Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ग़ज़ल चाहिए हिंदी में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ग़ज़ल चाहिए हिंदी में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ग़ज़ल चाहिए हिंदी में.

    PopularLatestVideo

GULAM MOHMAD

# हिंदी ग़ज़ल #शायरी

read more
सोए हुए जज्बों को जगाना ही नहीं था
ऐ दिल वो मोहब्बत का ज़माना ही नहीं था

महके थे चराग़ और दहक उट्ठी थीं कलियाँ
गो सब को ख़बर थी उसे आना ही नहीं था

दीवारा पे वादों की अमरबेल चढ़ा दी
रूख़्सत के लिए और बहाना ही नहीं था

उड़ती हुई चिंगारियाँ सोने नहीं देतीं
रूठे हुए इस ख़त को जलाना ही नहीं था

नींदें भी नजर बंद हैं ताबीर भी क़ैदी
ज़िंदाँ में कोई ख़्वाब सुनाना ही नहीं था

पानी तो है कम नक़्ल-ए-मकानी है ज़्यादा
ये शहर सराबों में बसाना ही नहीं था

©GULAM MOHMAD # हिंदी ग़ज़ल

HANAMANT YADAV (कवीराज)

गजल
रोता ❤️ दिल...

थम जा ए दिल तू मेरे,  क्यू रो रहा है।
कोई तो है जो सांसे, तुझपे लुटा जा रहा है।...

चाहता है तुझको वो, जां से भी ज्यादा।
खुद से भी ज्यादा तुझमें, जीए जा रहा है।...

है ये उसकी फितरत वो, मर ही मिटेगा।
तु है के उसको ऐसे , रुला जा रहा है।...

तेरे सिवा कोई जर्रा , उसमे नहीं है।
तो क्यू तू वजूद उसका, मिटा जा रहा है।...

कही ना हो ऐसा के, तू भी रोये इकदिन।
वो भी है पागल जो, दुनिया से मुडा जा रहा है।...

कवीराज ग़ज़ल #hanamant #हिंदी

चन्दन शर्मा "जाज़िब"

शेर शायरी ग़ज़ल नोजोटो हिंदी जाज़िब

read more
सिवा मेरे नहीं कोई भी मेरा 
मुझे इतना समझ में आ गया है

©Chandan Sharma #शेर #शायरी #ग़ज़ल #नोजोटो #हिंदी #जाज़िब

New Trending VC

शायरी ❤️ ग़ज़ल हिंदी Music

read more
mute video

Aslam Biyabani

टुकड़े तुम्हारी चूड़ी के सारे समेट कर
मै अगया हूं चांद सितारे समेट कर 

असलम बियाबानि #हिंदी #कविता #ग़ज़ल #urdu #poetry #nojoto

swati choudhary

हिंदी को हिंदी वाला हिंदुस्तान चाहिए।। #AzaadKalakaar #कविता

read more
#AzaadKalakaar हिंदी को हिंदी वाला हिंदुस्तान चाहिए,
राष्ट्रभाषा को राष्ट्र वाला सामान चाहिए।
 अंग्रेजी बोलकर कौन से लट्ठ गाड़ लिए 
जो बच्चों को भी बिगाड़ दे ऐसी पहचान नहीं चाहिए ।।


1 -हिदी में सभ्यता है संस्कृति है संस्कार,है
जहाँ त्यौहारों के संग अपनो का प्यार है
बुजुर्गों को प्रणाम ओर बच्चों को प्यार है
हमें भारतीय संस्कृति में पले संस्कार की पहचान चाहिए 
हिन्दी को हिंदी वाला हिंदुस्तान चाहिए।

2-अंग्रेजीयत पाल कर भी देख लिया।
बड़े तो बहुत हो गए पर सुख चैन खो गया।
तरस गए अपनो को परिवार खो गया 
भागदौड़ में सारा यौवन खो गया भारत को खोई अपनी मुस्कान चाहिए
हिन्दी को हिंदी वाला हिंदुस्तान चाहिए।
 
हमेशा दूसरों के लिए अपनो को छोडा
दुसरो का सम्मान और अपनों को बेपहचान कर छोड़
जब लूट गया सबकुछ समझ मे बात अब आई
हिंदी में शुकन है सम्मान है अपने पन की मुस्कान है 
यही धरती औऱ यही खुला असमान चाहिए।।

हिंदी को हिंदी वाला हिंदुस्तान चाहिए।।

©swati choudhary हिंदी को हिंदी वाला हिंदुस्तान चाहिए।।



#AzaadKalakaar

Devendra Kumar

हिंद में हिंदी भाषा का करने उत्थान हेतु। हिंदी में हिंदी भाषा प्रयोग होनी चाहिए। बड़े बड़े कवियों ने दिया योगदान सारा। अपना भी थोड़ा योगदान

read more
हिंद में हिंदी भाषा का करने उत्थान हेतु।
हिंदी में हिंदी भाषा प्रयोग होनी चाहिए।
बड़े बड़े कवियों ने दिया योगदान सारा।
अपना भी थोड़ा योगदान होना चाहिए। हिंद में हिंदी भाषा का करने उत्थान हेतु।
हिंदी में हिंदी भाषा प्रयोग होनी चाहिए।
बड़े बड़े कवियों ने दिया योगदान सारा।
अपना भी थोड़ा योगदान

kumar ramesh rahi

mute video

Aslam Biyabani

हर इक सवाल से पहले हर इक सवाल के बाद ,
तिरा खयाल ही आया तिरे खयाल के बाद 

असलम बियाबानि

fb.aslam biyabani #oneday #hindi #हिंदी #कविता#ग़ज़ल #poetry #Urdu #gazal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile