Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चूप गये सारे नजारे गाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चूप गये सारे नजारे गाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चूप गये सारे नजारे गाना.

Stories related to चूप गये सारे नजारे गाना

    LatestPopularVideo

ghanshyam kumar

नजारे बदल गये

read more
Balliaink
नजरें बदल गयीं कि नजारे बदल गये
हालात बदलते ही इशारे बदल गये

बरसाती आब पाते ही दरिया मचल पड़ी
मौजों में देख कश्ती किनारे बदल गये

जिसको संवारा प्यार से गर्दिश के दिनों में
उसके भी ताल सुर लय सारे बदल गये

मामूली सी इक बात पर ज़िच जो चल पड़ी
घर के दरो दीवार ओसारे बदल गये

सोचा था अभी और तेरे साथ चलेंगे
मौसम की तरह रुख भी तुम्हारे बदल गये

वो ज़द्दोजहद में हमारे साथ हो लिये 
जो कलतलक थे वक्त के मारे बदल गये

तय था कि भूख भय बेकारी दूर करेंगे
कुरसी पकड़ते ही सभी नारे बदल गये नजारे बदल गये

Narendra Yadav

खूबसूरत इस दुनिया के सारे नजारे हो गए #शायरी

read more

Narendra Yadav

#uskajaana खूबसूरत इस दुनिया के सारे नजारे हो गए #शायरी

read more

pratibha singh thakur (प्रति..)

#poem #RadhaKrishna #गजब ये नजारे हो गये nojoto #Quotes #Life_experience

read more
गजब दुनिया है गिरधर तेरी,गजब यहाँ के नजारें हो गयें।
अपराधी के बहुत हैं माँ-बाप,बस बेगुनाह बेसाहारा हो गये।
गुनाहगार खुले आम घूमा करते,मांसूमों पर बंधन पड़ गये।
बोले झूठ अब सरचढ़ कर,सत्य को देखों,कटघडे़ मे खडे़ कर गये।
स्वंम ही हरनी पड़ती,द्रोपती को अपनी पीडा़।
दुर्योथन बहुत मिलते हैं,बस कृष्ण ओझल हो गये।
जो स्वयं पहचान छुपाया हों,गुमानाम सा हो,
वही विदित से उसकी पहचान पूछ गये।।
गजब दुनिया है गिरधर तेरी,गजब यहाँ के नजारें हो गयें। #poem #radhakrishna #गजब ये नजारे हो गये #nojoto #quotes

Rajesh Khanna

#snow चूप

read more
तुम कहती हो तुम्हारे दिल में कुछ नहीं होता
अब हम कैसे बताये
तुम्हारे बगेर ये दिल चूप नहीं होता

©Rajesh Khanna #snow चूप

Yashvi Singh

वक्त बदला तो सारे नज़ारे बदल गये जो कहते थे है तुम्हारे सारे बदल गये #विचार

read more
अब मुझे हारना अच्छा नही लगता 

क्या ऐसा नही हो सकता तुम मुझे जीत लो वक्त बदला तो सारे नज़ारे बदल गये 
जो कहते थे है तुम्हारे सारे बदल गये

ganesh suryavanshi

चूप चूपके #IntimateLove

read more
मन की गली से चूप चूप के मिलती हो..
कोई देख न ले फिर खूद को छूपा लेती हो..

©ganesh mali चूप चूपके

#IntimateLove

Atish Shejwal

#चूप ही सही #कविता

read more

Ayush kumar gautam

दोस्त तो सारे दगा दे गये

read more
अब तो किताबों का ही सहारा बचा है
दोस्त तो सारे दगा दे गये
अरसे बीत गये कॉल करने की जहमत तक न उठायी
बहन की शादी तय हुई तो थमाकर दावतनामा मैरिज लाॅन का पता दे गये

शायर आयुष कुमार गौतम दोस्त तो सारे दगा दे गये

Ganesh Kumar Verma

कुदरत के मंजर को आंखों में बसाओ 
मुकद्दस जहां में नजारे बहुत।
दोस्तों की यहां कोई गिनती नहीं है।
यहाँ चाहने वाले हमारे बहुत हैं।
हम गुमनाम थे और गुमनाम हीं रहेंगे,
हर ओर चर्चे तुम्हारे बहुत हैं।

©Ganesh Kumar Verma #नजारे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile