Find the Latest Status about ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले किसने गाया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले किसने गाया.
tripathi
क्या ऐसा हो सकता है मेरे मन की पीड़ा समझ पाओ तुम बिना कहे एक गले लगा लो ©tripathi क्या ऐसा हो सकता है मेरे मन की पीड़ा समझ पाओ तुम बिना कहे एक गले लगा लो
क्या ऐसा हो सकता है मेरे मन की पीड़ा समझ पाओ तुम बिना कहे एक गले लगा लो
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी तकाजा उम्रों का है दिलो में गहराई लाइये आकर्षक दो दिनों का है बाजार प्यार का ना गर्माइये फूल गुलदस्ते प्रपोज खूब करो मगर अश्लीलता फैलाकर दोष चरित्र को मत लगाइये प्रेम समर्पण माँगता है जीवन साथी चुनकर फूल खिलाइये बहकावे के सब यार है यहाँ अपनाने का होश तो जगाइये प्यार को दिखावे के लिये नही निभाने के लिये गले लगाइये प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #lung_cancer निभाने के लिये गले लगाइये
#lung_cancer निभाने के लिये गले लगाइये
read moreMahesh Patel
सहेली...... उसकी एक आदत खूब थी.. मैं जब भी उससे मिलता था.. मुझे गले लगा लेती थी.. ऐसा भी क्या था मुझ में. मैं जब भी दूर रहता था.. आंखों में आंसू भर लेती थी... उसकी एक आदत खूब थी.. ना चाहते हुए भी वह मुझे मिल लेती थी.. लाला... ©Mahesh Patel सहेली... गले लगा लेती.. लाला...
सहेली... गले लगा लेती.. लाला...
read moreरिपुदमन झा 'पिनाकी'
ज़िंदगी फिर से उलझने लगी है बात सारी फिर बिगड़ने लगी है हलचलों का दौर थमता ही नहीं वक्त की रफ्तार फिर थमने लगी है अपने अब अपने से लगते ही नहीं। दिल में सबके दूरियां पलने लगी है। बात अच्छी ही नहीं लगती कोई बातें सबकी सबको ही चुभने लगी है। अपनी है दुनिया, है अपनी ज़िंदगी रिश्तों की कीमत बदलने लगी है। अपना होकर भी नहीं अपना कोई बस जरूरत के लिए ढलने लगी है। खो गए रिश्ते मिटा सब अपनापन रिश्ते ख़ुदग़र्ज़ियों पर चलने लगी है। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©रिपुदमन झा 'पिनाकी' #ज़िन्दगी
seema patidar
White तुम्हारे चेहरे की रौनक कुछ गुम सी गई है बता पाओगी किसने चुराई है खुद को दूसरों सा बनाने की चाहत ने या खुद को अधूरा सा मानने की आदत ने कुछ टूटे सपनो ने,या रूठे किन्ही अपनो ने बार बार असफल हुई कहानियों ने या जिद में की हुई नादानियों ने किसी की तुमसे लगी उम्मीदों ने या बीते गुजरे संघर्षों ने आने वाले कल की चिंता ने या हर रोज मिलने वाली निरसता ने तुम्हारे चेहरे की रौनक कुछ गुम सी गई है बता पाओगी.......... ©seema patidar बता पाओगी किसने चुराई है
बता पाओगी किसने चुराई है
read moreMahesh Vaghela
White कुछ लोग ऐसे हे की अपने अपनोको कुछ सम्पती या कोई अन्य कारण से दबाते हे या लूट चलाते या जखम देते पर इनको ये नै पता हे की सामने वाले ईश्वर का एक रूप या कुदरत का फरिस्ता हे, माँ,बाप,भाई या कोई अन्य गरीब क्यों ना हो रूप मे, जब कुदरत रूठेंगी तो जिंदगी बदल कर बदलाकार रखेदेगी ©Mahesh Vaghela # सभ्यता ऐ
# सभ्यता ऐ
read moreF M POETRY
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ऐ समंदर तू मेरे दिल में लगी आग बुझा दे.. अगर आग न बुझे तो तू मुझे ही मिटा दे.. यूसुफ़ आर खान.. ©F M POETRY #ऐ समंदर...
#ऐ समंदर...
read moreNitin Pathak
Unsplash चाहत की दुनिया में जीने का मजा है होठों पे मुस्कान और आंखों में चमक है ©Nitin Pathak #lovelife #ज़िन्दगी #की #शायरी