Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अवसर में उपसर्ग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अवसर में उपसर्ग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अवसर में उपसर्ग.

    LatestPopularVideo

जगदीश कैंथला

उपसर्ग,प्रत्यय #बात

read more

जगदीश कैंथला

उपसर्ग व प्रत्यय #बात

read more

Umesh singh Rawat

आफत में अवसर

read more

Kumar Manoj Naveen

#आपदा में अवसर # #seashore

read more
आपदा में अवसर

आइए आपदा में अवसर तलाशने वालो का कुछ नाम रखते हैं।
इन्हें गिद्ध कहे,नहीं गिद्ध कहाँ अपनो का मांस खाते है? 
कुत्ता कहे तो ये नाइंसाफी होगी,कम से कम मालिक संग तो वफादार होते हैं।
भेड़िया भी नहीं कह सकते,भेड़िए भी झुंड का साथ देते हैं। 
शेर,बाघ,चीता तो कत्तई नहीं,वो तो सामने से शिकार करते हैं।
राक्षस थोड़ा ठीक है पर ऐसे में दानवीर राजा बलि जैसे महाबीरों का भी अपमान करते हैं।
ऐसे मानवों का क्या नाम रखे,जो खुद इंसानो के रक्त का पान करते हैं?
इंसान होके इंसानियत का सीना तार-तार करते हैं।
सांसो की रक्षा के बदले,सांसो का व्यापार करते हैं।
दवा की जरूरत वक्त,दवाओं का कालाबाजार करते हैं। 
ज़िन्दगी बचाने के बजाय,मौत का उपहार देते हैं।
फिर एक नाम मेरे ज़ेहन में आया,शायद आप भी इत्तेफाक रखते हैं। 
 इन इंसानी रक्तपिपासुओं का नाम हम नरपिशाच रखते हैं।। 
 ****नवीन कुमार पाठक ****

©Kumar Manoj #आपदा में अवसर #

#seashore

Ek villain

#अवसर मानव जीवन में #Nofear #Society

read more
मनुष्य का जीवन दुर्बल अवसरों से सफेद परिपूर्ण रहता है प्रभु कृपा से कोई उनका सदुपयोग कर जीवन लक्ष्य की प्राप्ति से राजस्थान से कर लेता है और कोई उन से वंचित होकर अपने मूल्य का उत्तर से भटक कर पश्चाताप के चौराहे पर ही दुर्ग भ्रमित हो खड़ा रहता है ईश्वर मनुष्य को पल-पल जीवन विकास के अवसर सुलभ करता रहता है लेकिन फिर भी कम और सार्थकता के अभाव में जीवन के अविवेस्ट को प्राप्त करने वाला अवसर हमसे चूक जाता है कम कर्म की प्रतियोगिता तथा गंदगी और समर्पण निष्ठा ही ईशा कृपा का भोजन बनाती है उचित अवसरों के सम्मुख लब्दा के बाद जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है कुछ और सर पर बोतल की ओर से मनुष्य को उपहार में मिलते हैं जबकि अनेक अवसरों का सृजन मनुष्य स्वयं अपने पुरुष विक्रम संघर्ष एवं जिस प्रकार कोई मूल्यवान बिजली व धरती पर वह जाने से किसी भी अपनी गुणवत्ता पर बुद्धा और प्रभाव को प्रसारित करने में सफल नहीं हो पाता उसी प्रकार उचित अवसरों का लाभ न लिए जाने पर मनुष्य अपने जीवन के महानता लक्ष्य से भी वंचित रह सकता है अवसर प्रेम पर देवदत्त की तरह होते हैं वही उसी को उपकृत करते हैं जिनका हृदय एवं मस्तिक हो ने उन्हें पर पानी के लिए सतत पर्यटन और सहज रहता है

©Ek villain #अवसर मानव जीवन में

#Nofear

Anupama Jha

"काश" इच्छाओं का उपसर्ग है और 
"आस" प्रत्यय । #काश #आस #उपसर्ग #प्रत्यय #yqdidi #hindiquote #हिंदीकोट्स

Pawan__P.K__887

उपसर्ग याद करे मिनटों में 🧡🤍💚👮👮💯💯🥰😊 #Society

read more

Ek villain

# काशी में गौरव का अवसर Ramleela #NojotoRamleela

read more
काशी में विश्वनाथ धाम परियोजना के भाव में लोकार्पण में यदि कुछ इंगित किया है तो यही है कि हमारे धार्मिक संस्कृति की स्थलों में देश के आस्था के साथ उनका गौरव भी बसता है और उसे सहज सवारने की आवश्यकता आवश्यकता की पूर्ति इसलिए होनी चाहिए क्योंकि बनारस जैसे सांस्कृतिक केंद्र हमारे समृद्ध अतिथि के साक्षी हैं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र की इस महत्वकांक्षी परियोजना का महत्व इसलिए और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि एक समय इसे असंभव सा माना जा रहा था यदि यह परियोजना भव्य दिव्य स्वरुप में साकार हो सके तो प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति और दर्द दुर्दशा के चलते इस परियोजना को आगे बढ़ाना एक जटिल कार्य था लेकिन यह देखना जाना सुखद है कि इससे पूरा करने में हर बाधा को सफलतापूर्वक पार किया गया और इस क्रम में कहीं कोई हां संतोष भी नहीं पनपने दिया गया स्पष्ट यही है कि इस परियोजना के किरिया वाहनों को एक आदर्श मानकर देश के अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का होना चाहिए धार्मिक सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व ही सभी शहरों को अन्य प्राचीन वैभव के साथ विकसित करने की आवश्यकता है इसलिए बढ़ाई गई है क्योंकि हमारे अधिकांश धार्मिक स्थल भीड़ भाड़ अवस्था और नागरिक सुविधाओं के अभाव से ग्रस्त हैं इसके चलते न केवल पर्यटकों को तमाम समस्या से दो-चार होना पड़ता है बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देने में भी कठिनाई आती है हम इसकी भी अनदेखी नहीं कर सकते धार्मिक स्थलों में समय के साथ अनेक गुरुर किया भी पैदा हो गई और कुछ ना कुछ तो सनातन संस्कृति की दिव्यता को मलिन करने का काम किया गया है

©Ek villain # काशी में गौरव का अवसर

#NojotoRamleela

anandi

#निराशावादी हर अवसर में कठिनाई दिखाई देती है ,आशावादी को हर मुश्किल में अवसर दिखाई देता है। #Thoughts

read more
A pessimist see the difficulty in every opportunity an optimist sees the apportunity in every difficulty

©anandi #निराशावादी हर अवसर  में कठिनाई दिखाई देती है ,आशावादी को हर मुश्किल में अवसर  दिखाई देता है।

Shubham Kumar 9128

अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।"  #Messageoftheday

read more
अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।"



©Shubham Kumar 9128 अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।"



#Messageoftheday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile