Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चीका और उसका होमवर्क Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चीका और उसका होमवर्क from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चीका और उसका होमवर्क.

    LatestPopularVideo

Parasram Arora

#सिक्का...... और उसका चलन

read more
अर्से   से 
सिक्का मेरा  चलता  रहा 
यध्यपि  ये बुरी  तरह से 
घिस  चुका है 
और  इसकी चमक भी  अब  पहले 
जैसी  नहीं रही 
फिर  भी  न इसकी  फेसवैल्यू  कम 
हुई    न ये  खोटा  होकर 
चलन से बाहर  हुआ 
धन्यवाद देता हूँ  मै 
उन  हथेलियों को जिन्होंने उस  सिक्के  को  चलाये   रखा 
और  स्वीकार्य   होता रहा   अबतक #सिक्का...... और  उसका  चलन

Lokesh kumar

वो और उसका प्यार

read more
मेरी आँखों में उसका इन्तेज़ार अभी खत्म नहीं हुआ,
मेरे दिल में उसके लिए प्यार अभी खत्म नहीं हुआ।

जानता हूँ रास्ते में अभी काटें बहुत हैं,
मगर मन में विश्वास अभी खत्म नहीं हुआ।

पहले सा कुछ नहीं है अब हमारे दरमियान,
क्योंकि गलतफहमी का ज़हर अभी खत्म नहीं हुआ।

तुम्हारे लहजे में ही जवाब,मैं भी दे सकता हूँ,
पर मेरे अंदर संस्कार अभी खत्म नहीं हुआ।



                                                -लोकेश वो और उसका प्यार

Kiran B

प्यार और उसका अहसास

read more
Poem for your love in 7 Words अनकहे जज़्बात को समझने की तलाश है
खामोशी को पढ़ लेने की कला जिसके पास है
जिसके चाहत में हर लम्हें मौन और उदास है
दिल मे हर घड़ी जिसे पा लेने की आस है
बयां न कर सके वो अनोखा अहसास है
सच कहूं तो ये कोई और नही 'प्यार 'है प्यार और उसका अहसास

Yogi Rudra Pratap

रात और उसका साथ

read more
पिघलती रही चाँदनी रात भर ,कुछ शबनम सी गिरती रही 
मैं खामोशी सेे उसे पढ़ता रहा वो धड़कनों से सुनती रही......

अनगिनत मिलन के ख्वाब जो इस दिल ने देखे कभी
ये रात जैसे चुनकर उन्हे समेट लाई हो अभी
बना कर मैं दुआ उसे आयतों में लिखता रहा 
सिमट कर मेरी बाहों में वो खुद मुकम्मल होती रही 
पिघलती रही चाँदनी रात भर ,कुछ शबनम सी गिरती रही 

हाथों में थामें हुए हाथ हम खयालों में दूर निकल गए
कि ये दो पल मुलाकात के जैसे सदियों से हो गए
आहिस्ता से छूकर उसे मैं परवाने सा मचलता रहा
सिमट कर मेरी रूह में वो एक शमां सी जलती रही
पिघलती रही चाँदनी रात भर,कुछ शबनम सी गिरती रही रात और उसका साथ

Writer Surya

माँ और उसका आँचल

read more
आँचल मै इतना बड़ा कलमकार नही 
की माँ की ममता और उसके 
आँचल पर कुछ लिख सकूँ 
क्यूँ की माँ शब्द के आगे पुरा 
ब्रह्मांड छोटा है
और उसकी आँचल की ठंडी छाँव तले
सभी का गुजर बसर हो यही प्रार्थना कर्ता हूँ ।

     -Writer Surya माँ और उसका आँचल

PandeyWriteups

प्यार और उसका इंतजार ।

read more

abhisri095

वो और उसका #हुस्न ...

read more
इश्क़ का मारा, तेरी गलियों में आ बैठा
तेरा हुस्न शबाब था, तुझसे दिल लगा बैठा।। #NojotoQuote वो  और उसका #हुस्न ...

Adarsh k Tanmay

पुष्प और उसका जीवन

read more
वो रूहानी शाम थी जो ढल गई
कुछ बात थी जो टल गई
रंग था जो बेरंग हुआ
नूर था जो बेनूर हुआ
कुछ भूल गए कुछ याद रहा
जो याद रहा वो साथ रहा
जो साथ है वो कांच सा
चुभ रहा तार तार सा

एक फूल के कई भ्रमर
मिले उसे नये सफ़र
सफ़र भी अनजान सा
ना जान सा ना पहचान सा
ना रास्ते ना मंजिल
उठे क़दम बहक गए
बदल गए बदल गए 
बिखर गए बिखर गए
मुकर गए गुज़र गये

एक चुभन दिल में वो देके
आशियाँ नया बना लिए
मैं सुस्क फूल अब किस डगर की
ना इस डगर की ना उस डगर की
ना यौवना का रंग रूप
बचा नहीं कुछ भी अनूप
मैं सुस्क फूल अब किस बागां की
ना इस जगा की ना उस जगा की
किस ओर चलु किस ओर बसूं

खिल कर बिखर मिट्टी में मिलूं
बिखर गए मेरे रूप रंग
नहीं आया कोई मेरे संग
ये जिंदगी है एक जंग
एक तन जो है उसे वार दूँ

मिट्टी को मैं संवार दूँ
है कृतज्ञ मुझपर उसका भी
उसी में मिल उसे मैं सवांर दूँ
 एक अंश जो बचा मेरा
 उस अंश को मैं तार दूँ
 मुझे निखारा मिट्टी ने
 मैं मिट्टी को निखार दूँ
 मैं मिट्टी को सवांर दूँ।

©Adarsh kumar Tanmay पुष्प और उसका जीवन

Parasram Arora

मनुष्य और उसका अस्तित्व

read more
ये मनुष्य  और 
उसका  अस्तित्व 
फिर  उस  अस्तित्व का विस्तार 
कदाचित  आत्मीयता  पाने. की  एक लम्बी यात्रा हैँ 
यही वो  तत्व हैँ  जो जीवनपर्यन्त 
उसे  बांधे . रखता हैँ   शायद  उस   आदिम पशु की  तरह 
वोभी  संवेदना की  हरी  हरी  घास   चर कर  अपनी 
देह  और  मन को पुष्ट  करता रहता हैँ मनुष्य  और उसका अस्तित्व

Vidushi Bhardwaj

वो और उसका प्यार #Shayari

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile