Nojoto: Largest Storytelling Platform

New hindi poetry publishers in india Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about hindi poetry publishers in india from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, hindi poetry publishers in india.

    LatestPopularVideo

Ashish Gupta

माँ की जमीं, तो पापा का आसमान है।
बहन छोटी हो या बड़ी,माँ के समान है।
माँ का मान तो पिता का अभिमान है।
घर की शान है तो भाईयों की जान है।
बहन नहीं तो लगे ये घर भी बेजान है।
बहन से ही बना चेहरों पे ये मुस्कान है।
                                 
      
                    ~Ashi's Rachna💙

©Ashish Gupta #Hindi #hindi_poem #Poet #Poetry #in #sister #India #Love

धीRज

वों जीत कर खुश हुए, हमें हराकर।

हम हारकर भी खुश थे, उनको जीता कर।

                                              धीRज




I.G @_mere_alfaazzz #SAD #Love #Hindi #Poetry #in 
#India  #Nojoto #Instagram

Ankeet Aanand

...

©Ankeet Aanand #Hindi #Poetry #India

sidharth

उनसे दूर राहे तकता रह गया मै..
उनके एक दीदार के लिए
पर वो इतने खुदगर्ज निकले 
के अपना चेहरा ढक कर 
घर से चुप चाप निकल गये !

©sidharth #in #India #nojoto #Hindi #India 

#PoetInYou

sidharth

#in #India #Hindi

read more
ना मैं तुझे रुलाना चाहता हूँ 
ओर न मै तुझे खोना चाहता हूँ
बस जब भी मेरी मौत आये
तो मै तेरी गोद मे हमेशा के
लिए सोना चाहता हूँ.....

©sidharth #in #India #Nojoto #Hindi

शिवम् द्विवेदी ( शिवम अधूरा )

रोयी नहीं है आंख हमारी, खून से सीना लथपथ है 
पापा का था एक ही नारा, उन्हें देश से चाहत है 

सिसक रहे हैं अम्मा बाबा, सहमा सहमा मंजर है 
एक तिरंगा बिछा हुआ है, एक तिरंगा सर पर है

पूँछ रहे सब दुनियावाले, कोई जरूरत तुमको है 
फूट फूट कर चाहूँ रोना, वचन याद पर मुझको है
 
बिलख बिलख कर माँ भी रोती,  इतना खोने का गम है 
कहने को तो सब अपने हैं, दिल में बस खालीपन है 

मै सलाम करती हूँ पापा,  मेरा सबर् यहीं तक है 
हाथ आपका सिर पर था जो, उसी हाथ से राहत है 

चांद बने बिटिया के पापा, सबकी रब से मन्नत है "और"
"शिवम्" कहे क्या, उनके आगे, बौनी लगती जन्नत है

#शहीद_पिता की #बहादुर_बिटिया
#शिवम्_द्विवेदी 
#कानपुर #NojotoQuote #army
#hindi
#india
#poetry

Dr Rahul chaudhary

शाम ढलते परिंदे घर को लौट जाते है
बेरोजगार आदमी सड़क पर अपना मका बनाते है
उधारी से हर जिस्म डूबा पड़ा है
बच्चों के खातिर कपड़ों की चिंता बढ़ा है
नहीं ले गए कपड़े तो मुस्कान फीकी पड़ जाएगी
बच्चों की वो जिद  बाप पर कम हो जाएगी
सब सोचकर तन और कर्ज में डूब जाता है
दिन रात कमाते कमाते पूरा साल बीत जाता है
तन पर सही से कपड़ा रखना भूल जाते हैं
दिवाली पर कब मिठाई लेंगे सपने रह जाते हैं
बरसात में अक्सर घर की छत टूट जाते हैं
दूसरों का घर बनाने वाले अपना ही भूल जाते हैं ।।

डॉ राहुल चौधरी

©Dr Rahul chaudhary #in #hi #Poetry #poem #Nojoto #Hindi #Ka #kavita #Instagram #India

Dr Rahul chaudhary

शाम ढलते परिंदे घर को लौट जाते है
बेरोजगार आदमी सड़क पर अपना मका बनाते है
उधारी से हर जिस्म डूबा पड़ा है
बच्चों के खातिर कपड़ों की चिंता बढ़ा है
नहीं ले गए कपड़े तो मुस्कान फीकी पड़ जाएगी
बच्चों की वो जिद  बाप पर कम हो जाएगी
सब सोचकर तन और कर्ज में डूब जाता है
दिन रात कमाते कमाते पूरा साल बीत जाता है
तन पर सही से कपड़ा रखना भूल जाते हैं
दिवाली पर कब मिठाई लेंगे सपने रह जाते हैं
बरसात में अक्सर घर की छत टूट जाते हैं
दूसरों का घर बनाने वाले अपना ही भूल जाते हैं ।।

डॉ राहुल चौधरी

©Dr Rahul chaudhary
  #in #hi #Poetry #poem #Nojoto #Hindi #Ka #kavita #Instagram #India

sidharth

तपती धूप के बाद शीतल भरी छाव भी आयेगी!
गम की रात के बाद सुख की सुबह भी आयेगी!
तू......रुकना मत!
 तू......थकना मत!
क्योकि एक न एक दिन तेरी मेहनत जरूर रंग लायेगी.....

©sidharth #in #India #Nojoto #Hindi 

#Success

sidharth

मेरी पहचान  मेरी पहचान ही,
मेरी भाषा, मेरी शिक्षा है

©sidharth #in #India #Nojoto #Hindi 

#PoetInYou
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile