Nojoto: Largest Storytelling Platform

New poetry voice of my heart Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about poetry voice of my heart from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, poetry voice of my heart.

    LatestPopularVideo

Adi_183

"voice of my heart"

read more
उम्मीद आज भी है तेरे आने 
 की ,जब  वो पल आएगा
सामने जब तू आएगा,
 ख्वाब हर याद आएगा ,

सब कुछ उस पल एक ख्वाब से होगा 
हाथों में तेरा, हाथ  मेरा होगा,
जिंदगी तब बेकार नहीं होगी
गुलजार तब हर याद होगी,

तब धड़कन को एक 
प्यास सी होगी,
दिल में यादों की बरसात सी होगी

मत जाना दूर इस दिल से क्योंकि तेरे सिवा
इस दिल को कभी किसी की
फरियाद नही होगी 
मत जाना दूर इस दिल से क्योंकि तेरे सिवा
इस दिल को  कभी किसी की
फरियाद नही होगी ।।
                                                 -Aditi Thakur "voice of my heart"

Nasir Hussain

my voice of heart..

read more
zindagy ka safar rukta ni bus insan thak jata he..... my voice of heart..

utsav

#voice of my heart #शायरी

read more
यह अल्फाज़ लिखे मेरी कलम ने है 
पर आवाज मेरे दिल की है,
यह अल्फाज़ लिखे मेरी कलम ने है 
पर आवाज मेरे दिल की है,
यह कहते है ना ही कोई रिश्ता 
ना ही कोई वजूद है मुझसे
यह तो सिर्फ तेरा ही जिक्र करते है
क्योंकि इन्हें मोहब्बत है तुझसे ,
तू लौट आ फिर से इनके पास 
इन्हें अपने आशियां मे पनाह दे
मुझे तेरी बाँहों में महफ़ूज कर 
और अपने दिल में जगह दे।

         -@j@¥ #voice of my heart

Ab Malik

Voice of my heart

read more

Anil Rana

तु  होस में होकर भी मुझे पहचान नहीं पायी।
और एक हम है कि पीकर भी तेरा नाम लेते हैं । ##voice#of#my#Heart

Eshl

voice of my heart

read more
main aj thora preshan thi .....socha kis sy share karu .....kon ha jisy bataou .....phir socha yahi likh dati hu......zindagi main humy tarah tarah k logo sy wasta parta ha...koi humy nhi samjhta kisi ko hum nhi samjh sakty voice of my heart

Vivek Sharma

VOICE OF MY HEART

read more

vishal barodiya

voice of my heart #विचार

read more

Talking Eyes

voice of my heart

read more

sachin gangwar

#voice of heart(poetry)

read more
मतलबी दुनिया
अपनी मस्ती में चूर रहूं,मैं तो खुद मगरूर रहूं,
न मतलब हो इस दुनिया से,मैं सारे जग से दूर रहूं ।।
हर एक का चेहरा देखा है,सबकी तासीर को जान लिया,
अपना ही धोखा देता है, ये भली-भांति पहचान लिया ।।
कंकड़ पत्थर बालू को जोड़ ,जो एक मकान बनाया था,
सारे ही थे दिल के टुकड़े,जिस जिस ने उसे गिराया था ।।
हीरे और शीशे का अन्तर मैने,न सारे दिन में जाना था,
जब अंधकार से भेट हुई,सबका चेहरा पहचाना था ।।
है बुरे वक्त की चोट भली,कम से कम ये तो बतलाती है,
तेरा बफादार है कौन कौन ,ये सबका पता बताती है ।।
जो पास तुम्हारे बैठा है,वो वक्त का मारा रोगी है,
हर एक का अपना मतलब है,ये सारी दुनिया ढोंगी है ।।
कुछ नाली के कीड़े भी यहां,इंसान रूप धारण करते,
बनकर के  तेरे सुभचिंतक,अपना मतलब सीधा करते ।।
इनका कोई आदर्श नहीं ,न किसी से धर्म निभाते हैं,
सब कलयुगवंशी बन्दर हैं,ये बगल में छुरी छुपाते हैं ।।
जो अगर सफलता चखना है,हर कदम फूंक कर रखना है,
ये इंद्रजाल की दुनिया है,न अंधभरोसा करना है ।।
--Sachin gangwar #voice of heart(poetry)
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile