Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लूंगी वाला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लूंगी वाला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लूंगी वाला.

    LatestPopularVideo

Arun kr.

#लूंगी भुइयां

read more
लूंगी भुइंया
वजह आपके बंजर में भी हरियाली आई
साथ मे गांववालों के जीवन में खुशहाली आई
आसान नही था अकेले कर पाना
पर हर नामुमकिन संभव हुआ
30 वर्ष लगे 3 किलोमीटर नहर बनाने में
पर वक़्त न लगा आपके जय जयकार होने में
उम्मीद औऱ आश जगा रहा
सार्थक होगा ये सपना
यही आश लिये इसमें लगा रहा
बहुतों ने आपके मन को तोड़ा होगा
अकेला नही कर पाएगा बोला होगा
पर जुनून न छोड़ी आपने
सच कर दिया सपना सबके सामने
है आप जनजीवन के प्रेरणा स्रोत
नमन है आपको आपके हौसलो पर
जो माँ,माटी और मानुष को शीतल किया
फिर से दशरथ मांझी के बाद बिहार का नाम रौशन किया। #लूंगी भुइयां

meena

#नाम न लूंगी

read more
याद आएगी हर रोज,
मगर तुझे आवाज न दूंगी
लिखूंगी हर दिल की कसक तेरे लिए
मगर तेरा नाम न लूंगी।

©meena #नाम न लूंगी

meena

तेरा नाम न लूंगी।

read more

NISHA DHURVEY

कड़वा घूंट पी लूंगी,,,, #BeatMusic #संगीत

read more

Atul tiwari

तेरा सब कुछ छीन लूंगी kgf #फ़िल्म

read more

Mon🎼oon Nayak🥀

आज रो लूंगी जी भर के😐

read more
 तू आज रो ले जी भर के 
उस बारिश में आज मैं भी भीग लूंगा...  आज रो लूंगी जी भर के😐

Rashmi Shankar

#hearts तो भी मैं तुम्हारा नाम ना लूंगी!!

read more
मोहब्बत जब शहरों में नीलाम होंगी 
राहें, रेहगुजरों सी बेइमान होंगी
कदर, इस कदर तुम्हारी बेहिसाब होंगी 
जुमलों की बाजियां भी नासाज होंगी

ये नज़र, ये अश्क अब घायल ना होंगी
ये दर्द, ये तड़प अब जायर ना होंगी
इस क़दर मैं तुमसे मेरा इंतकाम लूंगी
इबादत तो दूंगी, मगर ईमान लूंगी

महफ़िल में बेसक तुम्हे बदनाम करूंगी
मगर, सुनो....तुम चिंता मत करना
लोग कसम देकर भी पुछेंगे ना
मुझसे मेरी शायरी का राज़
तो भी मैं तुम्हारा नाम ना लुंगी
तो भी मैं तुम्हारा नाम ना लूंगी

।। Rashmi Shankar ।। #hearts तो भी मैं तुम्हारा नाम ना लूंगी!!

Ravendra

झिल मिल सितारों की छईंयां, लूंगी मैं तेरी बलैईयां #शायरी

read more

Ravendra

अगर करोगे तीन पांच तो सौ नंबर बुलवा लूंगी #जानकारी

read more

Ayush kumar gautam

झाडू़ वाले से शादी कर लूंगी लेकिन तुझसे नहीं करूंगी

read more
मेरी महबूबा मुझसे बोली मैं किसी झाडू़ वाले से शादी कर लूंगी लेकिन तुझसे शादी नहीं करूंगी
मैंने तुरंत आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली 

🤣🤣🤣


इस जोक के जरिये मेरा मकसद  किसी राजनीतिक दल या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है ये महज मेरी कल्पना है झाडू़ वाले से शादी कर लूंगी लेकिन तुझसे नहीं करूंगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile