Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पाठ्यक्रम के प्रकार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पाठ्यक्रम के प्रकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पाठ्यक्रम के प्रकार.

Stories related to पाठ्यक्रम के प्रकार

    LatestPopularVideo

Kavita Gautam

अद्भुत होती हैं ये
जीवन की परीक्षाएं भी
कोई पाठ्यक्रम भी 
इनका होता नहीं!!

©Kavita Gautam #पाठ्यक्रम

KUMARI USHA AMBEDKAR

प्रदुषण के प्रकार #Poetry

read more

SHANU KI सरगम

प्रकार दीपकों के #समाज

read more

Uttam Kumar Vajpayee

लड़कियों के प्रकार #कॉमेडी

read more

Uttam Bajpai

लड़कियों के प्रकार। #शायरी

read more

Uttam Bajpai

लड़के लड़कियों के प्रकार। #कॉमेडी

read more

प्रेम और मैं

प्रेम के प्रकार 🍁

read more
प्रेम के दो प्रकार है
• प्रेम का अभाव
• प्रेम का प्रभाव

पहले मे मनुष्य प्रेम का मूल्य समझता है,
और दूसरे मे उस मूल्य का वास्तविक बोध।
 प्रेम के प्रकार 🍁

Ek villain

#पाठ्यक्रम का हिस्सा बने गीता #VantinesDay #Society

read more
गुजरात सरकार ने कहा है कि वह श्रीमद भगवत गीता को राज्य के स्कूल में छठी से बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम का हिस्सा बन आएगी उल्लेखनीय है कि दुनिया के कई देशों में गीता स्कूल कॉलेज में पाठ्यक्रम कारण अमेरिका की यूजर्स विश्वविद्यालय में गीता अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाई जाती है कि तो एक मात्र ऐसे ग्रंथ है जो दुनिया के सबसे ज्यादा भाषा में लिखा गया गीता धार्मिक ग्रंथ ही नहीं बल्कि लेख पूर्ण जीवन शास्त्र गीता दर्शन के अनुसार शिक्षार्थी के शरीर एवं आत्मा का समान महत्व आत्मा परमात्मा का ही अंश है प्रत्येक शिक्षार्थी में आत्मा रूपी परमात्मा ही निवास करता शिक्षार्थी के प्रत्येक कार्य आत्मा के प्रेरणा से होते हैं दर्शन में शिक्षार्थी से अपेक्षा की गई है कि वह स्वयं विनायक शिक्षा के प्रति श्रद्धा और संभल की भावना जैसे गुणों से युक्त हो सके शिक्षा से भी अपेक्षा की गई है कि शिक्षार्थी में आत्मविश्वास एवं आशा बाद उत्पन्न करेगा शिक्षार्थी के आयु वर्ग के अनुकूल अभिरुचि एवं वनों के रूप में स्थिति अक्षित कर उसका आत्म परिष्कार करेगा तथा निष्काम कर्म योग की भावना से ही जनहित के कारण में उस पर भर्ती करेगा जिससे कि वे शिक्षा अचानक से मुक्त जीवन में शांति तथा आनंद प्राप्त कर सकें

©Ek villain #पाठ्यक्रम का हिस्सा बने गीता
#VantinesDay

Ek villain

#पाठ्यक्रम में बदलाव की नीति #roseday #Society

read more
जब देश की शिक्षा व्यवस्था को समय की बदलती है वक्ताओं के अनुसार एक नई शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति जानिए नीति 2020 की घोषणा की गई तब कई लोगों ने उसका किराया 1 को ही सबसे बड़ी चुनौती माना था लेकिन केंद्र सरकार ने अब इसके कृपया वान की दिशा में भी ठोस कदम बढ़ा दिए हैं जिसकी स्पष्ट झलक आम बजट में देखने को मिली बजट में 12वीं कक्षा तक सभी बच्चों को छात्री भाषा में पढ़ने की एक साधारण पहल की गई है ताकि उनके भीतर शिक्षा के प्रारंभिक अवस्था से ही राष्ट्रीय और विश्व विदेशिया सुमंता विकसित हो सके कुछ ही समय पहले इस मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक नजर पेश की थी विश्वविद्यालय ने हाल ही में नई 2020 की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए स्नातक शिक्षा के लिए एक अंडर ग्रेजुएट तैयार किया है प्रधानों के तहत छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार अपने क्षेत्र के चुनाव का विकल्प खुल जाएगा यानी अगर कोई का प्रमुख विषय रसायन शास्त्र सामाजिक विज्ञान विषय भी चुन सकता है इस व्यवस्था में सुधार हो सकती है इसी तरह पर टिका है कि विभिन्न विधाओं के छात्रों के बीच आपसी संवाद बड़े और छात्रों में एक अनुवांशिक दृष्टिकोण विकसित हो

©Ek villain #पाठ्यक्रम में बदलाव की नीति

#roseday

Pooja Udeshi

विभिन्न प्रकार के लोग #ZeroDiscrimination

read more
जैसे 5 उंगलिया बराबर नहीं होती वैसे ही इंसान
भी अलग अलग दिखते हैं, अलग अलग प्रवित्ती
के होते हैं, भगवान ने इंसान को बनाया, इंसान ने
खुद को अच्छा याँ बुरा बनाया, कई लोग अच्छे काम
कर खुश होते हैं पर कई लोग किसी का बुरा कर
चोरी कर,गलत काम कर खुश होते हैं वो अपने आप
को ऐसा ही बना लेते हैं, समाज मे ऐसे लोगो से सब परे ही रहना चाहते हैं क्यों कि गलत काम का फल
बुरा ही होता हैं ये बात इंसान तब जानता हैं जब ठोकर खाता हैं, कई बार भावनाओ मे बह कर अच्छा
इंसान भी पाप कर देता हैं उसे अपनी इन्द्रियों पर
control नहीं रह पाता, इसलिए लोग meditaion करते हैं  अपने मन आत्मा को शांत करने की खातिर
आप अच्छे हों अच्छे ही बने रहो दुनियां की मत सुनो
और आगे बड़ते जाओ, बुरे लोग टिक नहीं पाते और
अच्छे लोग जीते जी या मर कर भी जन्नत पा लेते हैं
वो चैन से मरते हैं क्यों की उन्होने कभी किसी का बुरा नहीं
किया तो उनकी आत्मा भी प्रसन्न हैं और उन्हे मरने का भी कोई खोफ नहीं होता ये fact बात हैं आजमाँ कर देखना!

©POOJA UDESHI विभिन्न प्रकार के लोग 

#ZeroDiscrimination
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile