Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वीरान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वीरान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वीरान.

    LatestPopularVideo

DR. LAVKESH GANDHI

# वीरानी # # गजब की वीरानगी है छायी #

read more
विरानी

 गजब की विरानगी है छायी 
 सभी हैं घरों में समाए
 गजब का खौफ है छाया 
 मुँह पर है मास्क का घेरा
 हाथ में है सेनिटाइजर की है सीसी
 सड़क पर है लॉकडाउन का घेरा # वीरानी #
# गजब की वीरानगी है छायी #

जीtendra

महसूस किया है...
तुमने किसी
सुनसान पड़ी हवेली का
सन्नाटा
जो अब खंडहर में
बदल चुकी है
ठीक वैसा ही है अब जीवन मेरा

महसूस की है...
तुमने किसी
रेगिस्तान की वीरानगी को
आकर सुनना तुम
मेरे दिल में
फैले वीराने को
तुम्हें महसूस हो जाएगी
किसी रेगिस्तान की
वीरानगी की हद... #रेगिस्तान #हवेली #खंडहर #जीवन #वीरानगी #सन्नाटा #वीरान

Chandrasen Singh

एस पी "हुड्डन"

तन्हा अकेले वह भी मुस्कुराता तो होगा
चराग उल्फत के जलाता बुझाता तो होगा
ज़रूरी तो नहीं वादे वफा उसे सब याद हो
मुहब्बत का एक पल याद आता तो होगा
यह रास्ता भले ही अनजान वीरान सा सही
किसी को कहीं मुकाम पर पहुंचाता तो होगा
✍️"हुड्डन"🙏 #वीरान_रास्ता

Prateek S

जिंदगी थोड़ा वीरान सी हो गई है।
लगता है कोई अपना खो गया है। #वीरान_जिन्दगी

sudha singh

वीरानियां

read more

Swapnil Ramani

ना पूछो हमसे आलम तन्हाई का,
के हम तो पूरी किताब लिख देंगे।
कभी आए बहार की तरह कुछ शख्स जिंदगी में,
फिर ऋतुओं की तरह रंग बदल गए सारे।
तन्हा थे हम पहले भी,
फिर एक बार तन्हा रह गए।
क्या होता है आलम जिंदगी का,
हम आपसे क्या बताए।
यूं समझ लीजिएगा,
सुनसान सड़क पर चलना अकेले है,
ना साथी की कोई उम्मीद, ना ही मंजिल की खबर है।
विरानियों को बस लगाए गले,
चल पड़े है हमारी तन्हाई के संग,
कल तन्हा थे सफर में,
और आज अकेले है हम।
बस ना पूछो हमसे आलम तन्हाई का,
के हम तो पूरी किताब लिख देंगे,
एखादा किस्सा नही हम तो पूरी जिंदगानी सुना देंगे।

©Swapnil Ramani #तन्हाई #वीरानियां #वीरान #सुनसान_सड़क #अकेले_राह_मे_चलना #अकेले #आलम_तन्हाई_का
#बहार #मौसम

#standAlone

चाँदनी

वीरानियों #Poetry

read more
ख़ामोशियों बेवजह नहीं होती, 
कुछ दर्द आवाज
छीन लिया करते हैं 

चाहते तो हम भी नहीं उदास रहना 
पर मन की
वीरानियों  जिस्म को भी 
सुन कर देते है!!

©chandni वीरानियों

Gaurav Kapil

YASHVARDHAN

वो रात भर 
चौखट को निहारती रही,
इक झपकी आयी तो
एक वीरान शहर उसकी 
आँखों में तैर गया..
        

                                   ©YASHVARDHAN #वीरान_शहर 💞
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile