Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तसव्वुर-ए-जानाँ का हिंदी अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तसव्वुर-ए-जानाँ का हिंदी अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तसव्वुर-ए-जानाँ का हिंदी अर्थ.

    PopularLatestVideo

Deepak "New Fly of Life"

#अर्पित-ए-तसव्वुर #शायरी

read more
मैं कहता वही हूँ
जो दिल-ए-बाग़ में
कुछ हलचल कर दे!
कर ले कोई तसव्वुर फिर
चाहे तो फिर मुँह मोड़ दे!!

©Deepak Bisht #अर्पित-ए-तसव्वुर

Deepak "New Fly of Life"

#सपना-ए-तसव्वुर #शायरी

read more
जब दिल की सोच को
दिमाग से परखने लग जाते हैं
तो उलझ जाते हैं!!
फिर अपने बेगाने
कभी बेगाने अपने हो जाते हैं!!

अच्छा तो यह होता कि हम
दिल की बात दिल में दबा लेते!!
छोटी छोटी गलतियों को कर किनारा
मन से मन की बातें करते!!

और गुथ जाते कुछ इस तरह से
जैसे साँसे धड़कनों में गुथ जाते हैं!!
जब दिल की सोच को
दिमाग से परखने लग जाते हैं
तो उलझ जाते हैं!!

©Deepak Bisht #सपना-ए-तसव्वुर

Deepak "New Fly of Life"

ख़्वाब-ए-तसव्वुर #शायरी

read more
ख़्वाबों को भी थकने दो!
कुछ पल उन्हें भी!
तन्हाईयों में रहने दो!
कब तक थोपोगे!
अपनी ख़्वाहिशें इन पर!
कुछ वक्त इन्हें भी!
तसव्वुर से जीने दो😍

©Deepak Bisht ख़्वाब-ए-तसव्वुर

writer abhay

फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ेलून अर्थ :- बज़्म-ए-जानाँ - माशूको की सभा शाख़ - डाल मुश्ताक - उत्साहित, इच्छुक #शायरी

read more
बज़्म-ए-जानाँ   मे   बैठे   हैं सब.
शाख़  से  जैसे   कि   टूटे  हैं सब. 

चेहरे   पर   चेहरा   सब   के  ही.
जो  दिखाई  दे  वो  अपने हैं सब.

शे'र  कोई  तीर  है  क्या, जिस से. 
चोट  खा  कर  आह भरते हैं सब.

की  तिरा  दीदार  हो  महफ़िल में.
सोच   कर   मुश्ताक  बैठे  हैं सब.

यूं  किसी  को  चुप से सुनते ना थे. 
जब  वो बोले चुप से सुनते हैं सब.

जब मिलूं तो कोई कुछ ना कहता.
पीठ    पीछे   मेरी  कहते  हैं  सब. फ़ाइलातुन   फ़ाइलातुन    फ़ेलून

अर्थ :-
बज़्म-ए-जानाँ - माशूको की सभा
शाख़ - डाल
मुश्ताक - उत्साहित, इच्छुक

Mahesh Shriwas

तसव्वुर का सफर..... #Shayari

read more

aashik r

तसव्वुर जिंदगी का #शायरी

read more
उसकी मासूम सी सूरत 
पे गुस्सा भी प्यार लगता है 
जब भी देखता हूं 
बेशुमार लगता है
उसकी झील सी नजरे
बहकाती हुई दिल को
ऐसा लगता है के
तीर जिगर के पार लगता है तसव्वुर जिंदगी का

... मोलिका

हुस्न-ए-अज़ल: अनंत सौंदर्य तार-ए-निगह :- नज़र का डोरा #जानाँ ♥️ #YourQuoteAndMine Collaborating with AARAV

read more
तेरे लफ़्ज़ों की खनक साँसों में गुनगुनाती रही,
निगाह-ए-क़ैस में वो हुस्न-ए-अज़ल बिखराती रही..!! 
हुस्न-ए-अज़ल: अनंत सौंदर्य
तार-ए-निगह :- नज़र का डोरा
#जानाँ ♥️ #YourQuoteAndMine
Collaborating with AARAV

Kshìtíz Shârmã

उसकी यादों का तसव्वुर #alfaz_e_zindgi

read more
आंखों के बहते अश्कों से,
 तसव्वुर कि उस तस्वीर पर, 
फिर इश्क की दास्तां लिखी जा रही है, लगता है-
" दिल के रेगिस्तान पर यादों की बारिश होने वाली है"
       
                             


                                   -क्षितिज(आजाद) उसकी यादों का तसव्वुर

#Alfaz_e_Zindgi

aashik r

दोजख व जन्नत का तसव्वुर #शायरी

read more
हम ने दुनिया ही में दुनिया की हकीक़त देखी ।
यही दो जख नजर आई 
यही जन्नत देखी। दोजख व जन्नत का तसव्वुर

Deepak "New Fly of Life"

लिपट जाओ खुद की भाषा से,
कहीं यह केवल दिवस बनकर ही न रह जाए।
पाश्चात्य की दौड़ में कहीं,
हिंदी इतिहास बनकर न रह जाए।
हो गया ऐसा तो भूल जाना,
कि बच्चा संस्कारवान बन जाए।
फिर तो रहना तैयार, कहीं भारत में,
वृद्धा आश्रम दस गुने न बढ़ जाए।


निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।
अंग्रेज़ी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन
पै निज भाषाज्ञान बिन, रहत हीन के हीन।।

©Deepak Bisht #हिंदी ए हम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile