Nojoto: Largest Storytelling Platform

New inayat Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about inayat from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, inayat.

    LatestPopularVideo

Ali Kazmi

inayatt

read more
Gaa raha hu iss mehfil mein aap ki mohabbat hae
Ajj houn mein jo kuch bhee woh aap ki inayat hai.. .. .... :) inayatt

Inayatullah Soomro

inayatullah #Shayari

read more
 inayatullah

inayat_choudhary🥀

लगातार लगन से निहारती रहूं,
मन को इसकी लगन जब लगती है
एक सुकून सा मिले इससे ,मुझे मेरे दोस्त से लगती है
और करती है आकर्षित सबको
,इसके लिए मन में प्रशंसा जगती है
 यूं तो इसके भी दोस्त हैं बहुत
जिनसे शोभा इसकी बढ़ती है
जरा गौर से देखना तुम कभी
वह मौन सी है और शांत सी है
कोई शोर शराफा कुछ नहीं
बेचैन नहीं एकांत सी है
कुछ बात सी है जरूर इसमें
इसे देख खुलती एक किताब से है
यूं लगता उसके साथ मुझे 
मानो मुट्ठी में कायनात सी है
और यह जो नदियां बादल बारिश है 
यह जो अपनी ओर मुझे खींच रहे
इसमें इनकी कोई साजिश है
और इनसे दिन भर बातें करती रहूं 
'ख़ुशी' की इतनी सी ख्वाहिश है
 और जब ऊपर बादल उड़ता है,नीचे घास पांव को छेड़ता है
जो तितलियां उड़ती फूलों पर 
दिल उनके साथ तब खेलता है
और इनके बीच आ जाने से
 दिल कोई दुख ना झेलता है
जो विशाल सा दिखता  पर कोमल है 
वह पहाड़ भी मुझको घेरता है
बिन बोले सब कुछ कह जाती ,मन की उलझन सारी बह जाती
जब कभी भी इस से मिलती हूं ,इसकी यादें दिल में रह जाती 
इसकी यादें दिल में रह जाती
 -खुशी✍🏼🥀 #citysunset #inayatchoudhary

Prem Sahane

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.

© Prem Saha #Inayat888882
#SunSet

inayat_choudhary🥀

14 साल की उम्र से वह सैनिक बनना चाहता था
देश की रक्षा के खातिर वह भी तो लड़ना चाहता था
दिन रात मेहनत करके जब वह फौज में भर्ती हुआ
बेटे पर आंच ना आए कोई उसकी मां यही बस करती दुआ
घर से निकला तो दिवाली सी मना कर निकला
अपने पिता को छाती से लगाकर निकला
खुद की एक नई पहचान बनाकर निकला
और चिंता मत कर जल्दी लौटूंगा अपनी मां को इतना बता कर निकला
दो-चार महीने हुए थे कुछ फौजी उसके गांव में
वो जो धूप में खड़ा शहीद हुआ _वह उसको उठाकर छांव में लाए
उसका खाने पीने का वक्त ना था , ना चैन की नींद सो पाने का
कुछ जख्म बहुत ही दुख देते उसके और कुछ छाले उसके पांव में आए
और जिन हाथों ने उसको पाला है हर मुसीबत में संभाला है
जो बेचैन सी घूम रही है सुबह से उसकी दीद में
कैसे कह दूं उस मां को कि बेटा हो गया शहीद है, बेटा हो गया शहीद है
जिसका लाडला बेटा चला गया सोचो उस मां पर क्या बीती है
उसे रातों नींद ना आती है ना कुछ खाती है ना पीती है
और लगातार रोए जा रही वह घुट-घुट कर अब जीती है
जिसका लाडला बेटा चला गया  बीती है सोचो मां पर क्या बीती
 और जाकर पूछ तो सही उस बाप को जिसने जवान बेटा खोया है
कहीं कमजोर ना कह रहा हूं मैं वह चुप चुप करके रोया है ,वह चुप चुप करके रोया
जो समान संदूक में ले जाता था वो  समान उसका सब समेट लाया
और वह जो शहीद हुआ वतन के खातिर उसको तिरंगे मे लपेट लाया
बस अब बहुत हुआ रोना-धोना बिन मारे अब उन शैतानों को हमने भी चैन से नहीं सोना
और ना खोना है अब कोई और हमें छान मारेंगे कोना कोना
बस अब बहुत हुआ रोना-धोना 
बस अब बहुत हुआ रोना-धोना

-इनायत🥀✍🏼 #IndianArmy #Soldier #feelingproudindianarmy #inayatchoudhary

Rishabh Mishra

#KarSakteHain creation by @inayat_e_bharam

read more

Rishabh Mishra

#kyu creation by @inayat_e_bharam #poem

read more

Rishabh Mishra

#Khatir creation by @inayat_e_bharam #poem

read more

Siddiqui Writes

#rukhsar | Yeh #Mohabbaten Yeh #Inayaten

read more

Muhammad asif Muhammad Asif

Mujh pe inayatein na kro na kro meharbaani #Awaazfest

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile