Find the Latest Status about politics a level revision from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, politics a level revision.
रजनीश "स्वच्छंद"
White चलो चुनें हम नेता।। चलो चुनें हम नेता भैया, चलो चुनें हम नेता, सजा नया है रंगमंच ये, नये नये अभिनेता।। मतपेटी भी बैठी रोती, कैसा दिन है देखा, कौन यहाँ है मामा-भांजा, किसने पासा फेंका। होड़ लगी है खाने की पर पेट नहीं है भरता, पेट बटन को फाड़ चला है, भूखी बैठी जनता। कौन कटा है, किसने काटा, कैसे तुम्हे लपेटा, चलो चुनें हम नेता भैया, चलो चुनें हम नेता... ©रजनीश "स्वच्छंद" #Politics #netaji #Janta
Painkiller_shayari
White दवा वो है जो असर करे.... रोगों पर मैने खुद ही खुद को... खो दिया भरोसा करके.... लोगों पर ©Painkiller_shayari Believe in self level. .. shayari on love shayari status Extraterrestrial life
Believe in self level. .. shayari on love shayari status Extraterrestrial life
read moreKamal Kant
मुल्क़ का माहौल मेरे क़माल होता है जब चुनाव की तारीख़ों का ऐलान होता है होड़ लगती है मुफ़्त खोरी बढ़ाने की जनता का अपना राजा हसीन होता है काम से भला कभी कोई जीता है चुनाव झूटे वादों का सिलसिला शुरू होता है आरोप प्रत्यारोपों की कहानी शुरू होती है शाम को एक ही थाली डिनर साथ होता है सबको अपनी अपनी जाति महान लगती है जाति का नेता ही बस ईमानदार होता है कमल तुम न खोलो पोल इनकी इस क़दर हर सच बोलने वाला गुनहगार होता है ©Kamal Kant #WritersSpecial motivational shayari #Politics #sarcasm #election #writer
#WritersSpecial motivational shayari #Politics #sarcasm #election #writer
read moreकवि दिनेश तिवाड़ी
नाम मेरा राजू है पढ़ता हूं कक्षा सात में। कैसी है किस्मत ना जाने क्या लिखा है हाथ में ।। कैसे गुजारा कर रहे केवल पिताजी जानते हैं अंग्रेजी स्कूले महंगी है यह भी पिताजी मानते हैं । इसीलिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ रहा हूं । नए दौर की शिक्षा पाकर नए दौर में बढ़ रहा हूं । पर आप तो हम गरीब के सपनों के दुश्मन हो रहे राजनैतिक दुश्मनी में जनता के दुश्मन हो रहे मेरी शिक्षा की फिक्र आपको तो क्यों पड़ी है अंधा फिर फिर बांटता है अपनों को ही रेवड़ी है ।। राजनीति करने को और भी तो क्षेत्र है। शिक्षा को तो छोड़ दो यह पावन पवित्र है । जब से सुना है कि हमारी स्कूल बंद हो जाएगी । सच कह रहा हूं सैकड़ों की बद्दुआ लग जाएगी ।। मत करो यह पाप अंग्रेजी स्कूल बंद का । पढ़ने दो हम गरीब को भी गुण गाएंगे आपका । ©कवि दिनेश तिवाड़ी politics
politics
read moreBalwant Mehta
डगमगाया हूं पर हारा नहीं, सियासत का खेल है, सारा यही। जीत कर भी मुकाम जो पाया नहीं, एक कदम पीछे, पर दिल घबराया नहीं। कुर्सी की जंग में चली चाल नई, सत्ता के संग दोस्ती भी बेमायनी। नेता जी ने झुककर दिखा दी मिसाल, जनता की खातिर किया हर सवाल। राजनीति में ऊंच-नीच का है खेल, कभी जीत का ताज, कभी हार का मेल। पद पीछे सही, मगर हौसला वही, नेता जी का जज्बा, मिसाल बनी। ©Balwant Mehta #maharashtra #Politics
Ashok Mangal
मारकड़वाड़ी में सत्यशोध मतदान रोक हेतु तैनात किये 1200 सशस्त्र पुलिस ! महज 2800 मतदाताओं के क्षेत्र में कभी न दिखी इतनी पुलिस !! मणिपुर में बंदोबस्त गर इस मुस्तैदी से किया जाता ! निर्वस्त्र नारी परेड से झुके देश का सर आंख मिलाने लायक रहता !! सरकार तानाशाही की सभी हदें कर चुकी है पार ! तनिक भी न बचे लोकतांत्रिक संस्कार !! युवाओं होश में आओ, नीलाम होते भविष्य पर लगाम लगाओ ! जुए के विज्ञापनों व नशे के बढ़ते प्रचलन के विरोध में एकजुट हो जाओ !! मतदान बैलेट से ही कराओ, ईवीएम के संशय को जड़ मूल से मिटाओ ! विपक्षियों की समझ सत्ता समक्ष बहुत ही कम है, तुम समझदार विपक्ष की भूमिका में आ जाओ !! आवेश हिंदुस्तानी 6.12.2024. ©Ashok Mangal #RepublicDay #AaveshVaani #JanMannKiBaat #Politics #India #india🇮🇳
#RepublicDay #AaveshVaani #JanMannKiBaat #Politics #India #India🇮🇳
read moreUbaida khatoon Siddiqui
politics jab start huyi thi तब भले ही लोगों ने, लोगों की, देश की भलाई के लिए काम किये जाते थे, फिर उसके बाद से politics के नाम पर सिर्फ और सिर्फ politics ही हुई हैं, अपना उल्लू सीधा करने की बस, इन सब में बस मासूमों की जान जाती हैं और कुछ नहीं होता और ना ही कभी होगा , शायद! 😏 5/12/24 08:45 p. m. (U. K.) ✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui #sad_quotes #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Politics
#sad_quotes #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Politics
read moreAshok Mangal
सरकार गठन में हो रही अप्रत्याशित देर ! जनहित के निर्णय हो ही जायेंगे देर सबेर !! ईवीएम से अगले चुनाव न ही लड़ें विपक्ष ! जो हो गया उसका रोना बंद हो अविलंब !! सर्वोच्च तक भी संशय घेरे में समय न गंवाये व्यर्थ ! जन जन के मुद्दों के लिये सत्ता से लड़ जाय विपक्ष !! जनान्दोलन जो भी उनमें ईवीएम का मुद्दा भी हो ! सिर्फ़ और सिर्फ़ ईवीएम के लिये जनान्दोलन ना हो !! जनता के साथ खड़ा है विपक्ष ये साफ़ संदेश जाय ! जन हकों की बहाली से जनता के मन में बस जाय !! 'इंडिया' के सारे पक्ष मिलकर एक ही पक्ष बनायें ! जहां जिसका जितना समर्थन उसे उतने हक दिये जायें !! एक नाम एक चुनाव चिन्ह, इंडिया मविअ जैसे संभ्रम मिटायें ! सीट बंटवारे के नियम बना सीट बंटवारा कर लिया जाय !! उम्मीदवारों का चयन भी चुनाव घोषणा से बहुत पहले हो ! ताकि उम्मीदवारों का क्षेत्र में कार्य समय से बहुत पहले हो !! मनी मीडिया मैनेज मेंट में सत्ता का कोई सानी नहीं ! विपक्षियों को दिलोंजां एकता बिना जीत हाथ आनी नहीं !! अपनी अपनी मूंछों पे ताव देने का समय नहीं है ये ! मूंछों को कटने से बचाने की कोशिशें करने का समय है ये !! - आवेश हिंदुस्तानी 1.12.2024 ©Ashok Mangal #Sukha #JanhitKiRamayan #JanMannKiBaat #AaveshVaani #India #india🇮🇳 #india❤ #Politics
#Sukha #JanhitKiRamayan #JanMannKiBaat #AaveshVaani #India #India🇮🇳 #India❤ #Politics
read more