Nojoto: Largest Storytelling Platform

New माँ के जन्मदिन की शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about माँ के जन्मदिन की शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, माँ के जन्मदिन की शायरी.

Stories related to माँ के जन्मदिन की शायरी

    LatestPopularVideo

शायर प्रिंस✍️

जन्मदिन के लिए बेहतरीन शायरी

read more
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता,
कुछ रिस्तो का कोई तोल नही होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,

पर हर कोई आपकी तरह,
अनमोल नही होता
जन्मदिनक की लख लख बधैया
🎂🎂सोमेश भैया🎂🎂 #NojotoQuote जन्मदिन के लिए बेहतरीन शायरी

Aj Dilwala

माँ की शायरी ...

read more
Alone  हज़ारों गम है, फिर भी खुसी से फूल जाता हूँ. 
जब हँसती है मेरी माँ तो हर गम भूल जाता हूँ... 
            Aj माँ की शायरी ...

Liyakat Ali

#विचार#कविता#शायरी #माँ केकदमो कीधूल...

read more
चरणों की धूल  क्यूँ जमाना कर रहा है तू इतनी बड़ी भूल
दौलत के पिछे भागना है तेरा बेफिजूल
कुछ भी नही औकात है मेरी नजरो मे
 इस दौलत की
 अगर एक पल्ले मे रख दूँ माँ के
 कदमो कि धूल
न बन रहा हो अगर कोई काम किसी का
लेले माँ कि दुआयें चूम ले माँ के कदमो की धूल
जिसने न देखा हो अली जन्नत इस जमीन पर 
जाके उठा के देख ले माँ के कदमे की धूल #विचार#कविता#शायरी
#माँ के#कदमो की#धूल...

Kavish Tandon

जन्मदिन मुबारक माँ। #Poetry

read more
शब्द नही यह सत्य है , 
तुझ से ही मेरा अस्तित्व है।

शेरनी जिसने रखा अबतक दबाये दांतो तले,
पास न फटका कोई न दांत ही मुझमे गढ़े।

अनुशाशन की कड़ी बेड़ियां और प्रेम का निर्झर भी,
मेरा सावन बना रहा तुमने भोगे पतझड़ कई।

है यदि कुछ ज्ञान मुझको और यदि सम्मान है,
तुम्हारी अथक परवरिश का मुझ आश्रित को दान है।

बैठा हथेली पे तुझे दूं सुख सभी संसार के,
और दे पाऊं अनंत क्षण प्यार के,

येही मेरा कर्तव्य है,
शब्द नहीं ये सत्य है,
तुझ से ही मेरा अस्तित्व है।


 जन्मदिन मुबारक माँ।

Kalpana shah

५७ के जन्मदिन की खुशी की अनुभूति

read more
कभी सोचा नही था ।
पचपन‌ के सतपन में ।
बचपन की पुरी ।
टोली होंगी साथ ।

दिल‌ के सारे अरमान ।
हो गये पुरे आज ।
साथ थी गुड़िया प्यारी ।
सलोनी , कितिॅ के साथ ।

साथ था हर दोस्त ।
लिए केक और मुबारक ।
रहेगा हर पल याद ।
सतपन का ये जन्म दिन ।

Thank you all my dear friend for all your good wishes and cakes😊

©Kalpana shah ५७ के जन्मदिन की खुशी की अनुभूति

Harpreet Kaur

जन्मदिन मुबारक माँ #calm #कविता #nojotovideo

read more

The Kavita Hub

माँ की कविता कविता शायरी

read more

Kavi Vipin Kumar Tanha

माँ के लिए कवि विपिन कुमार तनहा की बेहतरीन शायरी।

read more

विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात )

सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन की शुभकामनायें...... #शायरी

read more
देश की धरती पर बदलते समयों में,
एक नाम हमेशा बरकरार रहा हैं।
उसका नाम हैं सचिन तेंदुलकर,
क्रिकेट के खेल में बना उसका जादूगर।

जन्मदिन पर हम सब उनको याद करते हैं,
उनकी मैदान में जोश से भरी खेल करते हैं।
हर बल्लेबाज को उनसे सीखना होगा,
क्योंकि उनके खेल में असीम सीख होता हैं।

जहाँ देश भर में सचिन के फैन होते हैं,
वहीं उनकी मौजूदगी से मैदान रौशन होते हैं।
उनकी बल्लेबाजी की तो सब हैं होशियार,
उनके अनेक रिकॉर्ड हमेशा रहेंगे यादगार।

जन्मदिन पर हम उनको ये वादा करते हैं,
उनकी खेल याद करते हुए उनके जैसा खेलने का प्रयास करते हैं।
उनका खेल याद करते हुए हम सब मिलकर कहते हैं,
सचिन तेंदुलकर, भारत के क्रिकेट के भगवान हैं।

©विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात ) सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन की शुभकामनायें......

Deep Deepika

#जन्मदिन शायरी #Trees

read more
जन्मदिन पर तुम्हे क्या उपहार दु,,
बोलो तो 500 रुपये उधार दु..!!🤗

©Deep Deepika #जन्मदिन शायरी

#Trees
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile