Nojoto: Largest Storytelling Platform

New साकार का विलोम शब्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about साकार का विलोम शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, साकार का विलोम शब्द.

    PopularLatestVideo

Purnima Kaushik

विचारों का अनुलोम अनुलोम विलोम कीजिए

read more
mute video

Sneh Prem Chand

अनुलोम विलोम #Hope

read more
काश कोई योग गुरु ऐसा भी होता जो हमें ऐसा
अनुलोम विलोम करना सिखा देता, जिसमें अंदर सांस
लेते हुए संग प्रेम,सौहार्द,अपनत्व और स्नेह ले जाएं,
और बाहर सांस छोड़ते हुए अपने भीतर के ईर्ष्या,द्वेष,
अहंकार,क्रोध,लोभ,काम सब छोड़ देवें।।

दिल की कलम से

©Sneh Prem Chand अनुलोम विलोम

#Hope

kishori jha

हिन्दी #gone विलोम sabad #Thoughts

read more
mute video

its.ishamishra30

mute video

Meenakshi Sharma

साकार कर जाएगा #शायरी

read more
टूट के जो बिखरेगा वहीं तो मजबूत बनेगा कल,
हथोड़े की मार जो खाएगा वहीं तो सोना बनेगा कल,

आज जो रातों को सोएगा कल वो सोया ही रह जाएगा,
रात को जागने वाला राही अपने सपनों को साकार कर जाएगा।
Meenakshi Sharma साकार कर जाएगा

Parasram Arora

निराकार सुर साकार #कविता

read more
आसमान की अंतिम ऊंचाई  तक पहुंचने के लिये
जिस  सीड़ी को चुना....गया है.. उसके अंतिम
पायदान पर एक सख़्त  हिदायत लिखी हुई दिखी
"बस एक कदम और आगे  बड़ाते ही  तुम लुप्त  
हो जाओगे हमेशा के लिये  और तुम्हारा पुनर्जन्म भी नही
होगा   और न ही कोई  स्वर्ग है  ऊपर जहाँ तुम
ऐशो  आराम  कर. पाओगे.." 
.
"इसलिए सोच समझ कर कदम आगे बढ़ाना अगर  तुम    "निराकार " मे रूचि रखते हो
अगर तुम्हरी  दिलचस्पी "साकार "मे है तों पीछे  मुड़ कर
सिडियो से नीचे उतर  जाओ "

©Parasram Arora निराकार  सुर  साकार

Shashi Bhushan Mishra

#स्वप्न कर साकार# #शायरी

read more
विघ्न  बाधाएँ  बहुत  रहती  हैं सबके रहगुज़र में,
किंतु मंज़िल तक पहुँच पाते जो रहते हैं सफर में,

खेल किस्मत का अजूबा समझ में आता नहीं है,
डूब जाती कश्तियाँ कई बार फँसकर ही भँवर में,

मुक़म्मल हो जायेगी एकदिन कहानी ज़िन्दगी की, 
मज़ा तो तब है अगर मिसरा हो जीवन का बहर में,

है यही दस्तूर दुनिया का न थमती है न रुकती,
मगर यूँही भागती फिरती हरेक शय इस शहर में,

जरूरत से जुड़ा नाता सिमट जाएगा किसी दिन, 
भरोसा कब तलक होगा प्यार के मीठे जहर में, 

कठिन है ताउम्र अनुशासन में बँधना राह चलना,
यदि न हो संकल्प दृढ़ फिर झूलता रहता अधर में,

स्वप्न कर साकार पर किरदार रख उम्दा हमेशा, 
कर्म का लेखा कभी मिटता नहीं गुंजन दहर में,
      ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
              चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #स्वप्न कर साकार#

maher singaniya

इंसान का शब्द...

read more
कुछ बातें ऐसी होती है जिसे
बोलने वाला शख्स तो भूल जाता है
मगर सुनने वाले इंसान के
मन में तीर की तरह चुभती रहती हैं...!!

©maher singaniya इंसान का शब्द...

Ashu

शब्द एहसास का ---

read more
उनको मेरे लावजो से मोहब्बत हुई तो क्या हुआ,
उनके पलके नम न हुई तो क्या हुआ,
ये बात और है कि मोहब्बत मोकम्मल न हुई तो क्या हुआ, शब्द एहसास का ---

DINESH FOUJDAR

शब्द का असर

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile