Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती.

    LatestPopularVideo

DRx. Shital Gujar✍️

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती निमित्त विनम्र अभिवादन 🙏 #लोहपुरूष #सरदारपटेल #yqtaai #bestquoutes

read more
स्वतंत्र भारताचे पहिले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ,माझा वाचनात असलेले पुस्तक 'Youth  arise awake knows your' strength या पुस्तकात लेखकांने लिहले आहे की,  सरदार वल्लभभाई पटेल यांनी युवकांना असा संदेश दिला .' What our country now needs are muscles of iron and nerves of steel. ' आपल्या देशातील तरुणांचे शरीर हे लोखंडासारखे असले पाहिजे आणि नस ही स्टीलची असली पाहिजे.'  असा अनमोल संदेश आपल्याला दिला .म्हणुनच त्यांना लोहपुरुष म्हणतात . गुर्जर भुषण माननीय सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती निमित्त विनम्र अभिवादन 🙏
-✍️काव्यशितल✍️ सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती निमित्त विनम्र अभिवादन 🙏 
#लोहपुरूष 
#सरदारपटेल 
#yqtaai 
#bestquoutes

Sumit R Das

सरदार पटेल जयंती

read more
क्यों सरदार को तुमने भुला दिया

जिसने बारडोली में अंग्रेज़ो को सर झुका दिया
उनकी देशभक्ति का आवाम ने यह सिला दिया

महात्मा गाँधी और नेहरू जी तो है सबको याद 
मगर शायद सरदार पटेल को सब ने भुला दिया

ना सत्ता‌ का लोभ रहा ना किसी पद की लालसा
बापू ने कहा और अध्यक्ष पद से नाम हटा दिया

आजादी के बाद सब बिखरे उखड़े राजाओं को
सरदार ने ही समझा के भारत में था मिला दिया

भारत के उस लौह पुरुष का जन्म दिन है आज
जिसने हैदराबाद निजाम को भी था झुका दिया सरदार पटेल जयंती

Zindgi Ka Safar # priya

#Sailing #सरदार वल्लभभाई पटेल एक परिचय viral #Knowledge

read more

Arya Arys

आज है किसी महान की जयंती,
जो कभी नहीं मना हार।
मै कैसे भूल जावू,
सरदार कि जयति ,
जिसने दिया ।
देश के नाम
अपना 
जान।
सरदार जयंती।🙏🙏 #सरदार #बल्लभ #भाई#पटेल जयंती

Mrunali Mandlik

लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल. राष्ट्रीय एकता दिवस 🇮🇳

read more
खंड खंड के टुकड़ों में 
बटा हुआ था हमारा हिंदुस्तान। 
भाषा, जाती, धर्म बस इनका ही 
होता था मान - सन्मान। 
इन सबका विरोध कर, 
उसे अखंड बनाने वाले 
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को 
मेरा शत शत नमन।

©Mrunalini Mandlik लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल.

राष्ट्रीय एकता दिवस 🇮🇳

vinod kumar viyogi

सरदार पटेल की जयंती पर #AkelaMann #विचार

read more
(१)
थे बैरिस्टर जो भारत के अनुपम छटा निराली थी,
तीस माह में ही जिसने बैरिस्टर डिग्री पा ली थी।
वह और  नही  कोई  था  बस हिन्द  निवासी था,
निज शिक्षा से जिसने अखण्डता नींव डाली थी।    (२)
शूल बिछे जिन राहों पर चलना हमें सिखाया था,
वह लौह पुरुष भारत का बैरिस्टर बनकर आया था।
उगा दिया जिसने सूरज भारत की आजादी का,
वह महान पुरुष भारत का लौह पुरुष कहलाया था।

विनोद कुमार वियोगी

©vinod kumar viyogi सरदार पटेल की जयंती पर

#AkelaMann

ललित पटेल

वल्लभभाई पटेल

read more
अगर नियत अच्छी है तो
नसीब कभी बुरा नहीं होता वल्लभभाई पटेल

AJAY NEWARE

सरदार वल्लभभाई पटेलजी को जयंती पर कोटी - कोटी नमन #SardarPatel

read more
अखंड भारत के शिल्पकार 
लौहपुरुष
भारत रत्न
सरदार वल्लभभाई पटेलजी
को जयंती पर कोटी - कोटी नमन

©AJAY NEWARE सरदार वल्लभभाई पटेलजी को जयंती पर कोटी - कोटी नमन 

#SardarPatel

Ankita Tripathi

सरदार पटेल जयंती #_qb #unity_qb #yqbaba #yqdidi #quotebladder

read more
जन्म लिया था नाडियाड में पर पूरे भारत में प्यारा था
बालक था वल्लभ पटेल वो जो सबकी आंख का तारा था

जब सोता था सारा भारत तब ये बालक जागता था
आजादी पानें की खातिर मन में सपनें पालता था

उनमें ऐसी प्रतिभा थी जो कभी न छुपनें वाली थी
राष्ट्रभक्ति और एकता उनमें बड़ी निराली थी

था नाम मिला सरदार का उनको जो सर्वोच्च उपाधि थी
सब रियासतों को मिला उन्होंने प्रतिभा की झलक दिखा दी थी

थे साधारण से इंसान किंतु किए ऐसे कुछ काम
मृत्यु बाद भी याद आए वो और मिला रत्न भारत सम्मान 

उनके जैसा नेता अब कौन कहाँ से पाएगा
उम्मीद में हम सब बैठे हैं 
बन लौह पुरुष सरदार पटेल क्या कोई राह दिखाएगा सरदार पटेल जयंती 
#_qb #unity_qb #yqbaba #yqdidi #quotebladder

Dr Wasim Raja

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समर्पित #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile