा भी अपनी सहेलियों के साथ आई थी।राधा की नज़रें बार कुछ ढूंढ रही

Savita Nimesh

मुंह में जाते ही हो जाती है आखें बंद
जिसको ललचाए हर किसी का मन

 छोटा हो या बड़ा हर कोई है इसका दीवाना
देख ले एक बार तो बिना खाए रहा नही जाए

कही बोले पानी बताशा कही बोले गोल गप्पे कही बोले पानी पूरी
बिना खाए जैसे रहती सारी इच्छाएं अधूरी

आखों से निकले आशू फिर भी बार बार खाते है
हर मौसम में पानी पूरी का लुत्फ उठाते है 

कुछ कुछ खट्टा कुछ कुछ मीठा है जायका इसका
जिसने नही खाई पानी पूरी उसकी जिंदगी अधूरी रही

फिर इंतजार किस बात का पहुंच जाओ खाने पानी पूरी

©Savita Nimesh #पानी#पूरी

Priya Singh

पानी पूरी लवर #Life

read more

Kh_Nazim

दुनिया

रोता रहता रंग हीन दुनिया में 
जैसे काले पानी की सजा हो,

पुकारा जब उसने किसी को
 मोहब्बत की जैसे कोई दुआ हो 

लाचारी-ए-वफा की उम्मीद करता था।।
अपने ही आंसुओं पोछा करता था, 

जब फरियाद-ए-वफा कबूल ना हुई 
तो रोता रहा रंगहीन दुनिया में "नाज़िम"

जब अपनों की तलाश पूरी ना हुई।। दुनिया
#मोहब्बत
#काले पानी 
#पूरी 
#khnazim

shayar

चलाक पानी पुरी वाला🤣👍 #कॉमेडी

read more

Pooja Diwaker

गरीब पानी वाला #Hindikahani #storytelling #story #StoryTeller #nojitohindi #प्रेरक

read more

Rajesh Arora

पानी- पूरी #Love #Quotes Shayari #Shayar #poem #Poet Poetry

read more

sonali dubey

क्या पानी पूरी थी यार 😀😀😀😀 #विचार

read more
होठों को छुआ उसने एहसास अब  तक है 

आँखो में नमी ,
और सांसो मे आग अब तक है 😀😀😀
वक्त गुजर गया पर 
याद उसकी अब तक है 😀😀
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀
क्या पानी पूरी थी यार 
स्वाद अब तक है क्या पानी पूरी थी यार 😀😀😀😀

BOND Ravi singh007

घास-चपाती खाने वाला खुद खुद्दार कहानी था मेवाड़ी पानी के आगे अकबर पानी पानी था ! #jairajputana jmd🙏 #JMD🙏

read more
घास-चपाती खाने वाला खुद खुद्दार कहानी था 
मेवाड़ी पानी के आगे अकबर पानी पानी था ! घास-चपाती खाने वाला खुद खुद्दार कहानी था 
मेवाड़ी पानी के आगे अकबर पानी पानी था ! #JaiRajputana #jmd🙏
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile