Find the Latest Status about ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना.
Anand Kumar ' Shaad '.
White सफ़र और वह भी उस हुस्नपरी के घर तक का सफ़र, हम मना भी करते तो कैसे, मना करना भी चाहते अगर ©Anand Kumar ' Shaad '. सफ़र
सफ़र
read moreAnjali Singhal
White "अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी, रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी। बीत रहे जीवन का राज़ है ज़िन्दगी, आने वाले कल का आज है ज़िन्दगी। खट्टी-मीठी यादों का खज़ाना है ज़िन्दगी, आती-जाती साँसों का ताना-बाना है ज़िन्दगी। कल, आज और कल का चक्कर है ज़िन्दगी, मौत से सीधा लेती टक्कर है ज़िन्दगी। ऊपर वाले के हाथ की कठपुतली है ज़िन्दगी, जैसा वो नचाता है वैसा नाचती है ज़िन्दगी।।" ©Anjali Singhal Zindagi ✍️ #poetry #hindipoetry #AnjaliSinghal #nojoto "अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी, रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी। बी
Zindagi ✍️ #Poetry #hindipoetry #AnjaliSinghal nojoto "अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी, रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी। बी
read moreAnand Kumar ' Shaad '.
White हर डगर उसके घर तक जाती थी मगर, न जाने क्यों हमसे तय न हो सका सफ़र। ©Anand Kumar ' Shaad '. सफ़र
सफ़र
read moreDeepali Singh
वो... सफ़र सुहाना ! जब भी जाना जैसे भी जाना तबसे मैने तुझे अपना माना बातों मुलाकातों से फ़िर दोस्त बनाना भाया बहुत मुझे अपने सीनियर संग आना ज्यों त्यों हुआ फिर मिलने का फसाना बढ़ता चला गया ये अफसाना पहली दफा तेरा घर पर आना फिर यूँही आते जाते रह जाना कभी कॉलेज कभी कंदी घूम आना कभी कैंटीन में चटर-पटर और खाना संग रोना कभी हँसना गाना और उन मीठे पल को साथ बिताना फ़िर से आज लबों पर आया बीते पल का वो राग अलापना कभी पकौड़े कभी पराठे बनाना और तेरा खट्टे-मीठे पकवान लाना कभी होली,कभी दिवाली कभी चाय कॉफी और बिरयानी पर जाना वर्षों बीते पर याद न हुआ पुराना ओर धीरे धीरे इनका प्रगाढ़ बन जाना संग जो भी था वो था बड़ा सुहाना बड़ा अनोखा रहा हमारा साथ आना और आज फिर से तेरा जन्मदिन आ जाना मुझे फिर दिखाए उन गालियों का ठिकाना मिलते थे अक्सर जहाँ ये दो याराना मिलकर मनाया जहाँ अपना दोस्ताना..! ©Deepali Singh वो...सफ़र सुहाना happy Birthday dear..!
वो...सफ़र सुहाना happy Birthday dear..!
read moreChandrashekhar Rathor
White लोगों तजुर्बा पूछ रहे हे अक्सर ये कहकर कि उम्र गुजर गई बताऊं कैसे यारो उनको की जिंदगी आधी तो सफ़र में गुजर गई ©Chandrashekhar Rathor सफ़र
सफ़र
read moreरिपुदमन झा 'पिनाकी'
ज़िंदगी फिर से उलझने लगी है बात सारी फिर बिगड़ने लगी है हलचलों का दौर थमता ही नहीं वक्त की रफ्तार फिर थमने लगी है अपने अब अपने से लगते ही नहीं। दिल में सबके दूरियां पलने लगी है। बात अच्छी ही नहीं लगती कोई बातें सबकी सबको ही चुभने लगी है। अपनी है दुनिया, है अपनी ज़िंदगी रिश्तों की कीमत बदलने लगी है। अपना होकर भी नहीं अपना कोई बस जरूरत के लिए ढलने लगी है। खो गए रिश्ते मिटा सब अपनापन रिश्ते ख़ुदग़र्ज़ियों पर चलने लगी है। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©रिपुदमन झा 'पिनाकी' #ज़िन्दगी
Yashpal singh gusain badal'
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset सफ़र उनको नही थी कोई खबर , हम न समझे उम्र भर , जिंदगी कटती गयी , दिलबरी के नाम पर । आधा सच ,आधा अमन, हमने पाया है यहां, जिंदगी लुटती रही, हादसों के नाम पर। ऐ चाँद ! कुछ तू ही बता , कितना चाहा है उसे, हर रोज ही बिकते रहे , कौड़ियों के दाम पर । वे बातें वो शौक ए सफ़र, वो दिल्लगी , आवारगी, आज यादें बन गयीं , महफिलों के जाम पर । रचना- यशपाल सिंह बादल ©Yashpal singh gusain badal' #SunSet सफ़र
#SunSet सफ़र
read morejameel Khan
White कुछ थम सा गया है सफ़र मेरी ज़िन्दग़ी का ख़ुश्क न हरा होता है शज़र मेरी ज़िन्दग़ी का जमील ©jameel Khan # सफ़र #
# सफ़र #
read moreneelu
Unsplash सफ़र... सिर्फ समझने का सफ़र. लंबा होता है समझ1ने का सफ़र.. नहीं ©neelu #leafbook ₹सफ़र...
#leafbook ₹सफ़र...
read moreusFAUJI