Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तड़पू या मैं प्यार करूं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तड़पू या मैं प्यार करूं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तड़पू या मैं प्यार करूं.

Stories related to तड़पू या मैं प्यार करूं

Parasram Arora

सज़ा या उपहार

read more
White हे ईश्वर 
अब तूही बता 
आखिर इस जिंदगी का
. ओंचित्य क्या है ?
 
मुझे कई बार लगता 
है येजिंदगी मेरे लिए
 एक सज़ा है 
 और कई बार लगता है  ये
 जीवन  तूने मुझे 
  उपहार  स्वरूप देकर
  अनुग्रहित किया है

©Parasram Arora  सज़ा या उपहार

Arun kr.

#मैं

read more
White               मैं
जब मैं 'मैं'लिखूं तो समझना
बात हम सबकी हैं
उस मैं में छिपी हैं अनगिनत किस्से
जिसे मैं समझता हूँ अपना
उस मैं की वेदना को धारण कर
स्वयं मैं अनुभूति पाता हूँ
तब जाकर किसी के किस्से-कहानियों को शब्दों में पिरो पाता हूँ
हर बार 'मैं' में मैं स्वयं नही
प्रीत हो या वेदना
मिलन हो  बिछड़न
मनुष्यता के नाते हम सब मे होती है अनुभूतियां
अनुभूतियां जो जोड़ती हैं एक -दूसरे को
जो मैं में,हम में, हमसब में हैं
कोई एक मैं में अनेको का मैं हैं
पर हर मैं स्वयं को शब्दों में नही पिरो पाता है
फिर कोई मैं खड़ा हो शोषण ,उत्पीड़न,अत्याचार, नारी उत्पीड़न, बलात्कार, गरीबी-कुपोषण, बेरोजगारी,महंगाई और अन्याय को लिख 
हम सबकी मैं लिख जाता हैं।

©Arun kr. #मैं

Sushma

या कुंदेन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता, या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना, या ब्रह्माच्युतशङ्करप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,

read more
या कुंदेन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
 या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना, 
या ब्रह्माच्युतशङ्करप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
 सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा.

©Sushma या कुंदेन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता, 
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना, 
या ब्रह्माच्युतशङ्करप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,

मनोज कुमार झा "मनु"

#eveningtea किसी दिन यदि मैं चाय के लिए मना करूं तो। तुम "ज्यादा बन गई है"यह कह कर पिला देना।।

read more
किसी दिन यदि मैं चाय के लिए मना करूं तो।
तुम "ज्यादा बन गई है"यह कह कर पिला देना।।

©मनोज कुमार झा "मनु" #eveningtea किसी दिन यदि मैं चाय के लिए मना करूं तो।
तुम "ज्यादा बन गई है"यह कह कर पिला देना।।

Dr Supreet Singh

कभी वो भी जवां थे हरे पत्ते थे 
बाग-ए-गुलिस्तां में 
हवा के संग जज़्बे रखाँ थे
ढलती उम्र बता गई
जब तक जोश था छायां पाने को लोग जमा थे
सूखे हुए जो ही झटक कर तोड़ गए 
सब साथ भी छोड़ गए सब

©Dr Supreet Singh #प्यार

Rameshkumar Mehra Mehra

# महकता रहेगा प्यार मेरा सैदब,तुम करो या ना करो,हम हमेशा तुम्हे याद आयेगे....

read more
Unsplash महकता रहेगा मेरा प्यार सैदब.....
तुम्हारे मन में...!
तुम करो या ना करो..!!
हम हमेशा तुम्हे याद आयेगे...

©Rameshkumar Mehra Mehra # महकता रहेगा प्यार मेरा सैदब,तुम करो या ना करो,हम हमेशा तुम्हे याद आयेगे....

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर तुम्हे ही मुझसे हमदर्दी नहीं, तो किसे इत्येलाह करूं। तुम्हारे सुकून की ख्वाहिश में, खुद से भी गिला करूं। तुम्हीं न समझो मेरा द

read more
तुम्हे ही मुझसे हमदर्दी नहीं,
तो किसे इत्येलाह करूं।
तुम्हारे सुकून की ख्वाहिश में,
खुद से भी गिला करूं।

तुम्हीं न समझो मेरा दर्द,
तो और किससे वफा करूं।
जो अश्क छुपा रखे हैं पलकों में,
उन्हें कैसे रिहा करूं।

जिन लफ्ज़ों में था तेरा जिक्र,
अब उनका क्या सिलसिला करूं।
तुम्हारी खामोशी है गवाही मेरी,
तो शिकायत किससे भला करूं।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
तुम्हे ही मुझसे हमदर्दी नहीं,
तो किसे इत्येलाह करूं।
तुम्हारे सुकून की ख्वाहिश में,
खुद से भी गिला करूं।

तुम्हीं न समझो मेरा द

MaMtAa

wquote of love प्यार भरी आज़ादी या आज़ादी भरा प्यार, क्या कीमती है?

read more

हिमांशु Kulshreshtha

मैं...

read more
White बातें सब की
सुन लेता हूँ
मैं ख़ामोशी से
करते जाना अपने दिल की
मेरी आदत है
काँटों से उलझाना दामन
है शौक मेरा .
दिल मे दर्द पराया
बसाना मेरी फ़ितरत है….!!!

©हिमांशु Kulshreshtha मैं...

kevat pk

मैं

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile