Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दोज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दोज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दोज.

    LatestPopularVideo

Maina Carpenter

Trust me हम दो ज़िस्म ईक ज़ान है
पर मेरी चाहत तो देखो
ईक ही ज़िस्म और 
इक ही ज़ान होना है #दोजिस्मईकजान

jayanti bajpai

🌻कौन हैं हम ये जान सकें🌻

🌻सब हैं अपने ये मान सकें🌻

🌻दो ज्ञान प्रभु ऐसा हमको🌻

 🌻थोड़ा भी न कर हम अभिमान सकें🌻
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

सुप्रभात #दोज्ञानप्रभु#

Qalb

Hum ne kiye gunah to dozakh mili hame 


Dozakh ka  kya gunah tha 
jo dozakh ko hum mile #दोज़ख़्

S. ansari

दोजक #Shayari

read more

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

करते हैं एक ख़ून पसीना यहां सभी,
जद्दोजहद दो जून की रोटी के लिए है।

सहते हैं सितम झिड़कियाँ सुनते हैं सभी की,
सब ज़िल्लतें दो जून की रोटी के लिए है।

हर धूप-छाँव गर्मियांँ, बरसात, सर्दियाँ,
सब झेलता दो जून की रोटी के लिए है।

मीलों यहाँ वहाँ भटकना साँझ ढले तक,
मुश्किल सफ़र दो जून की रोटी के लिए है।

करता कभी फ़ाक़ाकशी पानी कभी पीकर,
उम्मीद से दो जून की रोटी के लिए है।

खोता कभी ख़ुद्दारी गंवाता कभी ग़ैरत,
सब भूलता दो जून की रोटी के लिए है।

मजबूर भी मज़बूत भी है आदमी सभी,
लड़ता तभी दो जून की रोटी के लिए है।

रिपुदमन‌ झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #दोजूनकीरोटी

कवि शिवा "अधूरा"

कि इस कद़र टूटे हैं,ज़माने की ठोकर से हर बार,
अब तो दोज़ख भी इस ज़िंदगी से,बेहतर मालूम होती है 

शिवा अधूरा #दोज़ख

Vikas samastipuri

नज़र -नजर से मिलाया जाएं तो अच्छा है,
कदम सोच-सोच बढ़ाया जाएं तो अच्छा है!
ज़मानें में रस्म- रस्म की रिबाजे अनेक..२
वरना दो जिस्म एक जान हो जाएं तो अच्छा है।
विकास
समस्तीपुर बिहार

©kavi vikash #दोजिस्मईकजान 

#togetherforever

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

मैं जमीं दोज...........!

read more
मैं मय में ही खो जाऊं,
अगर मैं तुझको न पाऊं,
ऐसे जीने से क्या फायदा,
मैं जमीं दोज हो क्यूं न जाऊं,
वक्त भी तन्हाइयों को देता है,
इस शमां में तेरा हो क्यूं न जाऊं,
आंखो के सामने अगर दिखे न तू,
इससे अच्छा है मैं सो क्यूं न जाऊं,
ऐसी तड़प से अच्छा ही है,
मैं जमीं दोज ..........................! मैं जमीं दोज...........!

Parasram Arora

दोजख.....

read more
उफ़   ये दरिंदगी
और ये  वहशत
क्या  ये  जिंदगी है
या फिर  दोजख ?

©Parasram Arora दोजख.....

Azeem Ansari

हमने किये गुनाह तो दोज़ख मिली हमें। दोज़ख का क्या गुनाह के दोज़ख को हम मिलें? -जॉन एलिया__________🖤 #HealthyYou #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile