Find the Latest Status about शायद फिर कोई है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शायद फिर कोई है.
seema patidar
वो नही करती ...... अब पहले सी नादानियां लगता है अब संवर गई है पर शायद वो खुद में सिमट गई है .......✍️ ©seema patidar शायद वो खुद में सिमट गई है ....✍️
शायद वो खुद में सिमट गई है ....✍️
read moreParasram Arora
White इस जहा मे क्या है कोई ऐसा कोना जहा जिंदगी सांस न लें रहीं हो? ये तो थार के तपे हुए रेगिस्तान मे भी है और अमेज़न के घने जंगलो क़ी बहारो मे भी है ©Parasram Arora है कोई ऐसा कोना ?
है कोई ऐसा कोना ?
read moreरसिक उमेश
White दूर रहकर कहर ढाती हो पास होती तो क्या होता? खोए रहते हैं तेरे ख्यालो में नज़र मिलती तो क्या होता ©रसिक उमेश #Thinking यही तो मजबूरी है शायद
#Thinking यही तो मजबूरी है शायद
read moreबदनाम
White तेरे जाने के बाद काश कुछ बदला होता, रोज साम ढलती है अंधेरा भी होता है या तो चिड़िया चहकना बंद कर देती या आसमान से फूल बरसते नहीं तो शरीर सास लेना बंद कर देता सब कुछ वैसा ही चलता आ रहा है जैसे चलता आ रहा था हा कभी सांसे भारी लगने लगती है और गले से निवाला नहीं निकलता शायद में बूढ़ा हो रहा हु या शायद आइना झूठी तस्वीरें दिखाता हैं ©बदनाम शायद
शायद
read morejaiveer singh
White हजारों गम छुपा लेते हैं हम मुस्कान में शायद। कोई मायूस रहता है मेरी पहचान में शायद।। मेरे बारे में लोगों को गलतफहमी सी रहती है। नहीं दुखता है मेरा दिल किसी नुकसान में शायद ।।.... ©Jaiveer Singh #sad_qoute शायद
#sad_qoute शायद
read moreरिपुदमन झा 'पिनाकी'
White थम गया ज़िन्दगी का एक सिलसिला शायद। कर लिया खुद का ग़लत एक फैसला शायद। मिल नहीं पा रही मंजिल तलाश थी जिसकी- चुन लिया हमने ही ग़लत एक रास्ता शायद। वक्त करने लगा अभी है कुछ दग़ा शायद। या कि होने लगा है कम ये हौसला शायद। मात खाने लगा हूँ मैं तो हर एक बाज़ी में- दाँव पड़ने लगा है सब अभी उल्टा शायद। जो कमाया था नाम हो रहा फ़ना शायद। हो गया था मैं आप ही से बदगुमा शायद। मिट रहा है वजूद धीरे-धीरे अब तो मेरा- लोग कहते है जोश अब नहीं रहा शायद। रिपुदमन झा 'पिनाकी ' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©रिपुदमन झा 'पिनाकी' #शायद
नवनीत ठाकुर
Unsplash तुझसे मिलने की चाहत है दिल में, फिर भी कुछ अंदर है ये उलझन। मैं इसे इकरार ही क्यों न समझूं, अभी तक कोई इंकार थोड़ी है। तेरे ख्यालों में खो जाता हूँ मैं, फिर भी तुझसे जुड़ी है ये कुछ कमी। क्या इसे इश्क़ कहूं, या फिर इक ख्वाब, अभी तक तो तेरे जवाबों में कोई सुलझन थोड़ी है। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर तुझसे मिलने की चाहत है दिल में, फिर भी कुछ अंदर है ये उलझन। मैं इसे इकरार ही क्यों न समझूं, अभी तक कोई इंकार थोड़ी है। तेरे ख्
#नवनीतठाकुर तुझसे मिलने की चाहत है दिल में, फिर भी कुछ अंदर है ये उलझन। मैं इसे इकरार ही क्यों न समझूं, अभी तक कोई इंकार थोड़ी है। तेरे ख्
read moreF M POETRY
Unsplash आख़री बार देखना है उसे.. फिर लगातार देखना है उसे.. वो दवाएं बहुत बताता है.. होके बीमाऱ देखना है उसे.. 🙏🙏🙏 ©F M POETRY #फिर लगातार देखना है उसे...
#फिर लगातार देखना है उसे...
read moreShashi Bhushan Mishra
चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है, सफ़र तन्हा है कोई टोकने वाला नहीं है, जुवाँ खामोश भी रखूँ तो कागज़ बोलता है, डरें क्यों अब यहाँ कोई भौंकने वाला नहीं है, उन्हें गुमान उनकी हर रज़ा मक़बूल होगी, फ़लक पर कोई कीचड़ फेंकने वाला नहीं है, मैं तन्हा हूँ मुकम्मल साथ मेरी शायरी है, बुझा चूल्हा है रोटी सेंकने वाला नहीं है, वो बन ठनकर निकलते हैं बड़ी मसरूफियत से, है दर्द-ए-दिल बहुत कोई देखने वाला नहीं है, जो मन में आता है बेखौफ़ बोलता हूँ अब, शुक्र है अब मेरे मुँह पर कोई ताला नहीं है, वही लिखता हूँ जो महसूस मैं करता हूँ 'गुंजन', हमारे दिल में नफ़रत का कोई जाला नहीं है, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है#
#चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है#
read moreGhumnam Gautam
Unsplash g h u m n a m ©Ghumnam Gautam #ghumnamgaut #आसमाँ #शायद