Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चुनाव 2019 का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चुनाव 2019 का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चुनाव 2019 का.

    LatestPopularVideo

Vijay Krishna

चुनाव 2019

read more
वक्त का ऐहतमाम़ तो देखो
इक़रार,इक्त़िजा, इज़हार 
इक साथ आए हैं

 तख्त पर बैठने वाले कैसे
गरीबों के दर पे हाथ फैलाए हैं!



#चुनाव २०१९ #NojotoQuote चुनाव 2019

Amaan Moradabadi

#चुनाव 2019

read more
 #चुनाव #2019

SP_Vikas_Maurya

2019 महापर्व लोस चुनाव

read more
इस दिन को इतिहासों के पन्नो
में भी तुमको लिखना होगा,
तुम स्तंभ हो भारत के प्रहरी
तुमको डट कर लड़ना होगा...!
-----------------------
इन अमर्यादित बातों से
छलनी माँ का सीना होगा,
तुम नींव हो भारत के प्रहरी
तुमको भी कुछ करना होगा..!!
@spvikasmaurya #NojotoQuote 2019 महापर्व लोस चुनाव

amansinghk4s

चुनाव #Nojoto #Elections 2019

read more
अब वो वक्त आया हैं,जब जुमलों की बरसात होगी,एक मुद्दें पे कई हफ्तों बात होगी,जो पाँच साल तक कहीं दिखे नहीं,अब उनसे भी मुलाकात होगी... चुनाव
#nojoto #elections #2019

धीरज पांडेय

ग्राम प्रधान चुनाव 2019 #nojotophoto

read more
 ग्राम प्रधान चुनाव 2019

DR. LAVKESH GANDHI

चुनाव # चुनाव का माहौल# #hands #कविता

read more
चुनाव

 चुनाव स्थगित होते ही अदावत भी भूल गए नेताजी
 जो मिलने पर दिन में तीन बार करते थे प्रणाम
 वही मुंँह फेर कर खड़े हो गए बनकर अनजान
 क्या यही है आज की राजनीति की तस्वीर
चुनाव आने पर ही पहचानते वरना तो पहचानते भी नहीं
अदावत तो दूर हाल चाल भी नहीं पूछते
चुनाव की नजाकत को अच्छी तरह से जानते
दारू और पैसे के बल पर वोट को खरीदते
चुनाव जीत जाने पर किसी को भी नहीं पहचानते

©DR. LAVKESH GANDHI चुनाव
# चुनाव का माहौल#


#hands

Nidhi Jarwal

जवहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2019! #nojotophoto

read more
 जवहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2019!

Sachin Ratnaparkhe

2019 लोक सभा चुनाव व्यंग ओ नसीहत #200quotes

read more
ग़ज़ल : "अवसर-ए-इंतेखाब"
कर ली इतनी तोहमत अब कुछ जतन कीजिए,
अब जो भी कीजिए भलाई-ए-वतन कीजिए।
यहां सारे मुफलिस भूखे और प्यासे मर रहे है,
कुछ मयस्सर नहीं गर तो इंतजाम-ए-कफ़न कीजिए।
हवस-ए-निज़ाम तो यहां बहुतों को है मगर,
खातिर-ए-वतन अपने ख्वाब को दफ़न कीजिए।
यहां जुमलों से भूख-ए-अवाम नहीं मिटती,
मगर यह खोखले वादे जरा कुछ कम कीजिए।
शायद समझ लिया है कमजर्फ उन पहरेदार-ए-मुल्क को,
गर नहीं है तनिक यकीन तो उनके हवाले वतन कीजिए।
यूं तो हुई है बहुत कोशिशें मुल्क को बा‌ंटने की,
ऐसी ज़हरीली मंशाओ का जल्द दमन कीजिए।
इन सियासतदानों ने बेड़ा गर्क कर रखा है मुल्क का,
अवसर-ए-इंतेखाब है तो सफ़ाई-ए-चमन कीजिए।
जो मज़हबी फासला है लोगो के बीच मुल्क में,
इसे खत्म कर स्थापित चैन-ओ-अमन कीजिए।
अवाम-ए-मुल्क को जगाने का काम तुम्हारा है "राही",
तुम लिखकर ऐसी ही ग़ज़लें उनकी भंग शयन कीजिए। 2019 लोक सभा चुनाव
व्यंग ओ नसीहत
#200quotes

Govind Jaiswal

माहोल चुनाव का

read more
बन्दा तैयारी मे लगा है /

चुनाव आ रहा है न😅😅😅😅 माहोल चुनाव का

Satish Mapatpuri

चुनाव का भगवान #कविता

read more
दोहे

होता है घोषित यहाँ,जब जब भी मतदान।
सहते थे  दुत्कार जो, बन  जाते  भगवान। 

भूखे बने जनार्दन, यह चुनाव का रंग।
फिर गरीब गुरबा रहे,कैसा है यह ढंग।

जाति धर्म के मोह में,फँस जाते हैं लोग।
इसका टीका है नहीं,लाइलाज यह रोग।

पाँच साल में ठोंकती,किस्मत सबका द्वार।
पर विवेक हो सुप्त जब,क्यों न फँसे मझधार।

वोट हमारा हक सदा,वोट सबल हथियार।
इसके  सही प्रयोग से ,  होगा  बेड़ा  पार।
…… सतीश मापतपुरी

©Satish Mapatpuri चुनाव का भगवान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile