Find the Best kkhkh2021 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutreshoots with jared kkh, kkh, kkh.com.sg payment, kh2, kkh.com.sg upal,
Rashmi Hule
ज़िद उसकी थी,जल्दी से चाँद देखने की हुनर मेरा था, सामने आईना रख दिया... #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #होलीकेहमजोली #KKHKH2021 #विषेशप्रतियोगिता #होली2021
DR. SANJU TRIPATHI
त्यौहारों के मौसम में त्योहारों का देश है अपना भारत यहां हर दम त्योहारों की बहारें रहती है। त्योहारों के मौसम में चारों ही ओर खुशहाली ही खुशहाली छाई रहती है। सावन के मौसम में शिवजी संग बारिश की फुहार लिए धरती पर आते हैं। रुद्राभिषेक होते हैं घर-घर में और चारों ओर शिवालय सजाकर पूजे जाते हैं। कहीं ईद मिलन की बेला आती है कहीं हरियाली तीज के गीत गाए जाते हैं। कहीं से सेवईयों की खुशबू आती है तो कहीं हाथों में मेहंदी रचाई जाती है। ईद, होली भाईचारे की मिसाल बनती है तो कहीं दही हांडी फोड़ी जाती है। जन्माष्टमी, रामनवमी, नवरात्रि, क्रिसमस यहां जोर शोर से मनाए जाते हैं। दशहरे में रावण दहन, दीवाली में लक्ष्मी पूजन करके घी के दिए जलाते हैं। कभी चांद को ईद का,कभी तीज का,कभी करवा चौथ का बताया जाता है। गुरु पूर्णिमा, गणेश चतुर्थी, रक्षा बंधन सबके ही मन को प्रफुल्लित करते हैं। राष्ट्रीय पर्वों पर पूरे भारत को तीन रंगों से सजाकर तिरंगा फहराया जाता है। विभिन्नताओं से भरे देश में त्यौहार भी विभिन्न हैं प्रेम से सबको मनाया जाता है। प्रेम,सौहार्द,सहिष्णुता व संस्कृति से हैं सभी भरे और सभी की अपनी महत्ता है। -"Ek Soch" #त्योहारों के मौसम में - 15/15 #कोराकागज #collabwithकोराकागज #होली 2021 #KKHKH2021 #होलीकेहमजोली #विशेषप्रतियोगिता
#त्योहारों के मौसम में - 15/15 #कोराकागज #collabwithकोराकागज #होली 2021 #kkhkh2021 #होलीकेहमजोली #विशेषप्रतियोगिता
read moreDR. SANJU TRIPATHI
यारियाँ हर मुश्किल हम मिलकर साथ निभाएंगें, हर मर्ज के लिए हम बन जाएंगे दवाइयाँ। तेरे लिए हम सारे ज़माने से टकरा जाएंगें, जीवन में भर देंगे, तेरे प्यार की प्यालियाँ। सुख- दु:ख में हम मिल साथ-साथ चलेंगें, तेरे इश्क से ही रोशन करेंगे अपनी दुनियाँ। सारे फर्ज और कर्त्तव्य मिलकर निभाएंगें , बांट लेंगे हम आपस में सारी जिम्मेदारियाँ। हर गलतफहमी की दीवार को हम गिराएंंगें, ना आने देंगे जीवन में कभी अपने दूरियाँ। अपने दरमियान हर दूरी को हम मिटायेंगें, हर हाल में निभा कर दिखाएंगें हम यारियाँ। ना कभी कोई शिकवा, ना शिकायत करेंगें, प्यार से सजा कर रखेंगें, दिल की क्यारियाँ। दुनियाँ की बातों में हम ना कभी भी आएंगे, मिलकर बांट लेंगे जीवन की सब दुश्वारियाँ। कभी भी हम एक-दूसरे से खफा ना होंगे, चाहे हमसे हो जायें, कितनी भी नादानियाँँ। अपनी दुनियाँ को हम तेरे प्यार से सजायेंगें, सारी उम्र रखेंगें हम मोहब्बत की खुमारियाँ। -"Ek Soch" #यारियाँ-14/15 #कोराकागज #collabwithकोराकागज #होली2021 #KKHKH2021 #होलीकेहमजोली #विशेषप्रतियोगिता
DR. SANJU TRIPATHI
सफलता का सार जीवन में कोशिश करते रहो, कोशिश कभी ना छोड़ना चाहे हो नाकाम कई बार। चींटी से सीखो हौसला, दीवार पर सौ-सौ बार गिरती, फिसलती पर मानती ना हार। असफलता को ही सफलता की सीढ़ी बनाओ और असफलता को भी करो स्वीकार। जो भरता है मन में विश्वास और रगों में साहस, उसकी नहीं होती फिर कभी भी हार। सफलता पाने के लिए रात-दिन मत देखो, खोना पड़ता है अपना सब चैन-ओ-करार। मुश्किलों से घबराओ नहीं, मुश्किलों से लड़कर ही करो अपनी मुश्किल राहों को पार। अडिग रहना हिमालय से सीखो और प्रकृति से देना सीखो जीवन में प्यार का उपहार। अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर आगे बढ़ो, बढ़कर जीत सकते हो तुम सारा का सारा संसार। अपना पथ कभी ना छोड़ो, अपना प्रण कभी ना तोड़ो, माया-मोह को ना बनने दो दीवार। रूको नहीं डरकर, झुको नहीं डरकर, डर से लड़ना सीख लोगे, तो जीवन जाएगा निखर। #सफलता का सार- 13/15 #कोराकागज #collabwithकोराकागज #होली2021 #KKHKH2021 #होलीकेहमजोली #विशेषप्रतियोगिता
#सफलता का सार- 13/15 #कोराकागज #collabwithकोराकागज #होली2021 #kkhkh2021 #होलीकेहमजोली #विशेषप्रतियोगिता
read moreDR. SANJU TRIPATHI
बचपन की यादें बचपन की यादों में खोकर, मेरा मन आज भी बच्चे जैसा ही बन जाता है। याद करता है वह शैतानियांँ, वह नादानियांँ फिर उसी में खोकर रह जाता है। बारिश में भीग कर नहाना, वह मांँ-पापा की डांँट खाना बड़ा ही याद आता है। दादी-नानी से किस्से-कहानियांँ सुनना, वो करना अठखेलियांँ अब भी भाता है। खेलने-कूदने के लिए,पढ़ाई से जी चुराना,वो बहाने बनाकर घूमना याद आता है। स्कूल ना जाने को पेट दर्द का बहाना बनाना, फिर समोसे खाना याद आता है। क्लास से बाहर बैठने के लिए होमवर्क ना करके ले जाना बैठ कर गप्पे लड़ाना, दोस्तों की टोली संग मौज-मस्ती करना समय बिताना, सताता है गुजरा जमाना। भेदभाव रीति-रिवाजों से अलग, अपनी छोटी सी दुनियांँ में खोये रहना सुहाता था। चेहरे पर मासूमियत थी,दिल में ना कोई बैर था,बस केवल दोस्ती निभाना आता था। -"Ek Soch" #बचपन की यादें-12/15 #कोराकागज #collabwithकोराकागज #होली2021 #KKHKH2021 #होलीकेहमजोली #विशेषप्रतियोगिता
#बचपन की यादें-12/15 #कोराकागज #collabwithकोराकागज #होली2021 #kkhkh2021 #होलीकेहमजोली #विशेषप्रतियोगिता
read moreDR. SANJU TRIPATHI
जिंदगी की ख्वाहिश जिंदगी में हर गम हर खुशी को हम मिलकर बाँट लेंगे, मिलकर साथ तुम्हारे हम हर सफर आसान बना लेंगे। मानते हैं राह-ए-मोहब्बत में खुशियांँ कम गम ज्यादा हैं तू संग रहेगा तो हम जिंदगी से खुशियों को चुरा लेंगे। ख्वाहिशों की भी ख्वाहिश है तेरे संग जिंदगी बिताने की, तेरे साथ मिलकर ही हम अपनी जिंदगी जन्नत बना लेंगे। तेरी चाहत की रोशनी से ही तो रौशन है मेरी ये दुनियाँ, तेरी चाहत से मुश्किल राहों के काँटे भी फूल बना लेंगें। जानते हैं जमाने में मोहब्बत का सफर आसान नहीं है, तेरी मोहब्बत से इस जमाने को भी अपना बना लेंगे। तेरे साथ होने से ही हमारी जिंदगी खुशनुमा हो जाती है, तुझ संग है तो पतझड़ को भी हम बसंत बहार बना लेंगे। #जिंदगी की ख्वाहिश -11/15 #कोराकागज #कोराकागज #होली2021 #होलीकेहमजोली #KKHKH2021 #विशेष प्रतियोगिता
#जिंदगी की ख्वाहिश -11/15 #कोराकागज #कोराकागज #होली2021 #होलीकेहमजोली #kkhkh2021 #विशेष प्रतियोगिता
read moreDR. SANJU TRIPATHI
देश के सैनिक सैनिकों पर ही देश की सुरक्षा का भार होता है, सैनिकों के कारण हर नागरिक चैन से सोता है। परवाह नहीं करते अपनी जान की देश के लिए बेखौफ लड़ते हैं दुश्मनों से कोई डर नहीं होता है। सैनिकों के जज्बे के कारण हम सुरक्षित रहते हैं हम सब मिलकर उनके जज्बे को सलाम करते हैं। वीरों की शहादत को देखकर भारत मांँ भी रोती है परिवार वालों को अश्कों के सैलाब में डुबो देती है। सारा देश रोता है जब शहीदों की चितायें जलती हैं हर वीर अपनी देह को मातृभूमि के नाम कर देता है। उन शहीदों के लिए हम श्रद्धांँजलि अर्पित करते है, जो वतन की खातिर आसमांँ का तारा बन जाते हैं । सारे रिश्ते नातों को कुर्बान कर देते हैं देश के लिए, शहीद होकर पूरे देश को गौरवान्वित कर जाते हैं। #देश के सैनिक- 10/15 #कोराकागज #कोराकागज #होली2021 #होलीकेहमजोली #KKHKH2021 #विशेषप्रतियोगिता
#देश के सैनिक- 10/15 #कोराकागज #कोराकागज #होली2021 #होलीकेहमजोली #kkhkh2021 #विशेषप्रतियोगिता
read moreDR. SANJU TRIPATHI
विकलांगता विकलांग जनों में भी होती, प्रतिभा बड़ी ही गजब की है। अदम्य साहस और चुनौतियों से भरी, जिंदगी इनकी है। लड़खड़ाते कदमों से ही, गगन को छूने का जज्बा रखते हैं। पर्वत भी झुक जाते हैं और नदियांँ भी राह देती इनको हैं। जिंदगी का बोझ ढोते, घिसटती जिंदगी बैसाखियों पर हैं। बेबसी का दर्द झलकता, मासूमों की मासूम आंँखों से है। मन को ना दुर्बल होने देते, इनके मन ऊंँची उड़ान से भरे हैं। आंँखों में खूबसूरत सपनों को पूरा करने की चाह लिए हैं। अरुणिमा एक पैर के बिना भी एवरेस्ट फतह कर जाती है। हौसलों की ऊंँची उड़ान हो तो विकलांगता भी हार जाती है। बिना पैरों के भी, ये हर मुश्किल में डटकर खड़े रह सकते हैं। बिना हाथों के भी, ये नया स्वर्णिम इतिहास रच सकते हैं। सब विकलांग बलवान बनेंगे, गर समाज का साथ पा जाएंगें। हम विकलांगता का दर्द समझ जाएंँगे, जब इन्हें अपनाएंँगे। -"Ek Soch" #विकलांगता-9/15 #कोराकागज #collabwithकोराकागज #होलीकेहमजोली #होली2021 #KKHKH2021 #विशेषप्रतियोगिता
DR. SANJU TRIPATHI
सर्द सी यादों में सर्द सी यादों में आकर, तुम अपने हसीन प्यार की गर्माहट भर देते हो। तेरी यादों में जी लेते हैं, कुछ पल के लिए जिंदगी हकीकत कर देते हो। तेरे ही ख्वाबों ख्यालों में जी रहे हैं, पर जिंदगी तन्हा गुजार रहे हैं हम, जिंदगी यूँ ही ताउम्र तन्हा ना गुजर जाए, आकर मेरा हाथ थाम लो तुम। तुम मेरे ही हो, कोई शिकवा कोई शिकायत करने की चाह नहीं है तुमसे, रूठे हो तो मना लेंगे, दुनियाँ की परवाह नहीं है हमें,चाहत है बस तुमसे। तुमसे ही साँसे महकती है मेरी, तुमसे ही दिल की धड़कन धड़कती है मेरी, चाहे रहो दूर, चाहे पास, तुम्हारी साँसों के संग-संग ही जुड़ी है ये साँसे मेरी। तेरी यादें सर्द सी हो या गर्म सी, यादों के भरोसे ना गुजरेगी जिंदगी हमारी, आकर हमको बाहों में भर लो, अपने प्यार से जिंदगी जन्नत कर दो हमारी। सर्द सी यादों में-8/15 #कोराकागज #collabwithकोराकागज #होलीकेहमजोली #होली2021 #KKHKH2021 #विशेष प्रतियोगिता
सर्द सी यादों में-8/15 #कोराकागज #collabwithकोराकागज #होलीकेहमजोली #होली2021 #kkhkh2021 #विशेष प्रतियोगिता
read moreDR. SANJU TRIPATHI
नशा पहले प्यार का नशा पहले प्यार का जब से मुझ पर चढ़ गया देखते ही देखते सारा समा ही बदल गया, बढ़ने लगी बेकरारी चैन-ओ-सुकून खो गया मदहोशी से भरा सारा ही आलम हो गया। पतझड़ सा बीत रहा था जीवन मेरा तेरी प्यार की छांँव तले बसंत बहार जैसा हो गया, खिलने लगी अंतर्मन में प्यार की कलियाँ जीवन खुशियों से रोशन हो मुस्कुराने लग गया। भटक रहे थे अनजानी राहों में दर बदर तेरा प्यार पाकर तेरे दिल में मेरा ठिकाना हो गया, चाहत बन गया जब से,तेरे प्यार में दीवाना होकर मेरा दिल सारी दुनिया से बेगाना हो गया। तुझे देखकर सांँसे थम जाती हैं और दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं दिल सयाना हो गया, हर पल ख्वाबों ख्यालों में आकर मुझे सताने लगे हो रोज का तुम्हारा आना जाना हो गया। महकने लगी मेरे दिल की बगिया तुम्हारा प्यार पाकर मेरा दिल तेरे प्यार का परवाना हो गया, जमाने से लड़कर तुम्हें अपना बनाया है, हमारे तुम्हारे प्यार का गवाह यह जमाना हो गया। #नशा पहले प्यार का - 7/15 #कोराकागज #collabwithकोराकागज #होलीकेहमजोली #होली2021 #KKHKH2021 #विशेष प्रतियोगिता
#नशा पहले प्यार का - 7/15 #कोराकागज #collabwithकोराकागज #होलीकेहमजोली #होली2021 #kkhkh2021 #विशेष प्रतियोगिता
read more