Nojoto: Largest Storytelling Platform

New love ईमेल id Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about love ईमेल id from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, love ईमेल id.

Stories related to love ईमेल id

    LatestPopularVideo

pooja medge

love id love #caged

read more
Andho se dosti karna lakh guna sahi hai
Vo hume pehchan na paye to bhi gum Nailll
Yaha to log hunellll pehchan te to hai Karib se par na jane kyu
Andhe hone ka dhong rachate hai

©Pooja Medge love id love

#caged

Vaibhav Gupta Comedy

Love id fragile.

read more
शहर में पत्थरों के शीशमहल ।
कितनी मुश्किल है मोहब्बत मौला ।।

~ वैभव गुप्ता ~ Love id fragile.

sanjay kumar kumola

Eid Mubarak  अब जो व हमें गले लगा लें कस के,
तो हमारी ईद भी मुबारक हो जाये।

©sanjay kumar kumola #Eidmubarak2021
#love #id

Aacharya Pranesh

है इश्क तो छुपाऊ कैसे 
गर है तो बताऊ कैसे 
क्या जवाब दू ऐ चाँद तुझे 
मैं कितनों से छुपाऊ तुझे 
ये चाँद कुछ तू भी  बता दें 
मैं अभी जिन्दा हूँ उन्हें वो तो  बता दें
जा तू मेरे रूह  की  खबर ले ले 
मैं बेचैन हूँ यहाँ 
उनसे बोलना मुझे मौत का दवा दें दें #Moon #Id #€id #Eed #lov #Love ##love #love❤ #Break #SAD

Sunita Shanoo

ईमेल खंगालते हुये

read more
यादों से

हमने खुद को समझाने की ये तरकीब निकाली,
थोड़ी-थोड़ी यादों से ही पूरी प्यास बुझा ली...

-पुरानी ईमेल ईमेल खंगालते हुये

Sunita Shanoo

ईमेल से 10.03.08

read more
किसी ने सच ही कहा है 
जिसे दिल चाहता है वह कहीं नहीं जा पाता
हमेशा साथ रहता है 
और मैं जानती हूं कि तुम मेरे साथ ही हो
हमेशा हमसाया बनकर
मुझे यकीन है कि
तुम मेरा यकीन रहोगे सदा 
और यह भी जानती हूं कि सिर्फ तुम जानते हो
मेरा हर कदम 
तुम हमेशा से मेरा हाथ थामे चल रहे हो 
और मैं बिना किसी सवाल के चल रही हूं
निरंतर, निर्विरोध, निर्विवाद
साथ साथ
हमेशा से यूं ही...   ईमेल से 
10.03.08

katara vijay khemabhai

मित्र को ईमेल #ज़िन्दगी

read more
प्रिय मित्र विनोद

तुम शायद सोच रहे होगे कि इस डिजिटल इंडिया में वोटसप या फोन में बात न करेक ये ईमेल वाला आयडिया कयुँ ..? उपयोग कर रहा हूँ।लेकिन एक बात है इसमें भी कि " इसमें हमें समय मिलता लिखने के लिए ओर अपनी मन की बात कहने के लिए,साथ ही साथ इसमें पत्र वाली फिलींग महसूस होती है।कि चलो मेरे एक मित्र है जो मुझे ईमेल से तो याद करता है,ईमेल से आप आराम से अपने शब्द गुन सकते हो।फिर भी तुम  मन में शायद मुझे बेवकूफ ही कहोगे।लेकिन मैं अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहता हूं ओर मेरी यही इच्छा थी कि मैं अपने मित्र को पत्र लिखु।यह बेकार की बातें छोडते है

तुम पहले से ज्यादा खिल चुके हो।अब तुम सही तरीके से विनोद नाम उजागर कर रहे हो।तुमहे यार उस गुलली वाले दिन आना था यार।वो दिन ऐसा इतिहास बनकर रह गया है मेरे लिए कयुँकि उस दिन मेंने मन से मजे किए थे। हम सब ने हिचका,लपसणी,मंदिर की यात्रा,ओर एक बाग का सफर किया था।वो दिन मेरे लिये भूलना नामुमकिन है तुम शायद उस दिन आते तो इतना मजा आता कि तुमहार बचपन वापस लोट आता।कभी कभी मित्र जिंदगी से भी गुलली मार लेनी चाहिए।कयुंकी हमारी खुशी में ही हमारा मन अच्छी तरह खिल उठता है।इसे मोके बार बार नहीं आते फिर भी कुछ शब्दों में मेंने वो " गुलली वाला दिन " यार कराया तुमहे।उस दिन कोई बिलकुल राधा जैसी लग रही थी। फोटो तक शरमाते शरमाते खींचवा रही थी।सभी विजय,विजय कर रही थी।कोई कहता मेरी यहाँ से खींचो यार कया बात कहुँ।चलो यह तो पुरानी बात है

तुम्हारा काम कैसा चल रहा है।शोधकार्य पूरा हो गया।तुमहारा काम चल रहा है इसलिए मैं जयादा परेशान न करके ईमेल के जरिये बात कर रहा हूँ।अपने अंदर के विनोद को खिलने दो...😇

तुम ने सूचन किया था मुझे फेसबुक पर माइकल जैकसन के शानदार परफोर्मेंस के एक वीडियो
जरसल यह वीडियो man of mirror song का है।यह गीत वास्तव में इतना दर्द भरा ओर आकर्षक है कि जब भी माइकल इसे गाता था कइ लडकिया बेहोश हो जाती थी ।फिर जहाँ भी माइकल का परफोर्मेंस होता वहाँ मेडिकल टीम भी तैयार रहती।अगर कोई सच में माइकल के गीत का मतलब जान ले तो नाचने के लिए खड़ा हो जाएगा।माइकल का संगीत बहुत ही लाजवाब है इसलिए माइकल जैक्सन को king of pop कहा गया है।

मेंने मिलने की बात कही थी कयुंकी शायद परीक्षा उस तरफ आती तो लेकिन मेरा सेंटर दाहोद में ही है मित्र 16 तारीख को।

मित्र से हंमेशा जल्द मुलाकात होगी ये कहेता हूँ कयुँकि मुझे लगता है शायद कि कुदरत हमें मिलाने की कड़ी बने....😇

यह मंगलवार सब के लिए भारी होता है लेकिन हमारे लिए हंमेशा के लिए यादगार बनकर रहेगा


      तुम्हारा प्रिय मित्र
    vijay.k.katara,

©katara vijay khemabhai मित्र को ईमेल

untold words

music new id love

read more

Rohit Sharma

insta id➡️ mere_quotes Love

read more
रास्ता बदल लेने से क्या भूल पाओगी मुझे ,
इतना टूट चुका हूं क्या जोड़ पाओगी मुझे ,,
हर मोड़ पर जो भी मिलेगा !
उसमे नजर आऊंगा तुझे !!

©Rohit Sharma insta id➡️ mere_quotes
#Love

Deepak Saini

insta iddeepakkapoorsaini #Love #missyou

read more
अक्सर अधूरी ख्वाहिशें और मोहब्बतें दर्द बेहिसाब देती है।
और जिसको चहा हो टूट कर
अक्सर वो लोग ही दर्द हजार देते हैं।। insta id#deepakkapoorsaini #love #missyou
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile