Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फार्मासिस्ट की भर्ती 2019 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फार्मासिस्ट की भर्ती 2019 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फार्मासिस्ट की भर्ती 2019.

    PopularLatestVideo

सुनील चर्चित

 #फार्मासिस्ट

Ankitkumararmy

अग्निवीर भर्ती की जानकारी #न्यूज़

read more
mute video

JOBBYRAJ RG

mute video

Kamal bhansali

2019 की शुभयात्रा

read more
2019  ke liye ek salaah धरोहर न समझे अपनी जिंदगी को
ये किसी की और की अमानत 
खुशियों की हर बून्द हमारे लिए नहीं
हर मंजिल पर हमारा नाम नहीं
फिर फिक्र क्यों करे क्या पाया 
क्या नहीं पाया
💥
नये साल की नई सुबह 
आने का सन्देश दे रही
शुभता से भरा 
खुशियों का कप 
आपके दिल की टेबल पर रख रही
चुस्कियां का आनन्द लीजिये
मुस्कराहटों से दूसरों के दिल का
अभिवादन कीजिये
✍️कमल भंसाली


 #NojotoQuote 2019 की शुभयात्रा

Diamond city

2019 की बाते

read more
लिखने से कुछ नहीं होता फिर भी लिखता हूँ तुम तो अब हो भी नहीं पता नहीं कहाँ हो पढ़ भी पाती होगी या नहीं।
पर आदतें आज भी वैसी की वैसी है रोज सुबह सो के उठने के बाद आज भी व्हाट्सप्प ऑन करके देखता हूँ बस अब बात अलग हो गयी है कि उसमें तुम्हारा मेसेज नहीं रहता जो रोज मुझसे कहता था उठ जाओ देखो सुबह कितनी प्यारी है आँखें उसी उम्मीद में फोन खोलती हैं कुछ भी नहीं होता फिर भी दिल मान लेता है कि उठो सुबह बहुत प्यारी है।
व्हाट्सएप्प चैटिंग का वो गुलाब वाला फूल का इमोजी मुझे लगता है आखिरी बार मैंने तुम्हें ही भेजा था अब नहीं मिलता कोई जिसे भेज सकूँ जब भी उसे देखता हूँ तुम्हारी वो बात याद आ जाती है तुमने जब पूछा था कि व्हाट्सएप्प में सबसे अच्छा क्या है मैंने कहा था मुझे नहीं पता तब तुमने ये🌹 गुलाब का फूल भेजा था तुम इसे रोज सवेरे मुझे भेजती भी थी।
पता नहीं मेरी तुम्हारी यादें कैसी होती यदि ये व्हाट्सएप्प न होता तुमसे कॉल पर बात करना उतना अच्छा नहीं लगता था जितना तुमसे चैट करना।
तब की तुम्हारी जिद आज भी याद आ जाती है कितनी बार नोट्स देने का बहाना करके बेकार की किताबें इधर उधर किया करते थे बस बहाना मिल जाता था एक दूसरे को घंटो बैठकर बात करने का।
आज पता नहीं ये सब क्यूँ लिख रहा हूँ जबकि आज भी ऐसा कुछ नहीं है कोई तुम्हारी याद नहीं आयी कोई मेसेज नहीं आया।
बस कलम उठाई थी कुछ लिखने को लगा तुमसे बातें कर लें कुछ तुम्हें बता दूं
सब कुछ पहले जैसा है कुछ भी नहीं बदला आज भी देर रात में सोता हूँ लेकिन अब किसी को गुड नाइट कहने की फिक्र नहीं होती।
तुम्हारे पसन्द के सारे डिस याद हैं सारी दुकान याद हैं पर अब मैं भी उस शहर नहीं जाता।
तूमसे बिछड़े कई साल होने को है बात भी नहीं होती तुम कही और चली गई हो पर आज भी मुझमें तुम हो मेरी आदतों में मेरी बातों में मेरी कलम में मेरी ज़िन्दगी में।



प्रकाश पटेल 2019 की बाते

Sagar Porwal

#UP_का_व्यापम! शिक्षक भर्ती

read more
वो आये थे तवायफों के कोठे बंद कराने,
पर सिक्कों की खनक सुनकर खुद ही नाचने बैठे....।।।
#UP_का_व्यापम!
शिक्षक भर्ती #UP_का_व्यापम!
शिक्षक भर्ती

Aditya Kumar Bharti

#शिक्षक भर्ती छत्तीसगढ़ #कविता

read more
शिक्षक भर्ती के परीक्षा ले जगे रहीस आस।
"कका अभी जिंदा हे"तैं ज्यादा झन कर बकवास।।
आचार संहिता आत हे
फेर देख एहू बारी जात हे

आदित्य मस्त अल्हड़
३०/०६/२०२३

©Aditya Kumar Bharti #शिक्षक भर्ती छत्तीसगढ़

Metro Agency Online Holsel Shop

सफाई कमी भर्ती #ज़िन्दगी

read more
mute video

Ajay kumar Singh

2019 की आखिरी शाम #कविता

read more
'2019 की आखिरी शाम'

ठंड की ठिठुरती साल की ये आखिरी शाम 
कुछ मायुस सी लग रही है, उदास मौसम में 
पूरे साल की स्मृतियाँ आँखों के सामने यू चल 
रही हैं- जैसे कोई छायाचित्र! 
एकाएक याद आ गई समूचे साल की 
स्मृतियाँ इस ठिठुरती शाम में
खट्टे-मीठे पलों को याद करके 
कभी उदास तो कभी खुश हो रहा है मन! 
भूली बिसरी यादें ताजा हो गई है 
एकबार फिर से जी रहा हूँ समूचे साल को 
क्या पाया, क्या खो दिया, क्या सहेज कर 
रख लिया इसी द्वंद्व से जूझ रहा है मन! 
इस साल छूट गया है इक रिश्ता अधूरा 
जिसके मुकम्मल होने की अब भी है आश 
इसी विश्वास के साथ आने वाले साल के 
स्वागत के लिए आश्वस्त हो रहा है मन 
कि जो पा न सका वो मुकाम अब हो जाए हाशिल। #2019 की आखिरी शाम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile