Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मासूम बच्चा शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मासूम बच्चा शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मासूम बच्चा शायरी.

    LatestPopularVideo

MAHENDRA KUMAR UJAGAR

(मासूम बच्चा) #ज़िन्दगी

read more

deniel

दिल: मासूम बच्चा

read more
कितना अजीब होता है ना दिल से दिमाग की बातों को समझना । 
दिमाग के यूँ ही कहे शब्दों को दिल से भावनाओं मे बदल लेना। 
अजीब ही कहाँ कठिन भी तो होता है यूँ ही कहे लफ़्ज़ों मे सच्चाई ढूंढ लेना। 
सच पूछो तो कितना बेवकूफ बनाना पड़ता है दिल को यूँ ही थोड़े ये टूटने को तैयार हो जाता है। 
सुना है मैंने दिल तो बच्चा होता है अकल का कच्चा होता है। 
कभी फुर्सत मिले तो सोचना ये बच्चा कितनी छोटी उम्र मे ही बड़ा हो जाता है। 
 तो पूछना कभी दिल से ए जनाब इतना सब कैसे सहा जाता है। 
दिल तो यूँ ही  झेलता है दर्द रिश्तों के टूटने का ये सब तो बस दिमाग की करामात है। 
सच पूछो दिमाग की गलतियों को छुपाता हुआ बेचारा ये दिल तो यूँ ही बदनाम है। दिल: मासूम बच्चा

Rohit Chandravansi

Suman Zaniyan मासूम बच्चा Arpit_UPSC_Motivation #Quote #nojotophoto

read more
 Suman Zaniyan मासूम बच्चा Arpit_UPSC_Motivation

miya ji

बच्चा शायरी

read more
वो मेरा है कोई और उसे क्यो देखे...

जाने क्यों मोहब्बत में बच्चा सा हो गया हुँ मै. बच्चा शायरी

Akhil Kael

हर बेघर नशेड़ी नहीं होता,
घर से बेदखल हर बच्चा जुर्मी नहीं होता,
हर छोटे कपड़ों में घूमने वाली लड़की रण्डी नही होती,
 हर अचानक गिरता इंसान शराबी नहीं होता
 अगर कोई किसी की बिमारी बनाए मजाक 
अगर करे कोई अपने बच्चों पर उठाए हाथ,
वो इंसान है न कोई जानवर,
अरे जानवर भी न करें ये अत्याचार,
ये इंसान ही है जो मार के डर से करता है दूसरो पर राज
जब बेघर था, तो न जाने कितने ऐसी सोच रखने वाले 
लुच्चे लफंगों के हाथ पाव तोड़े हैं मैने। दिया उन्ही को उनके कर्मों का स्वाद,
ये तो थी सिर्फ मेरी कहानी,
अब सुनो 
डंडे के जोर पर बच्चा इंसान नहीं,
समाज का बन जाता है गुलाम,
गलती करने पर थप्पड़ पढ़ने पर गलती न दोहराएगा,
पर कभी सोचा, वो बच्चा गलती करने से ही डर जाएगा,
और बिना गलती किए कैसे पहचान पाएगा,
खुद की शत प्रतिशत काबिलियत को, 
बचपन में छीन ली जाती है उसकी जुबान,
यही प्रथा लेकर चलता आ रहा इंसान,
तुम तो कहते हो बच्चा होता है भगवान समान,
बच्चा जन्म लेता है तुम्हारे घर में,
बनकर तुम्हारे कर्मो का रिपोर्ट कर्ड,
याद दिलाने तुम्हें तुम्हारा इंसानियत से भटकाव,
और तुम उठाते हो उस पर ही हाथ?

©Akhil Kael #मासूम #बच्चा #बेटा #बेटी #nojotohindi 

#ChildrensDay

gio creation

एक मासूम सा भोला सा बच्चा #seashore

read more
ना तो मुझे रशिमका चाहिए।
ना सांई पल्लवी चाहिए।
ऐ खुदा कर रहमत मुझ पर
मुझे ये दोनों चाहिए  !!
 (एक मासूम बच्चे की फरियाद)🤣🤣🤣

©gio creation एक मासूम सा भोला सा बच्चा
#seashore

ĎK Śìñğh

#OpenPoetry   कभी खुशी कभी गम ज़िन्दगी में ये तो आते-जाते है,
बीता हुआ पल,आने वाला कल के पीछे हम भागते रह जाते है,
लेकिन जो हर एक पल को ऐसे जीते है जैसे कोई उत्सव हम मनाते है,
सही मायनों में ज़िन्दगी की खूबसूरती का लुत्फ वही उठाते है। #हर_पल_यहाँ_जी_भर_जियो
#जो_है_शमां_कल_हो_ना_हो
#शायरी #मासूम

prince pal

मासूम घराना #Lohri शायरी #ज़िन्दगी

read more
लोग इतेफाक आतें हैं.
और जाते भी अपनी 
मरजी से ही है.

©prince pal मासूम घराना

#Lohri शायरी

राजीव (शायर)

शायरी (मासूम 💕💕)

read more

मंजेश मित्तल

मासूम प्यार हिन्दी शायरी manjesh_mital

read more
दम तोड़ देतीं है हर शिकायत लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने किया क्या है? #मासूम #प्यार #हिन्दी
#शायरी #manjesh_mital
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile