Find the Latest Status about गरुड़ पुराण स्त्री from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गरुड़ पुराण स्त्री.
Shalini Nigam
"विडंबना कहें या स्त्री का दुर्भाग्य" नपुंसक पुरुष हो फिर भी बांझ औरत कहलाती है! ©Shalini Nigam #स्त्री #Nojoto #yqdidi #yqbaba #shayri #writer #Poetry #poem
सूरज
Unsplash अगर आदमी स्त्री को प्रेमिका की नजर से न देखे तो , स्त्री से बेहतर दोस्त इस दुनिया में कोई नहीं ।💓 ©सूरज #स्त्री
Anuradha T Gautam 6280
#पुरुष स्त्री पर बरस पड़ता है, जबकि #स्त्री चाहती है बून्द-बून्द जमा हो उसके तन पर! ♥️♥️♥️ ©Anuradha T Gautam 6280 #पुरुष स्त्री पर बरस पड़ता है, जबकि #स्त्री चाहती है बून्द-बून्द जमा हो उसके तन पर! ♥️♥️♥️
Matangi Upadhyay( चिंका )
अपने पसंदीदा पुरुष के प्रेम के प्रति स्वार्थी होना हर स्त्री का अधिकार है, पसंदीदा पुरुष वो है जिसके गले लग कर, एक औरत मरना भी पसंद करती है, औरत के चेहरे पर रौनक की वजह श्रृंगार नहीं उसके पसंदीदा मर्द का प्यार होता है..! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) एक स्त्री का स्वार्थी प्रेम 🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #Love #Life #my #thought
एक स्त्री का स्वार्थी प्रेम 🤔 #matangiupadhyay Love Life #my #thought
read moreAndy Mann
स्त्री एक क़िताब की तरह होती है जिसे देखते हैं सब अपनी-अपनी ज़रुरतों के हिसाब से... कोई सोचता है उसे एक घटिया और सस्ते उपन्यास की तरह तो कोई घूरता है उत्सुक-सा एक हसीन रङ्गीन चित्रकथा समझ कर ! कुछ पलटते हैं इसके रङ्गीन पन्ने अपना खाली वक़्त गुज़ारने के लिए तो कुछ रख देते हैं घर की लाइब्रेरी में सजा कर किसी बड़े लेखक की कृति की तरह स्टेटस सिम्बल बना कर ! कुछ ऐसे भी हैं जो इसे रद्दी समझ कर पटक देते हैं घर के किसी कोने में तो कुछ बहुत उदार हो कर पूजते हैं मन्दिर में किसी आले में रख कर गीता क़ुरआन बाइबिल जैसे किसी पवित्र ग्रन्थ की तरह ! स्त्री एक क़िताब की तरह होती है जिसे पृष्ठ दर पृष्ठ कभी कोई पढ़ता नही समझता नही आवरण से ले कर अन्तिम पृष्ठ तक, सिर्फ़ देखता है टटोलता है ! और वो रह जाती है अनबांची, अनअभिव्यक्त, अभिशप्त सी ब्याहता हो कर भी कुआंरी सी, विस्तृत हो कर भी सिमटी सी ! छुए तन में एक अनछुआ मन लिए सदा ही !!! ©Andy Mann #स्त्री puja udeshi Sangeet... अदनासा- Ashutosh Mishra Neel
#स्त्री puja udeshi Sangeet... अदनासा- Ashutosh Mishra Neel
read moreRishi Ranjan
White कुछ स्त्रियां हौसला होती हैं अपना और अपने परिवार का ऐसा नहीं कि वो टूटती नहीं बिखरती, रोती और बिलखती नहीं पर इन सबसे ऊपर होता है उनका आत्म विश्वास खुद को खुद ही जोड़ने का हुनर हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेने का हुनर अपनी कमजोरियों से लड़कर उन्हें अपनी ताकत बना लेने का हुनर नहीं होती हैं वो फूल सी नाज़ुक कलाइयों की जिसमें चूड़ियां पहनाई जा सके बस पहन कर एक घड़ी ही वह चलती हैं,साथ साथ समय के कोशिश करती हैं कदम से कदम मिला कर चलने की अपनी क्षमता और प्रतिभा से बस सब कुछ पाने का सपना देखती हैं नहीं चाहती वो किसी के ऊपर एक पाई पाई का मोहताज होना बस एक सम्मान और व्यक्तिगत पहचान चाहती हैं अपनी कि उनको लोग पिता और पति के नाम से बढ़ कर भी जाने उनके स्वयं की कार्य,कुशलता और सफ़ल होने की मापन प्रणाली में दर्ज करा सके वो नाम अपना कुछ नहीं चाह होती सिवाय इस के उसे भी समाज में एक पुरुष की तरह बराबरी और सम्मान मिले एक लड़की या एक स्त्री से परे होकर समाज की सफलता और असफलता की परिभाषा से उसे भी देखा और गिना जाए ll ©Rishi Ranjan #sad_shayari Anupriya Vikas Sahni kajal saini Preeti Devi Mr anjali Dancer8544 #Mother #स्त्री
#sad_shayari Anupriya Vikas Sahni kajal saini Preeti Devi Mr anjali Dancer8544 #Mother #स्त्री
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
एक स्त्री जब किसी पुरूष के प्रेम में पड़ती है, तो उसमें वो उस पुरूष के पौरूष को नही देखती है उसके रूतवे और पैसे पर नहीं मरती है, देखती है तो सिर्फ एक मित्रवत इंसान को, उसके सीने में छुपे कोमल हृदय को, उसके कांधे के सहारे में ढूँढती है कुछ पल सुकुन और राहत के, उसके आँखों में खोजती है स्वयं के लिए आदर और स्नेह को, सच मानो, ऐसी स्त्री का निश्छल और सादा प्रेम, कलश में भरे गंगाजल सा पवित्र और निर्मल होता है..! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) एक स्त्री का प्रेम ☺️🤔❤️ #matangiupadhyay #Nojoto #Hindi #Life #Love
एक स्त्री का प्रेम ☺️🤔❤️ #matangiupadhyay #Hindi Life #Love
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
वो पुरुष कभी प्रेम की पवित्रता को समझ नहीं सकते जो स्त्रियों को भोग की वस्तु समझते है जो दैहिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रेम करने का नाटक करते है वो ताउम्र बस देह तक रह जाते है कभी स्त्रियों के अंतर्मन तक पहुँच पाना संभव ही नहीं उनसे.. ©Matangi Upadhyay( चिंका ) एक स्त्री का अंतर मन 🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #Hindi
एक स्त्री का अंतर मन 🤔 #matangiupadhyay #Hindi
read more