Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फ्रैक्चर प्लास्टर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फ्रैक्चर प्लास्टर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फ्रैक्चर प्लास्टर.

Stories related to फ्रैक्चर प्लास्टर

    LatestPopularVideo

Sunil itawadiya

🙏🏿🙏🏿म्हारा एक पड़ोसी 🙎‍♂कुकरेजा जी। भोत दन से दिख्या नी तो आज हूं उनका 🏚घरे गयो। देख्यो तो 👢पग में उनके प्लास्टर चड़्यो हुवो थो। ओ देखीके म्

read more
🙏🏿🙏🏿म्हारा एक पड़ोसी 🙎‍♂कुकरेजा जी।

🤣🤣🤣
पूरी कहानी पढ़ना कैप्शन में मजा आ जाएगा 🙏🏿🙏🏿म्हारा एक पड़ोसी 🙎‍♂कुकरेजा जी। भोत दन से दिख्या नी तो आज हूं उनका 🏚घरे गयो। देख्यो तो 👢पग में उनके प्लास्टर चड़्यो हुवो थो। ओ देखीके म्

#CTK -Funny 0r Die

भाव:- धातु (metal) वेल्डिंग कर जोड़ी जा सकती है, मांस-पेशियों को स्टीच (टाँका) दिया जा सकता है, हड्डी को प्लास्टर किया जा सकता है बस एक पत्थर #sarcasm #ctk

read more
इश्क़ का अंजाम --------------


हाँ दिल पत्थर है मेरा
तभी जो टूटा फिर जुड़ा नहीं

☘️🍀☘️ भाव:- धातु (metal) वेल्डिंग कर जोड़ी जा सकती है, मांस-पेशियों को स्टीच (टाँका) दिया जा सकता है, हड्डी को प्लास्टर किया जा सकता है बस एक पत्थर

Harsh Anand

वैज्ञानिक ने पुष्टि की है कि एक इंसान दर्द के 45 डेल (इकाइयों) तक सहन कर सकता है। एक महिला जो जन्म दे रही है वह दर्द या डेल्टोर्फिन (या अधिक

read more
 वैज्ञानिक ने पुष्टि की है कि एक इंसान दर्द के 45 डेल (इकाइयों) तक सहन कर सकता है। एक महिला जो जन्म दे रही है वह दर्द या डेल्टोर्फिन (या अधिक

Kulbhushan Arora

#earlybirdz #openforcollab #YourQuoteAndMine Collaborating with Early Bird @Early Bird जब हम लिखे हुए शब्दों को, दिल के कानों से सुनते हैं

read more
@Early Bird
जब हम लिखे हुए शब्दों को,
दिल के कानों से सुनते हैं,
सच मानो वो शब्द हमेशा ,
हमारे दिल में ज़िंदा रहते हैं,
मेरी दिल कीआंखों के सामने ....
एक प्लास्टर हीन दीवार है,
इस दीवार की हर ईंट ने....
उन सिसकियों के शब्द सुने हैं,
और बेबसी ये ...
..........सिर्फ सुन सकता हूं
कर कुछ नहीं सकता...
         वो लिखे हुए शब्द जो,
दिल के कानों ने सुने हैं,
वो अक्सर बोल पड़ते हैं... #earlybirdz 
#openforcollab  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Early Bird
@Early Bird
जब हम लिखे हुए शब्दों को,
दिल के कानों से सुनते हैं

Rohit Thapliyal (Badhai Ho Chutti Ki प्यारी मुक्की 👊😇की 🙏)

#Love #BadhaiHoChuttiKi इश्क़ का मंज़र चढ़ा ऐसे, कि इश्क़ का हसीन घटनाक्रम आगे बढ़ा ऐसे- कि पहले तो नज़रें मिली ऐसे! कि दिल से दिल की बातें होने #Music #poem #Comedy

read more
इश्क़ का मंज़र चढ़ा ऐसे  कि इश्क़ का हसीन घटनाक्रम आगे बढ़ा ऐसे-
कि पहले तो नज़रें मिली ऐसे!
कि दिल से दिल की बातें होने लगी ऐसे!
बिना खर्च किये पैसे!
फिर बीच की नजदीकियाँ बढ़ी ऐसे!
कि दोनों की चोंचें मिलने को उतावली थी ऐसे!
इस तस्वीर में मिलती हुई दिख रही हैं जैसे!
पर अचानक से
चोंच में मुक्की पड़ी खूब कस के!
और साथ में मम्मी शेरनी की तरह दहाड़ के चीखी ऐसे!
हमारे इस सपने की हो गई छुट्टी नींद टूटने से!
और डर के मारे हमारी खाट खड़ी हुई ऐसे!
फिर तो
खटिया से गिरकर चोंच का जोर से मिलन हुआ ज़मीं से ऐसे?
कि काफी दिनों तक प्लास्टर मिलन रहा चोंच से ऐसे 👉😷!
तब पड़ गई मुक्की, बज गई घँटी, हो गई छुट्टी!
धन्यवाद
🤫💎❤🔔🤛👊😷😭😠😡😁😂😇🙏
@बधाई हो छुट्टी की प्यारी मुक्की 👊😇की🙏 #Love #BadhaiHoChuttiKi 
इश्क़ का मंज़र चढ़ा ऐसे,
कि इश्क़ का हसीन घटनाक्रम आगे बढ़ा ऐसे-
कि पहले तो नज़रें मिली ऐसे!
कि दिल से दिल की बातें होने

Jai Singh

कबसे तुम्हें बुलाता है, घर आवाज़ लगाता है... ईंट गारे से बना वो घर जहां कभी सब बसते थे जीना मरना दुख सुख कभी उदास कभी हंसते थे #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more
ईंट गारे से बना वो घर
जहां कभी सब बसते थे
जीना मरना दुख सुख
कभी उदास कभी हंसते थे

अब वीरान से खड़ा है
यादों के काफिलों मे खोया
नन्हे मुन्ने बड़े हो पलायन कर गए
ये घर वहीं अभी इंतज़ार में खड़ा है
दो बूढ़े मां बाप वहीं हैं, उसका पल्ला थामे
वही छत वही अपनापन लिए वो घर
दिल मे उम्मीदें लिए डटा पड़ा है
पर टूट रहा होगा उसका भी हौसला
प्लास्टर,छत या दीवारें भी ढह रही होंगी
पर इंतज़ार का ....लंबे इंतजार का बोझ
उसे सालता होगा...
कभी तेज़ हवाओं में, गर्मी में बरसात में
वो घर उन बच्चों को पुकारता होगा
मां बाप ना होते तो कब का ढह जाता
ज़िम्मेदारियों का बोझ संभालता होगा
आत्मा चीख रही होगी, कराहती होगी
मुक्त कर दो उसे , तुम्हे पुकारती होगी
ईंट गारे का मकान, मगर दिल कितना बड़ा है
वो कौन है जिन्हे फिक्र नहीं
की उनका कौन अपना कहाँ पडा है— % & कबसे तुम्हें बुलाता है,
घर आवाज़ लगाता है...

ईंट गारे से बना वो घर
जहां कभी सब बसते थे
जीना मरना दुख सुख
कभी उदास कभी हंसते थे

Sudha Tripathi

#nanhikaliमैं सोच नहीं सकती थी मेरे आसपास एक साथ कितने लोगों की मानसिकता इतने निम्न स्तर तक गिर सकती है मैं डरी सहमी सी सारे हाथों को बार-बा #ज़िन्दगी

read more
भाग 3 कैप्शन में अवश्य पढ़ें

©Sudha Tripathi #nanhikaliमैं सोच नहीं सकती थी मेरे आसपास एक साथ कितने लोगों की मानसिकता इतने निम्न स्तर तक गिर सकती है मैं डरी सहमी सी सारे हाथों को बार-बा

Way With Words

आप आगे बढ़ो या ना बढ़ो, ज़िन्दगी है कि आगे बढ़ती रहती है। हमारे अक्षत की ज़िन्दगी भी चल रही थी। धीरे धीरे वह सदमे से उभर रहा था, दोस्तों के साथ भ

read more
एक दीवाना था।
(पार्ट 4) आप आगे बढ़ो या ना बढ़ो, ज़िन्दगी है कि आगे बढ़ती रहती है। हमारे अक्षत की ज़िन्दगी भी चल रही थी। धीरे धीरे वह सदमे से उभर रहा था, दोस्तों के साथ भ

Pankaj Singh Chawla

पर्किंग वाला प्यार 16 सुनो...! मैं तो वहाँ बेहोशी की हालत में खून से लथपथ पड़ा था, वहां 'मन' मेरा फ़ोन न मिलने पर परेशान हुए जा रही थी, उसकी #LoveStory #lovequotes #yqbaba #yqdidi #pchawla16 #Pakring_wala_pyar #पर्किंग_वाला_pyar

read more
पर्किंग वाला प्यार
भाग - 16
(Read in Caption) पर्किंग वाला प्यार 16

सुनो...!

मैं तो वहाँ बेहोशी की हालत में खून से लथपथ पड़ा था,
वहां 'मन' मेरा फ़ोन न मिलने पर परेशान हुए जा रही थी,
उसकी

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

सब संभाल लेता हूं मैं , भाई की लड़ाई हो या दोस्त के पचड़े गर्लफ्रेंड का ex हो या उसके घर के बाहर नुक्कड़ पर खड़े फुकरे सब संभाल लेते हैं हम... #Hopeless

read more
सब संभाल लेता हूं मैं ,
भाई की लड़ाई हो या दोस्त के पचड़े
गर्लफ्रेंड का ex हो
या उसके घर के बाहर नुक्कड़ पर खड़े फुकरे 
सब संभाल लेते हैं हम...

हाथों का प्लास्टर हो या छिले हुए घुटने ,
गिरे हो बाइक से या खड़े हो टीचर से पीटने
अब बहन तो विदाई पे रो लेगी
पर हम नही रोयेंगे
चार दिन की रोड ट्रिप है
पर हम व्हील पे नहीं सोयेंगे
एक छोटा सा किस्सा भी हो जाये ,
तो उसे बढ़ा चढ़ा के सुनाएंगे
पर जब दिल टूटेगा ना
तो अपने दोस्तों को भी नहीं बताएँगे
क्योंकि सब संभाल लेते हैं हम...

क्या है ना कि दारु की capacity से हमारी ,
औकात नापी जाती है
पर सबको घर छोड़ने की ज़िम्मेदारी
भी हमारे हिस्से ही आती है
किसी फिल्म की sad ending हो
या best friend का foreign जाने का farewell, soft नहीं होते हैं
अगर गुस्सा आता तो आज अभी
पर प्यार जताने वाला सब कुछ कल
क्या है ना क्योंकि माचो इतने है
पर sensitive topic पे थोड़े गड़बड़ हो जाते हैं
यार अपन लोग तो मम्मी को hug करने में भी
awkward हो जाते है...

घर की financial problem हो
या किसी की तबियत ख़राब
पापा की social standing हो
या safety security का सवाल
सब संभाल लेते हैं हम...

हम वो है जो फूटपाथ पर बाहर की तरफ चलते है ,
साया बनते है परिवार का पर धुप में खुद पलते है
कभी हमारी भी मर्दानगी का पर्दा हटा कर देखना
कभी थामना हमारा भी हाथ
कैसे हो तुम?... पूछना!
क्योंकि यार हमारी भी सख्त शक्लों के पीछे
एक मासूम सा बच्चा है जी
जिसकी ख्वाहिशें घर, गाड़ी, आसमान नहीं
अपनापन सच्चा है जी
हमे भी डर लगता है
अकेले अँधेरे कमरों में हम भी सो नहीं सकते
और सच कहूँ तो झूठे है वो लोग
जो कहते हैं की आदमी रो नहीं सकते...

बाकी हाँ इसके अलावा सब संभाल लेते हैं हम , 
भाई की लड़ाई हो या दोस्त के पचड़े
गर्लफ्रेंड का ex हो
या उसके घर के बाहर नुक्कड़ पर खड़े फुकरे
सब संभाल लेते हैं हम...

- ANKUR

©DEAR COMRADE (ANKUR~MISHRA) सब संभाल लेता हूं मैं ,
भाई की लड़ाई हो या दोस्त के पचड़े
गर्लफ्रेंड का ex हो
या उसके घर के बाहर नुक्कड़ पर खड़े फुकरे 
सब संभाल लेते हैं हम...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile