Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खोट्या धर्माचे स्वरूप Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खोट्या धर्माचे स्वरूप from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खोट्या धर्माचे स्वरूप.

    LatestPopularVideo

जीवन पाटील

खोट्या भावना ! ही कविता आवडल्यास नक्की शेअर करा. नमस्कार..! #poem

read more

मलंग

Drjagriti

# स्वरूप #समाज

read more

Kuna Poetry

तुम्हारा स्वरूप

read more
तुम्हारा स्वरूप 

मैं जानता हूँ
तुम मेरी हो 
कविता की शक्ल में भी
कविता जो कि
तुम्हारा मूल रूप है ।
मैं कभी भी
अपनी हार,अपनी खीझ,अपने अवसाद,अपने दुःख 
और अपने पागलपन का ज़िम्मेदार
तुम्हें नहीं मानूँगा
नहीं दूँगा बाक़ी सारे हारे-थके प्रेमियों की तरह 
कोई दोष तुम्हें ।
मैं मानता हूं 
कि मैं कभी मान नहीं सकता 
तुम्हें अपने किसी भी मलाल का कारण
तुम्हें नहीं मान सकता 
अपने सपनों की टूटन का ज़िम्मेदार कभी ।
तुम्हारे रहते कोई पल
अशुभ हो ही नहीं सकता 
तुम्हारी आँखों में एकबार देख लेने के बाद
तुम्हारी आँखों से एकबार देख लेने के बाद
तो मुझे वो दुनिया भी ख़ूबसूरत लगने लगी है
जिसने मुझे क्या किसी को भी
निराशा के सिवाय कुछ नहीं
दिया ।
ये तो मेरी अपनी तबाह की हुई दुनिया है
जिसको तेरी मोहब्बत ने ही बचे रहने का हौसला दिया ।
मैं ये जानते हुए भी 
कि हमारी जिस उम्र का मूल स्वरूप ही ख़त्म होना है
जिसके उसपार मृत्यु के अलावा कुछ भी नहीं है ।
सिर्फ़ तुम्हारे प्रेम के कारण 
इस आत्मविश्वास को जी रहा हूँ 
कि तुम हर लम्हां मेरे साथ हो 
उस ज़िन्दग़ी की शक़्ल में 
जिसका मूल रूप तुम हो !
          कुन्दन तुम्हारा स्वरूप

hardev Singh

शांति स्वरूप #विचार

read more

nikki bhatt

नारी स्वरूप #कविता

read more

Kuna Poetry

तुम्हारा स्वरूप

read more
तुम्हारा स्वरूप 

मैं जानता हूँ
तुम मेरी हो 
कविता की शक्ल में भी
कविता जो कि
तुम्हारा मूल रूप है ।
मैं कभी भी
अपनी हार,अपनी खीझ,अपने अवसाद,अपने दुःख 
और अपने पागलपन का ज़िम्मेदार
तुम्हें नहीं मानूँगा
नहीं दूँगा बाक़ी सारे हारे-थके प्रेमियों की तरह 
कोई दोष तुम्हें ।
मैं मानता हूं 
कि मैं कभी मान नहीं सकता 
तुम्हें अपने किसी भी मलाल का कारण
तुम्हें नहीं मान सकता 
अपने सपनों की टूटन का ज़िम्मेदार कभी ।
तुम्हारे रहते कोई पल
अशुभ हो ही नहीं सकता 
तुम्हारी आँखों में एकबार देख लेने के बाद
तुम्हारी आँखों से एकबार देख लेने के बाद
तो मुझे वो दुनिया भी ख़ूबसूरत लगने लगी है
जिसने मुझे क्या किसी को भी
निराशा के सिवाय कुछ नहीं दिया।
 ये तो मेरी अपनी तबाह की हुई दुनिया है
जिसको तेरी मोहब्बत ने ही बचे रहने का हौसला दिया ।
मैं ये जानते हुए भी 
कि हमारी जिस उम्र का मूल स्वरूप ही ख़त्म होना है
जिसके उसपार मृत्यु के अलावा कुछ भी नहीं है ।
सिर्फ़ तुम्हारे प्रेम के कारण 
इस आत्मविश्वास को जी रहा हूँ 
कि तुम हर लम्हां मेरे साथ हो 
उस ज़िन्दग़ी की शक़्ल में 
जिसका मूल रूप तुम हो !
             कुन्दन तुम्हारा स्वरूप

Deepika, Pandey

नारी सम्मान (स्वरूप) #Shayari

read more
(शायरी की डायरी)।     
  


नारी के सम्मान में समाज का नजरिया बदलते बनती है, हम सबकी थोड़ी थोड़ी जिम्मेदारी

"अब हर तरफ भेड़िए घूमने लगे हैं,
कभी नारी के सम्मान की संस्कृति थी हमारी




भारत समाज में नारी निबंध लिखा गया है (संस्कृति) में 
(यस्य पूज्यते नार्यस्तु तंत्र)



मैं दीपिका पाण्डेय आप सभी से निवेदन करती हूं नारी का सम्मान कीजिए
please follow guys 😜😜😜

©Deepika Pandey नारी सम्मान (स्वरूप)

Vinod Thakur @vinodthakur8498

#मेरा दिव्य स्वरूप #कविता

read more

Shishpal Chauhan

# नारी स्वरूप दुर्गा #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile