Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रेशमी जुल्फें Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रेशमी जुल्फें from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रेशमी जुल्फें.

    LatestPopularVideo

सौरभ सिंह गिर्दाब

#गिर्दाब उसके गाल पर गुलाल था, खुदा जाने क्या कमाल था, बलखाती रेशमी जुल्फें थी, उलझा फागुन का हाल था,

read more
उसके गाल पर गुलाल था, 
खुदा जाने क्या कमाल था, 
बलखाती रेशमी जुल्फें थी, 
उलझा फागुन का हाल था, 

#गिर्दाब #NojotoQuote #गिर्दाब 
उसके गाल पर गुलाल था, 
खुदा जाने क्या कमाल था, बलखाती रेशमी जुल्फें थी, 
उलझा फागुन का हाल था,

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

चमकती हैं मृगमरीचिका सी, उनकी रेशमी जुल्फें। जो अक्सर ही राहगीरों के, रस्ते भटका देती है।। 👉आओ अब कुछ लिख जायें।। कोलाब कीजिए और अपने दोस्त #yqbaba #yqdidi #yqhindi #bestyqhindiquotes #hkkhindipoetry #collabwithकाव्यपथिक #रेशमीजुल्फें

read more
ये रेशमी जुल्फें हैं या कोई विचित्र माया है,
आज तक ये राज  कोई नहीं जान पाया है,
जानें कितनों को अपने जाल में फंसाया है,
जो फंस गया वो फिर निकल नहीं पाया है।

रेशमी जुल्फें और साथ में हो शरबती आँखें,
प्रेम पाश में बंध जाते जैसे जेल की सलाखें,
शागिर्दों के  लिए लैला, सोनी, शीरी, हीर है,
घायल आशिकों के  लिए उनकी तक़दीर है।

इन जुल्फों के  चक्रवात में  जो भी समाया है,
चाह कर भी  भँवर से  निकल  नहीं  पाया है,
हे मानव जुल्फ के मामले में तू अभी बच्चा है,
रेशमी जुल्फें वालों से उजड़ा चमन अच्छा है। चमकती हैं मृगमरीचिका सी, उनकी रेशमी जुल्फें।
जो अक्सर ही राहगीरों के, रस्ते भटका देती है।।

👉आओ अब कुछ लिख जायें।।
कोलाब कीजिए और अपने दोस्त

Krish Vj

चमकती हैं मृगमरीचिका सी, उनकी रेशमी जुल्फें। जो अक्सर ही राहगीरों के, रस्ते भटका देती है।। 👉आओ अब कुछ लिख जायें।। कोलाब कीजिए और अपने दोस्त #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqhindi #bestyqhindiquotes #collabwithकाव्यपथिक #रेशमीजुल्फें

read more
उनकी रेशमी जुल्फों का क्या कहना, जो लहराए तो सुबह को रात करती हैं
खो जाता हूं जब उनकी जुल्फों के साए में, तो निकलने की चाह दिल नहीं करता चमकती हैं मृगमरीचिका सी, उनकी रेशमी जुल्फें।
जो अक्सर ही राहगीरों के, रस्ते भटका देती है।।

👉आओ अब कुछ लिख जायें।।
कोलाब कीजिए और अपने दोस्त

अजनबी

तेरी यादों में कुछ पल हमने भी गुजारा तो था, गले लगा कर बोली थी तुमने मुझको । एक साथ रहने का भी वादा तो था, तुम्हारी रेशमी जुल्फें और मासूम

read more
तेरी यादों में कुछ पल हमने भी गुजारा तो था,
गले लगा कर बोली थी तुमने मुझको ।
एक साथ रहने  का भी वादा तो था,
तुम्हारी रेशमी जुल्फें और मासूम सा चेहरा और सुरीली हवाओ में  ,
हमने अपने  उगलियों से तुम्हारी रेशमी जुल्फें भी,
मासूम से  चेहरे से हटाया तो था।।
तुम्हारे साथ खूबसूरत सा सफर ,
इस पेड़ के छाव में बैठकर भी 
तुम्हारे संग बिताया तो था ।
जिंदगी का वो खुबसूरत लम्हा तुम्हारे संग बिताया तो था।
तेरी यादों में कुछ पल हमने भी गुजारा तो था।। तेरी यादों में कुछ पल हमने भी गुजारा तो था,
गले लगा कर बोली थी तुमने मुझको ।
एक साथ रहने  का भी वादा तो था,
तुम्हारी रेशमी जुल्फें और मासूम

Om Thakur

आओ तुम्हें आज शायरी सुनाता हूँ इक लड़की की खुबसुरती का बात सुनाता हूँ... प्यारे प्यारे नैन हैं उसके कोयल के आवाज के जैसी प्यारी मुस्कान हैं #Poetry #LateNight

read more
आओ तुम्हें आज शायरी सुनाता हूँ
इक लड़की की खुबसुरती का बात सुनाता हूँ... 
प्यारे प्यारे नैन हैं उसके
कोयल के आवाज के जैसी प्यारी मुस्कान हैं उसके... 
रेशमी जुल्फें है उसके
हवा के झोकों में खिलते चेहरे है उसके... 
आंखों में चमकते ख्वाब है उसके
टूटे ख्वाब को जोड़ने वाली अदा है उसके.

©Om Thakur आओ तुम्हें आज शायरी सुनाता हूँ
इक लड़की की खुबसुरती का बात सुनाता हूँ... 
प्यारे प्यारे नैन हैं उसके
कोयल के आवाज के जैसी प्यारी मुस्कान हैं

Nishank Pandey

#रेशमी दुपट्टा

read more
हमें यूं तरसाने की आदत है कैसी,

किस ज़ुल्म की ये सज़ा देती हो..??


रेशमी दुपट्टे से बांध रखा है दिल,

हर बार ही जानकर गिरा देती हो..!!

©Nishank Pandey #रेशमी दुपट्टा

IMRAN SIDDIQUI

जुल्फें         

वो अपनी जुल्फों को खुली 
और सुलझाये हुए हैं 
न जाने कितनी का दिलों चैन 
उनमें वो उलझाए हुए हैं 
ये कमबख्त हवा ही है 
जो उलझा देती है 
उनकी जुल्फों को 
फिर संवारने को अपनी 
जुल्फों को 
वो उनमें अपनी उंगलियां
फॅंसाए हुए हैं 

--@IM_Siddiqui

©IMRAN SIDDIQUI #जुल्फें

Dr. Mann

जुल्फें #शायरी

read more

Ankit waghela

Diwan G

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile