Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लाले चिल्लाते Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लाले चिल्लाते from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लाले चिल्लाते.

    LatestPopularVideo

Ravendra

लाले लाले होठवा से चुवेला ललाईया रे कि रस चुवेला #लव

read more

Shubham Lal Yadav Keshari

होठ लाले लाल है #nojotovideo

read more

Poonam Aggarwal'मीता'

#ऐसे कब चिल्लाते हैं

read more
जब नहाते वक्त
पानी चला जायेऔर
साबुन लगा हो-





तो जोर से चिल्लाते हैं😆😂 #ऐसे कब चिल्लाते हैं

Nojoto Comedy

आप कब चिल्लाते हो? Comedy #FunnyHindiQuoteStatic #Nojotocomedy

read more
 आप कब चिल्लाते हो?
#NojotoComedy #FunnyHindiQuoteStatic

Aakash Pandey

#BeatMusic हम आज आग चिल्लाते रहे

read more

Anuj Ray

#उम्मीद की किरण के' लाले पड़े हुए हैं" #कविता

read more
उम्मीद की किरण के, लाले पड़े हुए हैं"

पले हैं बस्तियों की गर्दिशो में,
अंधेरों में बड़े हुए हैं।
रहने  का  ठिकाना  नहीं  है,
आसमां तले पड़े हुए हैं।

जलाके राख न कर दे दिल के 
अरमां, ज़माने की कोई चिंगारी।
मुफ्त में मिट जाए ना नामोनिशान
 अपना, इसी फिकर में कुछ डरे हुए हैं।

कहां से लाएं मुकद्दर की रोशनी,
उम्मीद की किरण के, लाले पड़े हुए हैं।
अट्टालिकाएं  देखते फिरते हैं शहर में हर 
दिन, जहां नजर पड़ी, ताले पड़े हुए हैं।

©Anuj Ray #उम्मीद की किरण के' लाले पड़े हुए हैं"

#CTK -Funny 0r Die

#ctk आप किस बात पर चिल्लाते हैं😂😂

read more
जब सुबह-सुबह आँख खोलते हीं NOJOTian
यह देखे की उसकी किसी पोस्ट पर
1500 View होकर भी Like सिर्फ 2 हैं तो
इंसान चिढ़ेगा नहीं !?! #CTK आप किस बात पर चिल्लाते हैं😂😂

Îndiãn Rãvi

ऊंची आवाज में वह चिल्लाते हैं Harshul Pandey Kusumlata Phurba Tamang Fayza iqbal says Internet Jockey #शायरी

read more

Unfinished journey of life

हम #चिल्लाते क्यों हैं #गुस्से में? #Buddhaji #Yaara #Love #nojothindi #nojonews #nojoquotes Ajay Nafria Dîvyā Tìwãrî❤️

read more
| हम चिल्लाते क्यों हैं गुस्से में? |
एक बार एक संत अपने शिष्यों के साथ बैठे थे। अचानक उन्होंने  सभी शिष्यों से एक सवाल पूछा; 
“बताओ जब दो लोग एक दूसरे पर गुस्सा करते हैं तो जोर-जोर से चिल्लाते क्यों हैं?”
शिष्यों ने कुछ देर सोचा और एक ने उत्तर दिया : “हमअपनी शांति खो चुके होते हैं इसलिए चिल्लाने लगते हैं।”
संत ने मुस्कुराते हुए कहा : 
दोनों लोग एक दूसरे के काफी करीब होते हैं तो फिर धीरे-धीरे भी तो बात कर सकते हैं। आखिर वह चिल्लाते क्यों हैं?” कुछ और शिष्यों ने भी जवाब दिया लेकिन संत संतुष्ट नहीं हुए 
और उन्होंने खुद उत्तर देना शुरू किया।
वह बोले : “जब दो लोग एक दूसरे से नाराज होते हैं तो उनके दिलों में दूरियां बहुत बढ़ जाती हैं। जब दूरियां बढ़ जाएं तो आवाज को पहुंचाने के लिए उसका तेज होना जरूरी है। दूरियां जितनी ज्यादा होंगी उतनी तेज चिल्लाना पड़ेगा। दिलों की यह दूरियां ही दो गुस्साए लोगों को चिल्लाने पर मजबूर कर देती हैं।
जब दो लोगों में प्रेम होता है तो वह एक दूसरे से बड़े आराम से और धीरे-धीरे बात करते हैं।
 प्रेम दिलों को करीब लाता है और करीब तक आवाज पहुंचाने के लिए चिल्लाने की जरूरत नहीं।
जब दो लोगों में प्रेम और भी प्रगाढ़ हो जाता है 
तो वह खुसफुसा कर भी एक दूसरे तक अपनी बात पहुंचा लेते हैं। इसके बाद प्रेम की एक अवस्था यह भी आती है कि खुसफुसाने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
एक दूसरे की आंख में देख कर ही समझ आ जाता है कि क्या कहा जा रहा है।
शिष्यों की तरफ देखते हुए संत बोले : “अब जब भी कभी बहस करें तो दिलों की दूरियों को न बढ़ने दें। शांत चित्त और धीमी आवाज में बात करें। 
ध्यान रखें कि कहीं दूरियां इतनी न बढ़े जाएं कि वापस आना ही मुमकिन न हो।” हम #चिल्लाते क्यों हैं #गुस्से में? #Buddhaji #yaara #Love  #nojothindi 
#nojonews #nojoquotes  Ajay Nafria Dîvyā Tìwãrî❤️

kavi manish mann

कैसी विपदा आन पड़ी है राम जी। सबके लाले जान पड़ी है राम जी।😭😭 #मौर्यवंशी_मनीष_मन #yqbaba #kunvarsaab #मृत्यु #करोना

read more
डॉ. कुंवर बेचैन नहीं रहे।

पूज्य गुरुदेव को विनम्र श्रद्धांजलि 😭😭 कैसी विपदा आन पड़ी है राम जी।
सबके लाले जान पड़ी है राम जी।😭😭

#मौर्यवंशी_मनीष_मन #yqbaba #kunvarsaab 
#मृत्यु #करोना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile