Nojoto: Largest Storytelling Platform

New औलादे गौसे आजम की नात शरीफ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about औलादे गौसे आजम की नात शरीफ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, औलादे गौसे आजम की नात शरीफ.

    LatestPopularVideo

M.j.Raza

नया अंदाज में नात शरीफ आजम बरेलवी की सुनहरी आवाज में। शाही जामा मस्जिद पीलीभीत शरीफ में। #न्यूज़

read more

Arbaz Khan ALONE

#khan_alone -नात शरीफ

read more

king

अल्लाह अल्लाह करता जा नात शरीफGiftOfSkills #जानकारी

read more

Vijay Bhatt

लोकतंत्र की चार औलादे..! #Navratra2021

read more

Anil kumar jatav

व औलादे

read more
जन्नत के हर लम्हे का हम दीदार करते है।
जब गोद मे लेकर माँ बाप हमे प्यार करते है।
उनके दिल को जब बहुत ठेस लगती है जनाब।
जब बो बेटे बुढापे मे उन्ही को इनकार करते है।
और बही लोग मां बाप को अक्सर क्यों सताते है।
जिनके जहाँ मे आने का बो 9 महीने इन्तजार करते है।
बो दिन भूल जाती है औलादे जबाॅ होकर हमेशा।
जिसने अपनी छाती का खून पिलाया बो उसी पर बार करते है।
जिन्होने सब कुछ लुटा दिया तुम्हारे बास्ते ऐ मेरे दोस्त।
मेरे लिये किया ही क्या है, ये कहकर उनके दिल के टुकडे हजार करते है।
अनिल।

©Anil kumar jatav व औलादे

IRPHAN I.N Entertainment

हजरत गौसे आजम का बचपन का वाकया बेहतरीन मरे हुए बच्चे को जिंदा कर देते हैं #Music

read more
गौसे आजम के बचपन के बचपन का वाकया  हजरत ए गौसे आजम अपने बगीचे में खेल रहे थे हजरत उस्मान भी खेल रहे थे उनके साथ और भी बच्चे खेल रहे थे तभी एक उसी इलाके की एक औरत औरत रोती हुई जिधर खेल रहे थे उधर  आ रही थी अभी तक उस्मान ने उस और उससे पूछा तुम क्यों रो रही हो औरत कहती है कि मेरे बच्चे का इंतकाल हो गया मैं मैंने मैंने सुन सुना की है उसे अब्दुल कादिर जिलानी मरे हुए मुर्दे को जिंदा कर देते हैं तो हमने सोचा कि मेरे बच्चे को भी जिंदा कर देंगे तभी हम उनके पास जा रही हूं हजरत ए उस्मान ने कहा उस औरत से हजरत ए अब्दुल कादिर जिलानी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देखो वह बच्चे जो खेल रहे हैं उनके साथी वह बच्चा भी खेल रहा है  जब  वह बच्चा कहेगा सब बच्चे मर जाऊं तो सभी बच्चे मर जाएंगे और जब कहते हैं सब अच्छे उठ जाओ तो सब बच्चे उठ जाते  जाकर उसी के पास अपने बच्चे को वहीं पर लिटा देना  और जब वह कहेंगे सब बच्चे मर  जाओ तो  तो तभी उनके पास बच्चों के साथ अपने बच्चों को भी लेटा देना जब वह कहेंगे सब लोग उठ जाओ तो उन बच्चों के साथ तुम्हारा बच्चा भी उठ जाएगा तभी उस औरत ने जवाब दे गौसे आजम ने कहा सब बच्चे मर जाओ तभी उस औरत ने अपने बच्चे को बच्चों के साथ लेटा दिया था अभी तब उसने थोड़ी देर बाद सभी बच्चों से कहा सब बच्चे उठ जाओ तो सब बच्चे उठ गया और जो जो उस औरत का मरा हुआ बच्चा था वह बच्चा नहीं उठाता भी हां देते गौसे आजम की नजर उस बच्चे पर पड़ी और उसके पास जाकर उसके पैरों पर ठोकर मारी और कहां अरे सभी बच्चे खेल में तू क्यों सोया हुआ है तू तो लगता है ओरिजिनल मुर्दा है तभी उस उस बच्चे के पैर में दो बार ठोकर मारी और कहां तुम भी उठ जाओ तो बच्चा भी उठ जाता है और बच्चों के साथ खेलने लगता है तब वह औरत को खुश हो जाती है यह है हजरत ए गौसे आजम की शान हजरत गौसे आजम का बचपन का वाकया बेहतरीन मरे हुए बच्चे को जिंदा कर देते हैं

m.p.

मानुस की च नात

read more
आज का सुविचार रक्ता  पेशा माणुस की च नात है खुप
मोठ असत 
अनी हे नात खुप खुप तिकत 
अनी खुप जपल ही जात मानुस की च नात

Riyashaikh

#नात शरीफ #blindtrust Mahtab Khan MM Mumtaz ABRAR Faiz Siddiqui Rashid Yusuf Zai #शायरी

read more
याद में अल्लाह की 
सब कुछ भुलाकर तो देखिये 

कितना सकून है सज्दों मैं 
जाकर तो देखिये 

मिल जायेगी शिफा बीमार  को
क़ुरान उसको सुनाकर तो देखिये

हो जाओगे हर गुनाह से साफ तुम 

मदीना ए मुनब्बर जाकर तो देखिये

होगी रिज़्क मैं बरकत वादा है अल्लाह का 

किसी  भूखे को खाना खिलाकर तो देखिये

तासीर  अपनी भी बादल देगा जहर 

उसमे जम जम मिलाकर तो देखिये

हो जाती है जुबान मीठी मेरी रिया

लबो पे नाम ए मुस्तफा लाकर तो देखिये

©Riyashaikh #नात शरीफ

#blindtrust  Mahtab Khan MM Mumtaz ABRAR  Faiz Siddiqui Rashid Yusuf Zai

Vishal Ingole

#नातं मनातुन असेल तर
     किती 
  जरी प्रयत्न केले
तरी तुटत नाही...!🤗😘 #नात

Titkare Pratiksha Sadashiv

#नात

read more
कधीतरी तोडणार्‍या सत्यापेक्षा...
जोडणार*क्षणिक खोट* केव्हा ही चांगल...
कारण एका क्षणिक खोटयामुळे जर 
*अनमोल नात* आणि *मोलाची साथ* मिळणार असेल,
तर कालांतराने ते कळणार खोट*
तुमच्या निर्माण झालेल्या अनमोल नात्यासमोर* 
 *कवडीमोल* ठरत.

                                    -प्रतिक्षा सदाशिव तिटकारे #नात
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile