Find the Best हवेली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutटोडरमल जी की हवेली, सालिम सिंह की हवेली, संसार कोरे की हवेली, भगत की हवेली, मुरारी की हवेली,
अंजान
बड़े सुकून से मुझे नींद आती है साहब़! तेरी हवेली से मेरा कच्चा मकान अच्छा है!! ©अंजान #DarkCity #हवेली #कच्चा_मकान
Nasamajh
कभी तो चाँद आसमां से उतरे और आम हों जाए , तेरे नाम की एक ख़ूबसूरत शाम हों जाए..!! अजब़ हालत में दिल का सौदा हों जाए , मुहब्बत की हवेली की तरह नीलम हो जाए..!! मैं खुद भी तुझसे मिलने की कोशिश नहीं करूँगा , क्योंकि , नहीं चाहता कोई मेरे लिए बदनाम हों जाए..!! उजालें अपनी यादों के मेरे साथ रहने दों , जाने किस गली में जिंदगी की शाम हों जाए ।। #शाम #मोहब्बत_का_सफ़र #यादें #हवेली #चाँद
#शाम #मोहब्बत_का_सफ़र #यादें #हवेली #चाँद
read moreAnita Najrubhai
विरान हवेली में रहेते है जहाँ कोई जाता नहीं है घुंघरू की आवाज़ आना आती हैं चमगादड़ उडती है सांप बिच्छु चलते हैं ऐसे विरान हवेली में किसी इन्सान की रूह भटकती है ©Anita Najrubhai #हवेली
Hritik Gupta
आओं कभी हवेली पर तेरा इंतज़ार करेंगे भरी महफ़िल में अपने दिल कि बात इजहार करेंगे ©Hritik Gupta #आओ #कभी #हवेली #voting
नशीली कलम
हवेली सूनी हो गई है दिल ऐ मोहल्ले की दिल ऐ महल खण्डहर हो रहा है जिस्म में बस जरा सी ही साँस बची है -2 कमबख़्त दिल फिर भी तेरी ही याद में रो रहा है और नखरे तेरे वो बडे टीस दे रहे हैं धायल दिल को मेरे महसूस हो रहा है जख्मों पर कोई नमक रगड़ रहा है और तु लौट आ आज भी सांसे लौट सकती है मेरी -2 देख तेरे हाथो से मेरा हाथ फिसल रहा है मोहब्बत बेइंतिहा है तुझसे यकीं कर न कर -2 तु पूछ अपने दिल से वो किसे खो रहा है ❤ नशीली कलम #chai #हवेली #खंडर #kalakash #Love Kalakaksh Himanshu Dwivedi
Rajesh Raana
गुरुर होगा तुम्हें हवेली , दौलत के बूते पर , मुझे तो नाज़ है मेरे बाप के फटे हुए जूते पर । - राजेश "राणा" के स्वर © #गुरुर होगा तुम्हें #हवेली , #दौलत के #बूते पर , मुझे तो #नाज़ है मेरे #बाप के #फटे हुए #जूते पर । - राजेश "राणा" के स्वर © #Nojoto #Hindi #Nojotohindi #Hindinojoto
Rajesh Raana
कैसे मेरी ज़िंदगी झोपडी में भी ठाठ मार जाती है , शर्म के मारे हवेली की मुस्कान को काठ मार जाती है। मुश्किलों से खोलता हूँ मैं तहों में बंधी मुस्कान को , बदनसीबी आकार फिर होंठो पर गांठ मार जाती है । दिल मेरा फिर से बचपन का हुए जाता है और, घुटनो में दर्द लिए हुए उम्र ये साठ मार जाती है। मुहब्बत से मुतमुइन नही हूँ , ये अपना तज़ुर्बा है पर, शौखी से हँस दे वो, मुहब्बत फिर गुलाट मार जाती है। आशिकों की पूरी फ़ौज ही टूट पड़ती है "राणा" एक हसीना जो फेसबुक पे आँख मार जाती है। कैसे मेरी #ज़िंदगी #झोपडी में भी #ठाठ मार जाती है , #शर्म के मारे #हवेली की मुस्कान को #काठ मार जाती है। #मुश्किलों से खोलता हूँ मैं #तहों में बंधी #मुस्कान को , #बदनसीबी आकार फिर #होंठो पर #गांठ मार जाती है । दिल मेरा फिर से #बचपन का हुए जाता है और, #घुटनो में दर्द लिए हुए उम्र ये #साठ मार जाती है।
कैसे मेरी #ज़िंदगी #झोपडी में भी #ठाठ मार जाती है , #शर्म के मारे #हवेली की मुस्कान को #काठ मार जाती है। #मुश्किलों से खोलता हूँ मैं #तहों में बंधी #मुस्कान को , #बदनसीबी आकार फिर #होंठो पर #गांठ मार जाती है । दिल मेरा फिर से #बचपन का हुए जाता है और, #घुटनो में दर्द लिए हुए उम्र ये #साठ मार जाती है।
read moreRajesh Raana
कैसे मेरी ज़िंदगी झोपडी में भी ठाठ मार जाती है , मारे शर्म के हवेली की मुस्कान को काठ मार जाती है। कैसे मेरी #ज़िंदगी #झोपडी में भी #ठाठ मार जाती है , मारे #शर्म के #हवेली की #मुस्कान को #काठ #मार जाती है। #Hindi #Nojoto #Nojotohindi #Hindinojoto
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited