Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मैं रावण हूँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मैं रावण हूँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं रावण हूँ.

    LatestPopularVideo

Lohit Tamta

"मैं रावण हूँ" #Poetry

read more
"मैं रावण हूँ"
बहरूपिया नहीं मैं, छलिया नहीं मैं सीना तान के अपना चलता हूँ,
अपनी लंका का मैं राजा हूँ,
दस सर वाला महा ज्ञानी
मैं दशानन रावण हूँ,
चेहरे है सबके छुपे हुए, मन में दुवेश भरे हुए,
कहते हो खुद को मानव, तुमसे बेहतर तो मैं हूँ दानव,
ना दान लूँगा ना भिक लूँगा, जो मेरा है मैं उसको छीन लूँगा,
क्योंकि मैं रूद्र रावण हूँ,
बुज़दिल नहीं मैं कायर नहीं मैं, जो पीठ में वार करते है,
एक योद्धा हूँ मैं, इंसान क्या मैं भगवान से भी लड़ सकता हूँ,
खड़ा हूँ हाथों में शस्त्र लिए हुए, है सामर्थ तो आओ युद्ध करो मुझसे, शत्रू के खून से भीगा मैं शत्रू विनाशी अति भयंकार रावण हूँ,
तुम पूछते हो औकात मेरी, तो तुमको एक कहानी सुनाता हूँ,
अपनी बहन के अपमान के लिए मैं स्वयं नारायण को भी युद्ध भूमि में ललकारा हूँ,
हाँ मैंने हरण किया मैंने एक नारी का, ये दाग लगा मुझपे जन्मों का,
मैं तो दानव था समझ ना पाया ज्ञान होते हुए भी ज्ञान को और एक नारी के सम्मान को,
तुम तो फिर भी भगवान और ज्ञानी थे, जब एक नारी की नाक कटी तब तुम तेज़ प्रतापी मोन क्यों बैठे थे,
तुम्हारे पास मेरे घर का भेदी विभीषण था,
तब जाके छल से तुमने मुझको मारा था, वरना मुझे मारने का क्या तुम में सामर्थ था??
अटल रहा मैं, में डटा रहा मैं युद्ध भूमि में,
मृत्यु के भय से भी डारा नहीं मैं,
मृत हो कर भी मृत्यु पे विजय पा गया,
मैं लंकेश्वर रावण हूँ।

©Lohit Tamta "मैं रावण हूँ"

ankit saraswat

#मैं रावण हूँ।। #कविता

read more

के_मीनू_तोष

मैं रावण हूँ Voice #Nojotovoice

read more

B.L Parihar

#मैं रावण हूँ

read more
Raavan  और 
सामने खड़ी भीड़ से पूछना चाहता हूं ... 
की तुम में से किसी ने महसूस किया क्या 
मेरे का दर्द ....?
या
तुम में से कोई उस कोई राम हैं क्या...?
फिर हर वर्ष क्यों मेरे पूतले जलाते हौ......! #मैं रावण हूँ

drsharmaofficial

मैं रावण हूँ -1 #yqquotes #ydidi #yqbaba #yqtales #lifelessons #newwritersclub #yqhindi #yqthoughts

read more
मैं हूँ रावण 

मैं ही हूँ लंकाधिपति रावण
मैं ही हूँ दसानन 
मैं ही हूँ त्रिलोक विजेता
पर 
फिर भी मैं भयभीत था
भयभीत था मैं उस राम से
जो मेरा विनाश था 

सोने की लंका का अधीश्वर था
ना तीनों लोकों में था मेरे जैसा कोई
पर 
फिर भी मैं भयभीत था
भयभीत था मैं उस राम से
जो मेरा अभिशाप था 

मैं अजर था, अमर था
फिर भी अंदर एक भय था

मैं काम था, क्रोध था, लोभ था, मोह था
फ़िर भी मैं भयभीत था
भयभीत था मैं उस राम से
जो इन सब से परे था

     मैं रावण हूँ -1 
#yqquotes #ydidi #yqbaba #yqtales #lifelessons #newwritersclub #yqhindi #yqthoughts

Internet Jockey

मैं रावण हूँ #रावण

read more
Raavan  और राम भी ... मैं रावण हूँ 
#रावण

GauRav

हा मैं रावण हूँ नाम तो सुना है ना हर साल जलाते हो मुझको तुम।। क्यों क्योंकि मेने सीता का अपहरण किया था ।। चलो ठीक है मेने किया था उसकी मुझे #विचार #गौरव

read more
हा मैं रावण हूँ नाम तो सुना है ना हर साल जलाते हो मुझको तुम।।
क्यों क्योंकि मेने सीता का अपहरण किया था ।।
चलो ठीक है मेने किया था उसकी मुझे सजा भी मिलनी ही चाहिये ।।
हर साल जलाते हो इस साल भी मेरे पुतले को जला देना ।।
लेकिन मेरे पुतले के साथ उन बलात्कारियों को भी जला देना।।
क्यों अब क्या हुआ तुम्हारा संविधान और कानून बीच मे आ गया क्या।।
अरे मेने तो बस सीता का अपहरण किया था पर राम ने उसे गीता सा पाक और कुरान सा साफ ही पाया था।।
लेकिन वो लोग तो उस मासूम बच्ची को नोच के खा गए।। तो फिर उन्हें सजा क्यो नही ।।
क्यो उनको सजा नही मिलती ।।
सुन लो मुझे जलाओ कोई दिक्कत नही पर मुझे उस दिन ही जलाना जिस दिन मासूम बच्चियों को नोचने वालो को जलाने की हिम्मत हो।।
और क्या कहते हो तुम।।
हाँ याद आया राम राम जी।।
#गौरव हा मैं रावण हूँ नाम तो सुना है ना हर साल जलाते हो मुझको तुम।।
क्यों क्योंकि मेने सीता का अपहरण किया था ।।
चलो ठीक है मेने किया था उसकी मुझे

अधुरी कहानी (T.S Eli@t)

मैं रावण हूँ दस सिरों वाला वो रावण था, दस सिरों वाला, भला कहां छिपता कुकर्मो को कर के, नदी, तलाब, आकाश, पताल, चांद,किवाड़, दस सिर लिए भल #कहानी

read more
मैं रावण हूँ, दस सिरों वाला मैं रावण हूँ दस सिरों वाला

वो रावण था, दस सिरों वाला, 
भला कहां छिपता कुकर्मो को कर के, 
नदी, तलाब, आकाश, पताल, चांद,किवाड़, 
दस सिर लिए भल

इकराश़

चलो आज उस बारे में बात करते हैं जिस बारे में कोई नहीं करता। एक ऐसी हक़ीक़त जिसके बारे में जानते तो सब हैं मगर कोई स्वीकार नहीं करता। आइये एक ऐ #me #yqbaba #yqdidi #yqtales #IkraashNaama

read more
मैं कौन हूँ?


(रचना नीचे पढ़ें)
 चलो आज उस बारे में बात करते हैं जिस बारे में कोई नहीं करता। एक ऐसी हक़ीक़त जिसके बारे में जानते तो सब हैं मगर कोई स्वीकार नहीं करता। आइये एक ऐ

Bhupendra kushwaha

रावण हूँ मैं #nojotophoto

read more
 रावण हूँ मैं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile