Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best collabwithकोराकागज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best collabwithकोराकागज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthindi sad shayari for love inglish coll nahi aya, phulpakharu poem on love in collage campus, how to collaborate with fashion brands in india, apps for collages with a lot of pictures, in collaboration with meaning in hindi,

  • 10 Followers
  • 95 Stories

Neha Pathak

   *तेरे होंठों की तलब*

उम्र के दराज़ पर बस कुछ ही साँस बाकी है वो भी ना बीत जाएं कोई ऐसी बात कीजिए! 
हसरतें तो जैसे दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही, घेर न ले हमें नींद, नींद से ऐसी बग़ावत कीजिए!

कोई तूफ़ान उठ रहा साँसों में होश मेरे गुम हुए जा रहे, थम जाए ये तूफ़ाँ बाहों में ले लीजिए.. 
बूंद बूंद पिघल रही हूँ, तेरे होंठों की तलब में जिस्मों की प्यास बुझे ऐसी कोई हरक़त कीजिए!

तड़प रहा मेरा तन-मन अब जिस्मों से रूह के मिलन को, मीट जाए ये कुछ हदों की दूरियाँ.. 
अब ना आए कोई रुकावट हम दोनों के दरमियाँ  इतने पास आओ मेरे की दो जिस्म एक जाँ होइए! 

ये तपिश तन की और ये प्यास होंठों की बस तुम्हें छुने को है सनम लग जाओ सीने से बुझा 
दो..हर एक अगन की अब रहा नहीं जाता मुझसे तुम-बिन बस अब तो अपना बना ही लीजिए!

हाँ मैंने माना कि मैं सीमाओं के पार जा नहीं सकती, और ना तुम अपने दिल को समझा पाते हो,
आख़िर कब तक इम्तिहान इश्क़ की हो, ऐ ख़ुदा अब ना हमें दूर रहने की सज़ा दीजिए! 

तुम्हीं हो हमराह तुम्हीं मेरे मीत हो, हर सफ़र के हमसफ़र मेरे मनप्रीत हो,मेरे रोम-रोम पे पीया.. 
बस तेरी कहानी हो गई, चलता रहे ताउम्र ये दास्ताँ ऐसी कोई निशानी दीजिए!  #कोराकाग़ज़
#kkतेरेहोठोंकीतलब
#कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकागज
#yqbaba #yqdidi 
#हवा

💞Seema Yadav💞

*आख़िरी बार माफ कर दो *

तुम्हारी नजरों में इश्क करना गुनाह है
तो तुम इस गुनाह की कोई सजा दे दो

मेरी नजरों ने  सिर्फ तुमको ही चुना है
तुम चाहो तो उम्र भर की चौकीदारी दे दो

तुम्हें लगता है मैंने गलत किया है
तो तुम मुझे आख़िरी बार माफ कर दो
  #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकागज 
#kkआख़िरीबारमाफ़करदो 
#kkजन्मदिनमहापोतियोगिता 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़

भुवनेश शर्मा

🎀 ऊपर वाला सब देख रहा है 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़ आज की प्रतियोगिता (Challenge-179) "तेरी मौजूदगी और तेरी गैर मौजूदगी" को जीतने के लिए "ऊपरवाला सब देख रहा है" पर कोलाब करना अनिवार्य है। दो लेखकों को मिलकर कोलाब करना हैं और कुछ अनोखा लिखने की कोशिश करनी है। ध्यान रहे यहाँ ऊपर वाले का मतलब CCTV कैमरे से है। कृपया पिन पोस्ट का नियम नम्बर-17 भी पढ़ लीजिएगा। यहाँ दूसरे लेखक को इस प्रकार काॅमेंट करना है-- ऊपर वाला सब देख रहा है 1- 2-

read more
प्रकृति की सेवा निरंतर करते चलो,
परोपकार के लिए अपने हाथ बढ़ाते चलो।
कर्म रूपी सूरज तुम नित्य उदय करते चलो,
फल की चिन्ता किंचित मात्र भी हदय में ना रखो
ऊपर वाला सब देख रहा है अपना मन सदैव पवित्र रखो।
 🎀 ऊपर वाला सब देख रहा है 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़

आज की प्रतियोगिता (Challenge-179) "तेरी मौजूदगी और तेरी गैर मौजूदगी" को जीतने के लिए "ऊपरवाला सब देख रहा है" पर कोलाब करना अनिवार्य है। दो लेखकों को मिलकर कोलाब करना हैं और कुछ अनोखा लिखने की कोशिश करनी है। ध्यान रहे यहाँ ऊपर वाले का मतलब CCTV कैमरे से है। कृपया पिन पोस्ट का नियम नम्बर-17 भी पढ़ लीजिएगा। यहाँ दूसरे लेखक को इस प्रकार काॅमेंट करना है--

ऊपर वाला सब देख रहा है
1-
2-

DR. SANJU TRIPATHI

शालिनी शालिनी कहां रह गई है अभी तक मेरा टिफिन तैयार नहीं किया मुझे ऑफिस जाने के लिए लेट हो रहा है शालिनी शालिनी क्या कर रही हो अभी तक मुझे चाय नाश्ता भी नहीं मिला है शालिनी किचन के कामों में व्यस्त थी तभी उसकी बेटी की आवाज आई मम्मी मम्मी आज मेरी स्कूल यूनिफॉर्म प्रेस नहीं की अब मैं स्कूल क्या पहन कर जाऊंगी मम्मी मम्मी की आवाज से शालिनी का ध्यान भंग हुआ और वह दौड़ कर कमरे की तरफ गई जहां उसकी बेटी प्रेस का प्लक बोर्ड में लगाने ही जा रही थी तभी मम्मी ने पीछे से आवाज लगाई रुको मैं आ रही हूं मैं करती

read more
पुनर्विवाह (कहानी)

शालिनी और राजेश की शादी को ग्यारह साल पूरे होने वाले थे वे बहुत खुश थे और अपनी ग्यारहवीं सालगिरह धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन कुछ दिन पहले ही राजेश का एक्सीडेंट हो गया और एक ही पल में शालिनी की पूरी जिंदगी बदल गई जिस घर में खुशियों का डेरा था अब वहां राजेश की मौत का जिम्मेदार शालिनी को मानते हुए उससे बुरा व्यवहार किया जाने लगा था उसको और उसकी बेटी को हमेशा ही बुरा भला कहा जाने लगा था शालिनी ने भी चुपचाप रहकर इसको अपनी नियति मान लिया था।


शेष कहानी कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें 
👇👇👇👇👇 शालिनी शालिनी कहां रह गई है अभी तक मेरा टिफिन तैयार नहीं किया मुझे ऑफिस जाने के लिए लेट हो रहा है शालिनी शालिनी क्या कर रही हो अभी तक मुझे चाय नाश्ता भी नहीं मिला है शालिनी किचन के कामों में व्यस्त थी तभी उसकी बेटी की आवाज आई मम्मी मम्मी आज मेरी स्कूल यूनिफॉर्म प्रेस नहीं की अब मैं स्कूल क्या पहन कर जाऊंगी मम्मी मम्मी की आवाज से शालिनी का ध्यान भंग हुआ और वह दौड़ कर कमरे की तरफ गई जहां उसकी बेटी प्रेस का प्लक बोर्ड में लगाने ही जा रही थी तभी मम्मी ने पीछे से आवाज लगाई रुको मैं आ रही हूं मैं करती

DR. SANJU TRIPATHI

लेखन का महत्व  लेखन के माध्यम से लेखक पाठकों तक अपने विचारों और भावों को सम्प्रेषित कर सकता है, इसके माध्यम से ही वह अपने भावों और विचारों को साहित्यिक रचना के रूप में प्रस्तुत कर सकता है।

read more
लेखन का महत्व 


लेखन के माध्यम से लेखक पाठकों तक अपने 
विचारों और भावों को सम्प्रेषित कर सकता है,
इसके माध्यम से ही वह अपने भावों और विचारों 
को साहित्यिक रचना के रूप में प्रस्तुत कर सकता है।

कृपया शेष रचना अनुशीर्षक में पढ़ें
👇👇👇👇👇 
लेखन का महत्व 

लेखन के माध्यम से लेखक पाठकों तक अपने 
विचारों और भावों को सम्प्रेषित कर सकता है,
इसके माध्यम से ही वह अपने भावों और विचारों 
को साहित्यिक रचना के रूप में प्रस्तुत कर सकता है।

DR. SANJU TRIPATHI

बदलाव चाकू के घाव भर सकते हैं मगर शब्दों के घाव नहीं भर सकते हैं मीना बहुत ही सीधी सादी और शांत सी लड़की हुआ करती थी। मीना के घर में उसके भाई जो भी कहते थे मीना बिना कुछ सवाल जवाब किए मान लेती थी उसके पापा की पोस्टिंग ज्यादातर बाहर ही बाहर रहा करती थी और वो भी आते जाते रहते थे बाकी सब एक ही जगह रहते थे कभी उनके साथ कहीं और रहने नहीं गए इसलिए कभी उनका बहुत ज्यादा सहयोग नहीं मिला और भाई को ही अपने पिता का दर्जा देकर उनकी बात मानने लगी मीना ने कभी उनकी किसी बात पर कोई सवाल नहीं उठाया उसे लगता था

read more
बदलाव 

भाई के विवाह के पश्चात मीना की जिंदगी के बदलाव की कहानी 
कृपया अनुशीर्षक में पढ़े👇👇👇👇

 बदलाव 


चाकू के घाव भर सकते हैं मगर शब्दों के घाव नहीं भर सकते हैं
मीना बहुत ही सीधी सादी और शांत सी लड़की हुआ करती थी। मीना के घर में उसके भाई जो भी कहते थे मीना बिना कुछ सवाल जवाब किए मान लेती थी उसके पापा की पोस्टिंग ज्यादातर बाहर ही बाहर रहा करती थी और वो भी आते जाते रहते थे बाकी सब एक ही जगह रहते थे कभी उनके साथ कहीं और रहने नहीं गए इसलिए कभी उनका बहुत ज्यादा सहयोग नहीं मिला और भाई को ही अपने पिता का दर्जा देकर उनकी बात मानने लगी मीना ने कभी उनकी किसी बात पर कोई सवाल नहीं उठाया उसे लगता था

DR. SANJU TRIPATHI

बचपन की यादों में (गज़ल)

बचपन की यादों में खोकर, मेरा मन आज भी बच्चे जैसा ही बन जाता है। 
याद करता है वह शैतानियां, वह नादानियां फिर उसी में खोकर रह जाता है।

बारिश में भीग कर नहाना, वह मां-पापा की डांट खाना बड़ा याद आता है।
दादी-नानी से किस्से-कहानियां सुनना, वो करना अठखेलियां अब भी भाता है।

खेलने-कूदने के लिए, पढ़ाई से जी चुराना, वो बहाने बनाकर घूमना याद आता है।
स्कूल ना जाने को पेट दर्द का बहाना बनाना,और फिर समोसे खाना याद आता है।

क्लास से बाहर बैठने के लिए होमवर्क ना करके ले जाना बैठ कर गप्पे लड़ाना,
दोस्तों की टोली संग मौज-मस्ती करना समय बिताना, सताता है गुजरा जमाना।

भेदभाव रीति-रिवाजों से अलग,"एक सोच" को अपने में  ही खोये रहना सुहाता था।
चेहरे पर मासूमियत थी, दिल में ना कोई बैर था, बस केवल दोस्ती निभाना आता था।

 #KKPC27
#kkप्रीमियम
#कोराकागजप्रीमियम
#प्रीमियमग़ज़ल 
#विशेषप्रतियोगिता
#collabwithकोराकागज
#कोराकागज

DR. SANJU TRIPATHI

तेरी तलब (ग़ज़ल)

बेस्वाद सी जिंदगी को मेरी जब से तेरे प्यार का स्वाद लग गया,
पल में सारे समां के साथ साथ जिंदगी का जायका बदल गया।

जीने लगे तेरे ही ख्वाबों खयालों में रात और दिन शाम-ओ-पहर,
तेरे तसव्वुर के सिवा जिंदगी में कोई भी ख्वाब बाकी ना रह गया।

तेरी तलब ऐसी लगी है कि मेरी सारी की सारी दुनियाँ बदल गई,
हर पल हर घड़ी खुदा से दुआओं में तुझे ही मांगने दिल लग गया।

कट रही थी मेरी जिंदगी तन्हाइयों में तूने शहनाइयों से सजा दी,
चाहने लगे दिल-ओ-जान से ज्यादा जाने तू कैसा जादू कर गया।

तेरे बिना जिंदगी जीने की "एक सोच" कभी सोच भी नहीं सकती,
तेरा नाम दिल के साथ-साथ हाथों की लकीरों पर भी लिख गया। #KKPC27
#kkप्रीमियम
#कोराकागजप्रीमियम
#प्रीमियमग़ज़ल
#विशेषप्रतियोगिता
#collabwithकोराकागज
#कोराकागज

DR. SANJU TRIPATHI

चरित्र हर बार जमाने में पवित्रता की वेदी पर, सदा स्त्रियों को ही क्यों चढ़ाया जाता है? गलती चाहे किसी की भी रही होती हो, क्यों स्त्री के चरित्र पर संदेह किया जाता है? स्त्री तो होती है अप्रतिम ममता की मूरत,

read more
चरित्र

हर बार जमाने में पवित्रता की वेदी पर, 
सदा स्त्रियों को ही क्यों चढ़ाया जाता है?
गलती चाहे किसी की भी रही होती हो,
क्यों स्त्री के चरित्र पर संदेह किया जाता है?
 

(👇👇शेष रचना अनुशीर्षक में पढ़े👇👇👇) चरित्र

हर बार जमाने में पवित्रता की वेदी पर, 
सदा स्त्रियों को ही क्यों चढ़ाया जाता है?
गलती चाहे किसी की भी रही होती हो,
क्यों स्त्री के चरित्र पर संदेह किया जाता है?

स्त्री तो होती है अप्रतिम ममता की मूरत,

DR. SANJU TRIPATHI

तेरे प्यार की चुनरिया

तेरे ही प्यार के रंगों की ओढ़ के चुनरिया पिया मैं तो तेरे ही रंगों में रंग गई,
कल तक थी तुझसे बिल्कुल अनजान, प्यार का बंधन करके तेरी हो गई।

तेरे नाम की लगाई है माथे पर बिंदिया तेरे ही नाम की हाथों में मेहंदी रचाई है,
लाल जोड़ा पहन के सजी हूँ आज मैं झिलमिल सितारों वाली चुनरी मंगाई है

तेरी दुल्हन बनी हूँ माँग में भरकर तेरे नाम का सिंदूर सोलह श्रृँगार पूरे किये हैं
बड़ी मन्नतों व दुआओं के बाद जिंदगी में यह वस्ल की चाहत की रात आई है।

तेरा साथ पाकर तो जिंदगी का हर मुश्किल सफर भी हँसते हँसते कट जाएगा,
तेरे प्यार की खुशियों की छाँव तले जिंदगी के सारे गम धीरे धीरे खिसक जाएंगे।

 श्रृंगार रस

#kkकाव्यमिलन
#कोराकागज काव्यमिलन
#काव्यमिलन_2
#विशेषप्रतियोगिता
#collabwithकोराकागज
#कोराकागज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile