Find the Latest Status about shaikh ayaz ghazal not me alone from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, shaikh ayaz ghazal not me alone.
Satya Chandan
White उस दर्दमंद शख्स को आराम क्या मिले जिसको दवा मिले न किसी की दुआ मिले हम लोग साथ साथ हैं तब तक ही ज़िंदगी जब तक न मेरी मौत को मेरा पता मिले तुझको भी इंतजार है चाहत के अक्स का मुझको भी है तलाश कोई आइना मिले ये क्या कि रोज़ इश्क़ ओ मुहब्बत पे बात हो अब गुफ्तगू का कोई तो पहलू नया मिले अपनी उदासियां न किसी को दिखाइए दुनिया तो चाहती है कोई मुददआ मिले अहसाँ के तौर पर न मुआफी कुबूल है मैं हूं गुनाहगार तो मुझको सज़ा मिले अश्कों की इस किताब को रखिए संभाल करऔर तब दिखाइए जब इसे पारसा मिले सत्य चंदन ©Satya Chandan #ghazal
tripathi
New Year Resolutions He does not love me, yet I am mad ©tripathi #newyearresolutions He does not love me, yet I am mad
#newyearresolutions He does not love me, yet I am mad
read moreMSA RAMZANI
मुल्क में फिरका परस्ती को हवा दी तुमने यानि अंग्रेज की फिर याद दिला दी तुमने चादर असमत की कभी सर पे जला दी तुमने कभी मजलूम की गर्दन भी उड़ा दी तुमने रूह जब छोड गई तन तो सदा दी तुमने ए मसीहाओ बहुत देर लगा दी तुमने तुमने हमदर्दी व इख्लाक की कब्रे खोदी अपने ही मुल्क की तहजीब गवां दी तुमने जिस कहानी से तफरीक की बू आती है क्या कयामत है कि वो बच्चों को सुना दी तुमने हम अगर शमा मुहब्बत भी जलाये तो जलन हो तुमको सारे गुलशन में तो ऐ रमजानी आग लगा दी तुमने 17/6/15 ©MSA RAMZANI Ghazal
Ghazal
read moreMSA RAMZANI
शहर ए उल्फत में जिसे देखा था हू-ब-हू वो तेरे जैसा था तेरी यादे थी मेरी हमराही वरना मैं और घना सहरा था भीगी भीगी थी निगाहें उसकी हिज्र में मेरे वो भी रोया था आज भी दिल में बसा रखा है दर्दे उल्फत जो कभी पाया था इश्क की तपती हुई राहो मे टूटी दीवार का मैं साया था क्या मुहब्बत में महकते दिन थे टूटकर उसने मुझे चाहा था महकी महकी है, फिजाय रमजानी कौन ख्वाबो में मेरे आया था 14/10/15- ©MSA RAMZANI Ghazal
Ghazal
read moreRajneesh Kumar
White उसी रफ़्तार से चलती है गाड़ी तुम्हारे प्यार से चलती है गाड़ी ©Rajneesh Kumar #ghazal se
#ghazal se
read moreMd Tauheed Shaikh
8102464713 ©Md Tauheed Shaikh Tauheed Shaikh Shahnawaz shaikh
Tauheed Shaikh Shahnawaz shaikh
read moreLeela Narayan
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset क्षणिक पल के हर पल में साथ रहीं हूं मैं खुद के ही तिनका तिनका सहेजकर शिला सा कोमल हृदय बनाया है मैंने इसलिए जो कुछ है मेरा, मुझे खुद से ज्यादा प्यारा है ये गर्वित गरीबी, ये गंभीर अनुभव, यह दृढ़ता और मेरे भीतर की सरिता,सब जाग्रत है, सब मौलिक है इन सब में भी अपलक राह देख रहीं हूँ तुम्हारी क्यूँकी सब में तुम्हारा ही सम्वेदन है, भीतर मैं और ऊपर तुम, ज्यों मुस्काता चांद धरती पर रातभर त्यों तुम्हारा ही खिलता वह चेहरा मुझ पर मैं दक्षिणी ध्रुव की अन्धकारमयी अमावस्या, तुम मुझसे परिवेष्टित आच्छादित उजियारा इसलिए जो कुछ भी मेरा है वह तुम्हें प्यारा है ..... अक्षम, कमजोर होती आत्मा मेरी, भवितव्यता से छटपटाती है उस बीच तुम्हारा बहलाना, सहलाना और तुम्हारी आत्मीयता तुम्हारा हर प्रयास मुझे बर्दाश्त होता है मैं विद्यमान धुएँ के बदलो में, अंधेरी पाताली गुहाओ के विवरो में लापता, लापता कि वहां भी तो तुम्हारा ही सहारा है, जो होता सा लगता है, होता सा सम्भव है, सब तुम्हारे ही कार्यो का परिणाम है,अब तक तो मैं जो भी हूँ मेरे पास जो कुछ है, सब तुम्हारा ही तो है इसलिए कि जो कुछ मेरा है, वह तुम्हें प्यारा है ©Leela Narayan #SunSet #me #alone #स्ट्रगल
Ishq...
Logo ki policy.. USE AND THROUGH ©Ishq... #sadak #nojohindi #Nojoto #Life #nojoto❤ #me #alone
#sadak #nojohindi #Life nojoto❤ #me #alone
read more