Nojoto: Largest Storytelling Platform

New buddhiman balkacha janma Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about buddhiman balkacha janma from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, buddhiman balkacha janma.

    LatestPopularVideo

Brijendra Singh

Writer_Sonu

pratiman #Buddhiman prasang #OneSeason

read more
*!! बुद्धिमान साधू !!*


किसी राजमहल के द्वारा पर एक साधु आया और द्वारपाल से
 बोला कि भीतर जाकर राजा से कहे कि उनका भाई आया है।

द्वारपाल ने समझा कि शायद ये कोई दूर के रिश्ते में राजा का
 भाई हो जो संन्यास लेकर साधुओं की तरह रह रहा हो!

सूचना मिलने पर राजा मुस्कुराया और 
साधु को भीतर बुलाकर अपने पास बैठा लिया।

साधु ने पूछा – कहो अनुज*, क्या हाल-चाल हैं तुम्हारे?

“मैं ठीक हूँ आप कैसे हैं भैया?”, राजा बोला।

साधु ने कहा- जिस महल में मैं रहता था, वह पुराना और 
जर्जर हो गया है। कभी भी टूटकर गिर सकता है
। मेरे 32 नौकर थे वे भी एक-एक करके चले गए। पाँचों रानियाँ 
भी वृद्ध हो गयीं और अब उनसे कोई काम नहीं होता…

यह सुनकर राजा ने साधु को 10 सोने के सिक्के देने 
का आदेश दिया। साधु ने 10 सोने के सिक्के कम बताए।

तब राजा ने कहा, इस बार राज्य में सूखा पड़ा है, आप इतने से ही संतोष कर लें।
साधु बोला- मेरे साथ सात समंदर पार चलो वहां सोने की 
खदाने हैं। मेरे पैर पड़ते ही समुद्र सूख जाएगा… मेरे पैरों की शक्ति तो आप देख ही चुके हैं।

अब राजा ने साधु को 100 सोने के सिक्के देने का आदेश दिया।

साधु के जाने के बाद मंत्रियों ने आश्चर्य से पूछा,
 “ क्षमा करियेगा राजन, लकिन जहाँ तक हम जानते हैं 
आपका कोई बड़ा भाई नहीं है, फिर आपने इस ठग को इतना इनाम क्यों दिया?”

राजन ने समझाया, “ देखो,  भाग्य के दो पहलु होते हैं
। राजा और रंक। इस नाते उसने मुझे भाई कहा।

जर्जर महल से उसका आशय उसके बूढ़े शरीर से था… 32
 नौकर उसके दांत थे और 5 वृद्ध रानियाँ, उसकी 5 इन्द्रियां हैं।

समुद्र के बहाने उसने मुझे उलाहना दिया कि राजमहल में 
उसके पैर रखते ही मेरा राजकोष सूख गया…
 क्योंकि मैं उसे मात्र दस सिक्के दे रहा था जबकि
 मेरी हैसियत उसे सोने से तौल देने की है। इसीलिए उसकी बुद्धिमानी से प्रसन्न होकर मैंने उसे सौ 
सिक्के दिए और कल से मैं उसे अपना सलाहकार नियुक्त करूँगा।

*शिक्षा:-*
मित्रों, इस प्रसंग से हमें ये सीख मिलती है कि किसी 
व्यक्ति के बाहरी रंग रूप से उसकी बुद्धिमत्ता का 
अंदाजा नहीं लगाया जा सकता इसलिए हमें सिर्फ किसी ने 
खराब कपडे पहने हैं या वो देखने में अच्छा नहीं है; उसके बारे में गलत विचार नहीं बनाने चाहियें।

*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️

©KAVI.SONU KADERA pratiman #buddhiman prasang
#OneSeason

Aashutosh Aman.

#Tulasi janma bhoomi# #कविता

read more
सूकर क्षेत्र धरा अति पावन , अति सुंदर और है मनभावन।
यहाँ पे भयो अवतार प्रभु को विष्णु कियो पृथ्वी उद्धारन।। 
नष्ट कियो हिरणक्ष प्रभु ने पृथ्वी को निज हाथन तारो। 
ये वो पवित्र भूमि जहार विष्णु अवतार वराह पधारो।। 
गंगा वराह की भूमि पवित्र यह तुलसी को उद्यान है प्यारो। तुलसी जन्म भयो इस भूमि आत्माराम को वंश सवांरो ।। 
धन्य हुई हलसी हुलसी ने पुण्यात्मा तुलसी सुत जायो। 
बचपन भोला नाम रहयो जब युवा भयो तुलसी कहलायो।। 
दीनबंधु पाठक की बेटी रत्नावली संग व्याह रचायो। 
तुलसी रत्न सो रत्न सो रत्न नहीं या जग में कोई दूजो आयो।। 
तुलसी बहुत महान भयो तुलसी ने राम चरित जो गायो। 
धन्य धन्य तुलसी तुमको जो राम चरित रस पन करायो। 
हर जनमानस के हृदय में परम पूज्य स्थान बनायो।। 
कीर्ति को विस्तार भयो यश गान जगत तुलसी फैलायो।। 
ग्रंथ महान पतित पावन कवि तुलसी ने निजि हाथ लिखायो।
सूकर क्षेत्र पवित्र भयो सोरों तुलसी जन्म स्थान कहायो।। 
हर जन तुलसी दास यहाँ और घर घर में श्रीमान बसे हैं। 
श्रद्धा और विश्वास की भूमि हर हृदय भगवान बसे हैं।। 
पूर्व जो एटा नाम  रहो वर्तमान कासगंज नाम बनायो। 
मानचित्र में जनपद कासगंज उत्तर प्रदेश में वर्णित पायो।। 
साक्ष्य सत्य सम्मुख रख दीने  ताऊपै सत्य असत्य बतायो। 
कछु असत्य के प्रेमी शंकराचार्य हु अंधो पायो।। 
साहित्यकार हु कछु निर्लज्ज जिनने साहित्य को मान लजायो। 
कैसे कहूँ विद्वान इन्हें जिनने इतिहास असत्य बनायो।।
लज्जा करो श्रीयुत श्रीमान काहे को निज सम्मान घटायो। 
श्रद्धा और विश्वास छलो  जन मानस को तुमने भरमायो।। 
                        ।।आशुतोष अमन।।🙏🙏🙏🙏🙏
                       _____________&&&&&&&&&&

©Aashutosh Aman. #tulasi janma bhoomi#

Anil kashyap

#Buddhiman bhaiya Jo pure Sankalp #शायरी

read more

rudra shakthi

jagath guru srikrishna janma Bhoomi #Mythology

read more

FUN ZONE

krishna janma bhumi mathura #Society

read more

K P Panda

Jo geet nehin janma #nojotovideo

read more

Chinnupuni

saavira janma baralamma nanna preethi #ಪ್ರೀತಿ

read more

Ambuj Panday

janma hu to kadamtaal bus jeeta hu..🙏

read more

Bibhu Subrat

Ram janma bhumi ayodhya #jai sri ram #Society

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile