Nojoto: Largest Storytelling Platform

New त्योहारों का मौसम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about त्योहारों का मौसम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, त्योहारों का मौसम.

    PopularLatestVideo

Nasamjh ladka

आया है त्योहारों का मौसम follow for more Press bell icon Love,comment and share Thank you Love you all 🙂🤗🤗

read more
आया है त्योहारों का मौसम
सज चुका है हर आँगन
इस दिवाली खुशियों से 
भर जाये आपका दामन आया है त्योहारों का मौसम
follow for more
Press bell icon
Love,comment and share
Thank you Love you all
🙂🤗🤗

Ek villain

#त्योहारों का प्रगतिशील पक्ष #lonely #Society

read more
वह हार मौसमी हमारे सामाजिक सांस्कृतिक रंगों के इस सकारात्मक पहलू को समझने का सबसे मुफीद अवसर होता है इस दौरान आने वाले उत्साह की संख्या केवल मन जीवन को उत्साहित नहीं देती बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी उनका बहुत वह तो है यूनेस्को का एक आकलन बताता है कि विश्व के सकल घरेलू उत्पाद में 4% हिस्सा सांस्कृतिक एवं रचनात्मक उद्योग से आता है ऐसे सभी उद्योग के लिए त्योहारी मौसम अधिकतम लाभ अर्जित करने का समय होता है हमारी विरासत को संजोए रखने में भी इस पर्व का योगदान होता है भारत के क्षेत्र में बीते साल ब्रिटिश काउंसिल इन इंडिया ने दुर्गा पूजा के रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बताया था यही आंकड़ा बंगाल के सकल घरेलू उत्पाद में 58% की भागीदारी रखता है दुर्गा पूजा की आर्थिक भागीदारी बंगाल में आर्थिक सशक्तिकरण सामुदायिक और क्षेत्रों में बनाए रखने के मोर्चे पर बेहद महत्वपूर्ण है

©Ek villain #त्योहारों का प्रगतिशील पक्ष

#lonely

Rahul Apne

#यादों का मौसमबारिश का मौसम

read more
यादों का मौसम हमेशा हरा-भरा रहता है
इसे किसी बारिश के बूंदों की जरूरत नहीं
एक नजर भरा लम्हा ही काफी है याद आने के लिए!
 #यादों का मौसम#बारिश का मौसम

Diwan G

बारिशों का मौसम। #कहर #मौसम

read more
Mumbai Rains बारिशों के मौसम में,
जब भी नजर आती हो।
भीगी जुल्फों से तुम ,
मुझपे कहर ढाती हो।


Diwan G बारिशों का मौसम।
#कहर #मौसम

Abhishek Singh

#बिन मौसम बरसात का मौसम

read more
तेरे बिना सूना सा लगता है 

तेरे बिना कुछ अधूरा सा लगता है 

अब ये दो पहियों की ज़िन्दगी, नहीं काटी जाती अकेले

क्युकी  

इस हसीं भरे मौसम मे, मै तोह हूँ 

पर तेरे ना होने से 

ये मौसम 

बिन मौसम बरसात सा लगता है 

अब तेरा सहारा चाहिए ज़िन्दगी जीने के लिए 
अब तेरे इशारा चाहिए ज़िन्दगी की राह पे चलने के लिए 
जो हुआ उसे एक भूल समझ के माफ़ कर देना 
और मेरा एक इंसाफ कर देना 
और मिलती रहना पहले जैसी 
मिलके खिलतीं रहना पहले जैसी #बिन मौसम बरसात का मौसम

mayank sarkar

मौसम ऐ बारिश.... #बारिश का मौसम, #Gif

read more
बारिश का मौसम, साथ तु और तेरी बातें,
थोड़े भिंगे हम, कुछ सहमी तेरी सांसे,
कुछ उलझे से दोनों बूंदो की ईकरार समझने को;
तकरार  में भी प्यार समझने को!

कुछ जि़म्मेदारी बहारों की,
थोड़ी हिस्सेदारी फिज़ाओं की,
सच है ये , तुझे मुझसे मिलाने की सारी इनायत कायनात की!

बारिश का मौसम, साथ तु और संग कुछ ख्वाहिशें,
थोड़े दबे मेरे दिल में, 
कुछ कै़द तेरे रूह में,
ख्वाहिश, साथ तेरे  सात रंगों की काया देखने की,
अग्नि- जल के प्रेम प्रकाश की छाया देखने की!
तेरे हाथों में हाथ लिऐ तुझमें ही फ़ना होने की!

बारिश का मौसम, साथ तु और तेरे वादे!
❤️❤️❤️

 #gif मौसम ऐ बारिश....
#बारिश का मौसम,

AK_ASHRITI

बारिश का मौसम #मौसम #तेरीयाद #यादे

read more
बारिश का मौसम पसन्द करता हु,
खुद से खुद में कही लड़ता हु,
डरता हूँ तेरी जुदाई से,
तुझे ढूंढने के बहाने खुद में ही तुझे खोजता हु.!!!

to be Continued... बारिश का मौसम 

#मौसम

#तेरीयाद

#यादे

Surrender Singh Insa

ठंडा ठंडा मौसम बरसात का मौसम #लव

read more
mute video

DR. SANJU TRIPATHI

 त्यौहारों के मौसम में


त्योहारों का देश है अपना भारत यहां हर दम त्योहारों की बहारें रहती है।
त्योहारों के मौसम में चारों ही ओर खुशहाली ही खुशहाली छाई रहती है।

सावन के मौसम में शिवजी संग बारिश की फुहार लिए धरती पर आते हैं।
रुद्राभिषेक होते हैं घर-घर में और चारों ओर शिवालय सजाकर पूजे जाते हैं।

कहीं ईद मिलन की बेला आती है कहीं हरियाली तीज के गीत गाए जाते हैं।
कहीं से सेवईयों की खुशबू आती है तो कहीं हाथों में मेहंदी रचाई जाती है।

ईद, होली भाईचारे की मिसाल बनती है तो कहीं दही हांडी फोड़ी जाती है।
जन्माष्टमी, रामनवमी, नवरात्रि, क्रिसमस यहां जोर शोर से मनाए जाते हैं।

दशहरे में रावण दहन, दीवाली में लक्ष्मी पूजन करके घी के दिए जलाते हैं।
कभी चांद को ईद का,कभी तीज का,कभी करवा चौथ का बताया जाता है।

गुरु पूर्णिमा, गणेश चतुर्थी, रक्षा बंधन सबके ही  मन को प्रफुल्लित करते हैं।
राष्ट्रीय पर्वों पर पूरे भारत को तीन रंगों से सजाकर तिरंगा फहराया जाता है।

विभिन्नताओं से भरे देश में त्यौहार भी विभिन्न हैं प्रेम से सबको मनाया जाता है।
प्रेम,सौहार्द,सहिष्णुता व संस्कृति से हैं सभी भरे और सभी की अपनी महत्ता है।

-"Ek Soch"

 #त्योहारों के मौसम में - 15/15
#कोराकागज 
#collabwithकोराकागज 
#होली 2021
#KKHKH2021
#होलीकेहमजोली 
#विशेषप्रतियोगिता

Aditya Kumar Bharti

#करोना का मौसम

read more
ज़रूरी है  जीने की तमन्ना हो तो पास आया न करो।
करोना का मौसम चल रहा है हाथ लगाया न करो।।

मत करो लापरवाही, नहीं तो मौत लूटेगी वाहवाही।

©Aditya Kumar Bharti #करोना का मौसम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile