Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खाओगे कि नहीं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खाओगे कि नहीं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खाओगे कि नहीं.

    LatestPopularVideo

Shravan Goud

व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व को पहचानो कभी धोखा नही खाओगे।

read more
व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व को पहचानो
 कभी धोखा नही खाओगे। व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व को पहचानो कभी धोखा नही खाओगे।

piyanka_moniga2.0

नास्ते में क्या खाओगे...... #प्रेरक

read more

Yogesh Malviya

#emotionalstory स्वयं पर विश्वास रखो गे तो कभी धोखा नहीं खाओगे #ज़िन्दगी

read more

sunil kumar

#Us_din है कि नहीं है कि नहीं है कि नहीं है #शायरी

read more
दिल लगाने की वजह तुम हो #Us_din है कि नहीं है कि नहीं है कि नहीं है

Priya Jangir

ऐसा नहीं है कि उसने मोहब्बत नहीं कि.. #nojotophoto

read more
 ऐसा नहीं है कि उसने मोहब्बत नहीं कि..

Prashant Mishra

"है कि नहीं"

read more
इसमें अंकुर निकल तो आए हैं
तू ही बता ये 'फसल' है कि नहीं

तुझपे कुछ 'शेर' लिखे हैं मैंने
तू ही बता ये 'ग़ज़ल' है कि नहीं

पढूं किताब तो तेरा चेहरा नज़र आता है
तू ही बता ये 'खलल' है कि नहीं

तूने कीचड़ तो कह दिया मुझको
तू ही बता तू 'कमल' है कि नहीं

तेरे 'गलती' पर भी चुप हूँ मैं
तू ही बता ये 'फ़ज़ल' है कि नहीं

मुझे हर हाल में बस  तू' चहिए
इस परेशानी का 'हल' है कि नहीं

तुझे अब 'याद' नहीं आती मेरी
ये मुहब्बत का 'कतल' है कि नहीं

मैं हूँ पागल, मुकर गया था मैं
तू भी वादे पे 'अटल' है कि नहीं

ये मेरी  मौत पे भी  हँसती हैं
तेरी आँखों में 'जल' है कि नहीं

--प्रशान्त मिश्रा "है कि नहीं"

@rahul (prince)

है कि नहीं ?

read more
लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है, 💔💔जब भी आता है रुलाता है। मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है, जब भी आता है कुछ सिखाता है। 🖤🖤 है कि नहीं ?

Sp

है कि नहीं ••••••• जनाब

read more
जब कोई राम ही नहीं है,
तो फ़िर उम्मीदें सीता जैसी क्यों,,,,,???

©Shalini Pandey है कि नहीं ••••••• जनाब

जमील @अहमद

सही है कि नहीं?

read more
खुशनसीब होते हैं वह लोग 


जिनके पास मां-बाप होते हैं✔


बर्ना ,कितना भी कमा लें दौलत


दिन रात रोते हैं✔✔ सही है कि नहीं?

Gurudeen Verma

#मैं पागल नहीं कि #कविता

read more
शीर्षक - मैं पागल नहीं कि 
------------------------------------------------------
मैं पागल नहीं कि,
तुम बनाते रहे मुझको पागल,
और मैं लुटाता रहूँ तुम पर दौलत।

मैं पागल नहीं कि,
तुम चलाते रहे मेरी पीठ पर तीर,
और मैं बहाता रहूँ अपना खून तुम्हारे लिए,
मैं करता रहूँ अश्क़दान,
तुम्हारे चमन को हरा करने के लिए,
जिससे तुम सींचते रहे अपना बाग।

मैं पागल नहीं कि,
तुम करते रहे रोशन अपनी जिंदगी,
जलाकर मेरे अरमान और खुशियां,
और मैं जलाता रहूँ अपना घर,
तुमको रोशन और खुश करने के लिए।

मैं पागल नहीं कि, 
तुम करते रहे साकार तुम्हारे सपनें,
बलि मेरे सपनों की चढ़ाकर,
मैं बिगाड़ता रहूँ अपना नसीब,
ख्वाहिशें तुम्हारी पूरी करने के लिए।

मैं पागल नहीं कि,
तुम पहुंच जावो तुम्हारी मंजिल,
मेरी किश्ती पर सवार होकर,
मैं डुबो दूँ अपनी नैया,
तुमको साहिल पर पहुंचाने के लिए।




शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #मैं पागल नहीं कि
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile