Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उभरते विश्व व्यवस्था पीडीएफ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उभरते विश्व व्यवस्था पीडीएफ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उभरते विश्व व्यवस्था पीडीएफ.

    LatestPopularVideo

Ek villain

#छिन्न भिन्न होती विश्व व्यवस्था #KashmiriFiles #Society

read more
यह समय द्वितीय विश्व युद्ध और शीत युद्ध की समाप्ति के बाद अस्तित्व में आया अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में अनुशासन की ओर जाने वाले पश्चिमी द्वारा उसे रोकने के प्रयासों का काल है रूस यूक्रेन युद्ध के परिसर में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गुड बंदियों में समीक्षा करने की समीक्षा से पता चलता है कि किस प्रकार विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के घटक देश और गठबंधन से अलग नीति अपना रहे हैं अमेरिका के करीब जाने वाले इसराइल के रूट के विरोध किस तरह से टिप्पणी पर ऐड किया इसराइल प्रधानमंत्री ने युद्ध के पीछे रूस की यात्रा कर राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की और मध्यस्थ का प्रयास किया बॉक्स देशों में से ब्राजील को छोड़कर भारत चीन और दक्षिण अफ्रीका ने संयुक्त राष्ट्र आम सभा के रोड के विरोधी पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रस्ताव के समर्थन में मतदान न करने अनुपस्थित रहना चुनाव में हिंद महासागर में चीन की बढ़ती दादागिरी में लगाम लगाने के लिए अस्तित्व में आए और कोविड-19 के विरोधी नहीं गए उन्होंने देश में प्रतिबंध को लेकर विवाद बना हुआ है

©Ek villain #छिन्न भिन्न होती विश्व व्यवस्था

#KashmiriFiles

Ek villain

#विश्व व्यवस्था बदलने वाला यूक्रेन संकट #Nofear #Society

read more
कोविड-19 में विश्व भर में लाखों लोगों की मौत और उसकी आर्थिक और पाठक के बाद से ही यह स्पष्ट हो गया कि द्वितीय विश्व युद्ध और उसके बाद शीत युद्ध के जटिल घटनाक्रम के जरिए अस्तित्व में और वैश्विक व्यवस्था अंदर कर आने लगी है जिसमें अमेरिका वैश्विक सुरक्षा का गारंटर हुआ करता था जब कोविड-19 के रूप में फैला तब अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप सत्ता में थे उनका बार-बार यह कहना कि वैश्विक सुरक्षा और चीन के लिए जाहिरी चरमपंथी सबसे बड़ा खतरा है जब चीन की ओर से कोरोनावायरस को लेकर विश्व में जानकारी छापने के चलते महामारी फैली तो ट्रंप हाथ धोकर चीन की जवाबदेही तय करने के लिए उसके पीछे पड़े परंतु इस बीच में अमेरिकी चुनाव में उन्होंने जो भी वार्डन के नेतृत्व में वामपंथी उदारवादी शक्तियों के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा वार्डन ने सत्ता में आते ही सारी अमेरिकी शक्ति चुनाव से हटाकर उसके और लगा दी तोते विश्व युद्ध में भी पिछली जमीनी कि यूरोपीय देशों को फिर से जीवित करने में लगा गए और उसके नेतृत्व वाली वार्ता संधि के देशों के संयुक्त सैन्य शक्ति से मध्य यूरोप के बीच अस्तित्व में आया कि सदी के आखिरी दशक में सोवियत संघ के विघटन के बाद से हो गया अब उसके विस्तार की आवश्यकता नहीं बची थी इसके बावजूद अमेरिका नाटो का विस्तार यूरोप में उसकी ओर करता है ही गया 1998 के बाद पूर्वी यूरोप के देशों का सदस्य बन गया जबकि घायलों को अमेरिका की ओर से मुख्य अवसर मिला था कि

©Ek villain #विश्व व्यवस्था बदलने वाला यूक्रेन संकट

#Nofear

Ek villain

#विश्व व्यवस्था में अमेरिका की भूमिका #roseday #Society

read more
विश्व का पुलिस मैन बनने वाला अमेरिका इन दिनों जमीनी योद्धा कम और वाघबिल लंबी चौड़ी बातें करने वाला ज्यादा सिद्ध हो रहा है यूक्रेन मामले को लेकर यह बात और पुष्टि हो रही है कि यदि भी पूरे इतिहास भी यही कहता है कि इन दिनों रूस ने यूक्रेन की घेराबंदी कर ली है उसके सवा लाख के करीब सैनिकों के दिन की सीमा पर यह गीत मौजूद है ताजी खबरों के अनुसार उसके द्वारा महार रक्त बैंक से दूर किया जा रहा है ताकि युद्ध के नौ बताएं और संभावित घायलों को भेज दिया जा सके इधर लगाया था कि अमेरिका अपने सहयोगी नाटो देशों की मदद में रूस का सैन्य प्रतिरोधी करेगा किंतु वह सभी वाहनों की बारी से सिद्ध हो रहा है जब रूस यूक्रेन के बीच युद्ध के बादल हो रहे हैं तब खबर आ रही है कि अमेरिका ब्रिटेन जर्मनी फ्रांस आदि युद्ध में नहीं खो देंगे और तकनीकी सहायता करेंगे अब ऐसे में कभी रूस का ही टुकड़ा रहे यूक्रेन अपने बलबूते विश्व की भारी-भरकम से कैसे मुकाबला करेगा यह देखने लायक होगा अमेरिका ने कभी वेदना में भी दिया था लेकिन कुछ ही दिनों में उसे अपनी जमीन स्थिति का अंदाजा हो गया वह वापस आ गया उत्तर और कोरिया दक्षिण कोरिया में अमेरिकी दक्षिण कोरिया का समर्थक है जो शक्तिशाली उत्तर कोरिया से डरता ही रहता है

©Ek villain #विश्व व्यवस्था में अमेरिका की भूमिका

#roseday

Ek villain

#touch #उभरते विश्व में चीन का आक्रमण #Society

read more
उन्होंने ताइवान से लेकर 1 तरह से दुनिया को धमकाने का ही काम किया है इस अधिवेशन में उन्होंने केवल तीसरी बार सत्ता की कामना ही नहीं सौंपी जाएगी बल्कि और अधिक शक्ति प्रदान की जाएगी क्योंकि यह शक्तियां अश्मित होगी और वह पहले से ही राष्ट्रपति के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एवं सेना प्रमुख है इसलिए यह सहज ही समझा जा सकता है कि वह और अधिक निरंकुशता नशा होने जा रहा है इसके लिए का अर्थ है कि यह भी है कि भारत समेत अन्य पड़ोसी देश के साथ विश्व व्यवस्था के लिए भी चुनौती बनने जा रहा है यह ठीक है कि भारत को चीन की ओर से पेश की जा रही चुनौती चुनौतियों का भान है और इसकी पुष्टि विदेश मंत्री जयशंकर के साथ कथन से हुई है नया युग केवल चीन का ही नहीं लेकिन उसकी दादागिरी का सामना करने के लिए भारत को और अधिक सहज होना होगा वह ना तो चीन वर भरोसा कर सकता है और ना ही उस मित्र देश के रूप में देख सकता है चीनी पाकिस्तानी को जिस तरह भारत के विरुद्ध एक मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहा है भाई किसी से छिपा नहीं है वास्तव में इसी कारण चीन उसके आतंकियों को प्रतिदिन करने से होने से बचा रहा है

©Ek villain #touch #उभरते विश्व में चीन का आक्रमण

Ek villain

#नई विश्व व्यवस्था का संकेत है यूक्रेन संकट #MusicLove #Society

read more
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ने एक नवीन विश्व व्यवस्था का स्पष्ट संकेत दिया है वैश्विक महाशक्ति यों के टकराव की आशंका के साथ विश्व के अगुवाई करने वाले नए समूह के गठन की संभावनाओं को भी नकारा नहीं जा सकता इतिहास खुद को दोहराता है और यह बात साबित होती भी दिख रही है द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जिस प्रकार विश्व 2 दिनों में बैठा था आज एक बार फिर वैसे ही परिवेश तैयार हो चुका है करो ना के पूर्व के बाद में वैश्विक स्थिरता और शांति की स्थितियों के बीच जिस प्रकार विश्व के विभिन्न देशों का तरीका हमारे संघर्ष से जूझ रहे हैं वह स्पष्ट रूप से विश्व को नई दिशा की ओर धकेलने वाले आए हुए रूस और यूक्रेन जारी युद्ध की स्थिति हो इंसान का मुद्दा हो सीरिया का मुद्दा हो इरानी का विवाद पश्चिम एशिया में दूसरी तरफ चीन की नीति के कारण दक्षिण चीन सागर क्षेत्र सहित विभिन्न देशों में कई तरह के रूप में विवाद बनते जा रहे हैं नाजुक और बेहद संतुलित सामरिक संबंधों के विश्वास व्यवस्था निरंतर परिवर्तनशील कारी रहती है विश्व स्वास्थ्य की निर्वाचन संरचना भी इस सिद्धांत पर निर्भर है वर्तमान में वैश्विक स्तर पर जिस प्रकार के परिवर्तन हो रहे हैं उससे विश्व व्यवस्था के नए आयाम खड़े किए गए हैं इसमें विभिन्न देशों के आंतरिक संबंध ही नहीं बल्कि द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंध भी लगातार बदल रहे हैं

©Ek villain #नई विश्व व्यवस्था का संकेत है यूक्रेन संकट

#MusicLove

सतीश तिवारी 'सरस'

Author Harsh Ranjan

व्यवस्था

read more
दुनिया के कानूनों ने
मुझे ये सिखाया है कि 
घोड़ा और गधा एक है,
व्यवस्था की नजर में!
या कहें कि घोड़ापन अथवा है।
दुनिया का गधों के लिए यही जज्बा है।
सर्वत्र संसार में अकाल व्याप्त है!
भूख और भूख का डर 
जल और वायु से भी पर्याप्त है।
कमाने वालों को कम खाने के गुण
बताए जा रहे हैं और लोग
उनकी रसोई के आटे-दाल से
भंडारे करवाये जा रहे हैं।
किसी ने मेरे कानों में धीमे से कहा है,
एक किसान दो फसल काटकर भी
आयु में उतना कमाता है कि
उसके तीन पुश्त एक भी रात
भूखे न गुजारें! 
पर ये गांव वालों को कैसे समझाएं
कि बेरोजगारी के दिन-रात
बिस्तर पर न गुजारें!
अगर धरती पर पड़ा होना ही अस्तित्व है
तो ये व्यवस्था मानव से ज्यादा
मवेशियों के निमित्त है। व्यवस्था

Author Harsh Ranjan

व्यवस्था

read more
दुनिया के कानूनों ने
मुझे ये सिखाया है कि 
घोड़ा और गधा एक है,
व्यवस्था की नजर में!
या कहें कि घोड़ापन अथवा है।
दुनिया का गधों के लिए यही जज्बा है।
सर्वत्र संसार में अकाल व्याप्त है!
भूख और भूख का डर 
जल और वायु से भी पर्याप्त है।
कमाने वालों को कम खाने के गुण
बताए जा रहे हैं और लोग
उनकी रसोई के आटे-दाल से
भंडारे करवाये जा रहे हैं।
किसी ने मेरे कानों में धीमे से कहा है,
एक किसान दो फसल काटकर भी
आयु में उतना कमाता है कि
उसके तीन पुश्त एक भी रात
भूखे न गुजारें! 
पर ये गांव वालों को कैसे समझाएं
कि बेरोजगारी के दिन-रात
बिस्तर पर न गुजारें!
अगर धरती पर पड़ा होना ही अस्तित्व है
तो ये व्यवस्था मानव से ज्यादा
मवेशियों के निमित्त है। व्यवस्था

somnath gawade

प्रचलित व्यवस्थेविषयी
'व्यवस्थित' बोलले नाहीतर
 'व्यवस्था' आपल्याला
व्यवस्थित जागी पोहचविते.
      🤣😂 #व्यवस्था

Mahesh Kumar

कानून व्यवस्था #विचार

read more
जब तक देश के गद्दारों को कानून का डर नहीं होगा । 
तब तक देश की समस्याओं का कोई भी हल नहीं होगा ।  कानून व्यवस्था
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile