Nojoto: Largest Storytelling Platform

New स्वांतः सुखाय Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about स्वांतः सुखाय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्वांतः सुखाय.

    LatestPopularVideo

Jai Bhim

बहुजन हिताय बहुजन सुखाय 💙 🙏 #समाज

read more

Rajesh Gurjar

हालातों से हौसले टूटा नहीं करते धूप कितनी भी तेज हो समंदर सुखाय नहीं करते #शायरी

read more

Amar Anand

#मेरेएहसास केवल अध्यात्म हे प्रभु भेजा है , यदि धरा पर हमें तो नाम अमर कर जाऊँ मैं.. योगपथ साधक रहूँ प्रतिपल जीवन आनंदमय गुजारूं मैं.. किसी

read more
-परम सत्य योगपथ-
सब जन सन्यासी हो जाएंगे तो, घर का खर्चा कौन चलाएगा। सब जन आध्यात्मिक हो जाएंगे तो, गृहस्थ का धर्म कौन निभाएगा।
इसलिए हे प्यारे, तुम बस देखते रहो, संसार को, संसार में होने वाली गतिविधियों को,अपनी ही स्थितियों एवम् परिस्थितियों को। तुम नित्य प्रतिदिन बदल रहे हो, जो कल थे वो आज नहीं हो और जो आज हो वो कल भी नहीं रहोगे।
तुम बस कुछ एक क्षण के साक्षी हो, जिसे अपना जीवन समझ रहे हो..
हे प्यारे बस एक रूप हो , जिसे आपने प्रकृति का एक अहम हिस्सा समझ लिया है।
जबकि सच तो यह है कि, तुम्हारे न होने से पहले भी सब कुछ था, तुम्हारे न होने के बाद भी सब कुछ होगा।
इसलिए,
जिस क्षण के तुम साक्षी हो उसमें ही घुलमिल जाओ और आनंद स्वरूप हो जाओ।
हे प्यारे लाभ हानि, यश अपयश, सुख और दुख इन सबसे से ऊपर उठ जाओ....
जय श्री कृष्णा #मेरेएहसास केवल अध्यात्म
हे प्रभु भेजा है , यदि धरा पर हमें
तो नाम अमर कर जाऊँ मैं..
योगपथ साधक रहूँ प्रतिपल
जीवन आनंदमय गुजारूं मैं..
किसी

Sanjay Sharma Saras

#हिन्दी_ग़ज़ल कमाया धन, मेरे पैरों बराबर , तेरी चादर को अर्पित कर न पाऊं। बहुत चाहा, कि गंगा में बहा दूं, तेरी यादें विसर्जित कर न पाऊं। जो ल #शायरी #Anhoni

read more
कमाया धन, मेरे पैरों बराबर ,
तेरी चादर को अर्पित कर न पाऊं।
बहुत चाहा, कि गंगा में बहा दूं,
तेरी यादें विसर्जित कर न पाऊं।
जो लिखता हूँ वही स्वान्तः सुखाय,
छपे पुस्तक, वो सर्जित कर न पाऊं।
मैं बूढ़े बाप की लाठी को थामे,
जवां उंगली को उर्जित कर न पाऊं।
उमर के मोड़ हैं काई सी फिसलन,
ढ़लानों को मैं वर्जित कर न पाऊं।
'सरस' लाचार है कि मेरे अनुभव,
नई पीढ़ी ! समर्पित कर न पाऊं।

©Sanjay Sharma Saras #हिन्दी_ग़ज़ल

कमाया धन, मेरे पैरों बराबर ,
तेरी चादर को अर्पित कर न पाऊं।
बहुत चाहा, कि गंगा में बहा दूं,
तेरी यादें विसर्जित कर न पाऊं।
जो ल

vishnu prabhakar singh

मूल तत्व मत छोड़िये,सत्य रहिये।दिखावा भर मत कीजिये।दिखावा दिख जाता है। सर्वकामना पूर्ति उद्देश्य मत रखिये,मूल पकड़िये डर है तो।अब यह भी पूछिये #musings #yqdidi #YourQuoteAndMine #छठपूजा #miscellaneous #विप्रणु

read more
छठ पूजा
घर आँगन में यह प्रस्ताव है
'छठ बेटी का'
उस बेटी का जो, 
अपने घर से, परम् अपने घर पाँव रखती है
जिसका समाज में प्रत्यक्ष पदार्पण होता है
जो अपने बेटिपन में छठी मईया को पाती है
जिसे आभास है कि, 
परंपरा महत्वपूर्ण दृष्टिकोण का निचोड़ है
इसलिए जीवित है।
यह सब जन हिताय, सब जन सुखाय है,
इसलिए स्वीकृति है।
यह नारी कोमलता व समर्पण का वो आवश्यक रूप है
जिसे मानने वालों में वो स्वयं भी है,
इसलिए आत्मसात है।
बेटी छठ जीती है
मिश्रित होती है
अपने स्वभाव में प्रकृति संग रखकर
ऊर्जावान बनाती है 
घर आँगन को सिमित नेतृत्व दे कर।
वैसे तो, अनेक अवसरवादी है,
सनातन धर्म,
लेकिन छठ विशिष्ट लोकपर्व है
इसमें नारी नेपथ्य कल्याणकारी रूप में दिखता है।
तो दोस्तों 'छठ' किसका?
उसका, जिसका अच्छेपन में दान हुआ।
( पुनः प्रकाशित ) मूल तत्व मत छोड़िये,सत्य रहिये।दिखावा भर मत कीजिये।दिखावा दिख जाता है।
सर्वकामना पूर्ति उद्देश्य मत रखिये,मूल पकड़िये डर है तो।अब यह भी पूछिये

NC

from the markandaye purana शुद्धोसि बुद्धोसि निरँजनोऽसि सँसारमाया परिवर्जितोऽसि सँसारस्वप्नँ त्यज मोहनिद्राँ मँदालसोल्लपमुवाच पुत्रम्। Su #Nojotovoice #markandeyapurana #lullaby

read more

AK__Alfaaz..

असीम,अनन्त, मनमोहक मुस्कान है जिनकी., अतिविलक्षण,प्रतिभाशाली, भाषा ज्ञान है जिनका., अद्भुत व्यक्तित्व, अनुपम चारित्रिक., गुण विशेष है जिनका. #yqbaba #yqdidi #testimonial

read more
असीम,अनन्त,
मनमोहक मुस्कान है जिनकी.,
अतिविलक्षण,प्रतिभाशाली,
भाषा ज्ञान है जिनका.,
अद्भुत व्यक्तित्व,
अनुपम चारित्रिक.,
गुण विशेष है जिनका.,
मन,कर्म,वचन से,
 सेवाभाव स्वभाव है जिनका.,
सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय.,
आचरण मे परिलक्षित होता है जिनके.,
सूर्य अरूणिमा सा मस्तक पर.,
तेज सुशोभित है जिनके., असीम,अनन्त,
मनमोहक मुस्कान है जिनकी.,
अतिविलक्षण,प्रतिभाशाली,
भाषा ज्ञान है जिनका.,
अद्भुत व्यक्तित्व,
अनुपम चारित्रिक.,
गुण विशेष है जिनका.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile