Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेडिकल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेडिकल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेडिकल.

    LatestPopularVideo

dr. Ankit Gupta

Shanu Sharma

मेडिकल लाइफ #कविता

read more
घोडों-सी रेस लगी है,
चीते-सी सरसराहट
क्योंकि सबको LT पहुँचना है
बिना किसी रुकावट मेडिकल लाइफ

Sara

#जिंदगी#यकीन#धोका# अकेलापनमेडिकलम #मेरा_मन #RIPRohitSardana

read more
#RIPRohitSardana बहुत कुछ देती है जिंदगी,
किसी पर यकीन करेंगे तो
तुम्हे धोखा देगी ये जिंदगी।
और यकीन नहीं करोगे तो,
अकेलापन देगी ये जिंदगी।

©Sara #जिंदगी#यकीन#धोका# अकेलापन#मेडिकलम #मेरा_मन

Dr. Pradeep Kumar

मेडिकल स्टोर । #Knowledge

read more

Vidhi

"अरे सुनती हो, तुम्हारे बाबूजी का फ़ोन आया था। कह रहे थे कि बीमार हैं। जैसे कभी अपनी बीमारी के अलावा भी कभी दामाद को फ़ोन घुमाते हैं क्या?"

(पापा चिल्ला कर बोले। अख़बार उनके पास मुड़ा हुआ पड़ा था। मम्मी रसोई में थीं। सुनकर दौड़ीं आयीं।)

का हुआ हमरे बाबूजी को? उनको का मालूम ईहाँ ताना दीहल जात बा। बहुत बढ़िया दामाद का काम बा ई।"

"अच्छा तो मेडिकल कॉलेज कौन ले जाता है उनको हर बार? तुम्हारे भाईसाहब?"

"अरे हम सब बूझिला, ई ना सोचा हम्मे कुछ मालूम नाहीं। मुन्ना बताये रहा तुम्हरे मेडिकल कॉलेजेवा में का गुल खिल रहा। ऊ बचवा लोगन के बारे में हमहूँ सब पढ़लें हईं। अऊर हमरे भाई कौनों कलेक्टर नाहीं जऊन तुम कहि रहे।"

"तो तुम कह रही हो कि हमारी वजह से उनकी तबियत बिगड़ रही है। तो अब तक मर क्यों नहीं रहे?"

"ऊ ए लिए के बाबूजी के आधार कारड नाहीं बनल अबहिनलें। ना ही तै हम तोहार के पहिचानिला। ऊ बगिचवा तोहरे नाम ना होई, चाह जेतना दौड़ धूप कई लौ, गुप्ताइन संघरी तुहार नैन मट्टका के बात कौनों से छुपल नाहीं।"

(अबकी मम्मी पैर पटकते हुए गयीं वहाँ से। पापा हैरान हो कर उन्हें जाते हुए देखते रह गए।) #गोरखपुर_से #YQbaba #YQdidi #Politics #गोरखपुर #मेडिकलकॉलेज #आधार #कार्ड

Dr.Dinesh sonkar

हम मेडिकल वाले है....

read more
हम मेडिकल वाले है....

ना घूमने जाते हैं, ना फिरने जाते है।
हम मेडिकल वाले  है , दुकान  के सिवाए  कही ना जाते हैं।
ना गाने सुना करते हैं, ना गज़ले सुना करते हैं। 
हम मेडिकल वाले  हैं, लोगों की परेशानी सुना करते हैं।
अनजान लोगों के दुःख-दर्द  कुछ ऐसे पहचान लेते है।
हम मेडिकल वाले  हैं, कागज देखकर सब हाल जान लेते हैं। 
ना गीता, ना बाइबिल, ना ही क़ुरान पढ़ते है। 
हम मेडिकल वाले  है, सर्कुलर और वित्त संहिता पढ़ते है। 
ना डिस्को में जाते हैं हम, ना डेट पे जाते हैं,
हम मेडिकल वाले है, अक़सर  घर  देर से जाते है। 
खुद ही कहानी लिखते है और खुद ही डायरेक्टर होते हैं।
हम  मेडिकल वाले हैं, हमारे अपने परदे, अपने थिएटर होते है।
हसरतें हूबहू है, ख़ुदा नहीं, हम भी बनना इंसान भला चाहते है।
हम मेडिकल वाले  है, चाहे कुछ भी हो अपने ग्राहक का भला चाहते हैं।
ना खाकी पे एतबार है , ना खद्दर पे इतना भरोसा करते है।    
हम मेडिकल वाले है, लोग हम पे बेहिसाब भरोसा करते है।
हिन्दू भी खड़ा रहता है, मुस्लिम भी खड़ा रहता है। 
ये  मेडिकल वालो का दिल है, जहां
इंसानियत भीतर रहती है, मज़हब बाहर खड़ा रहता हैं। हम मेडिकल वाले है....

Asjadkhan

Priya sinha

मेडिकल साइंस 💥💥 #Knowledge

read more
New knowledge

©Priya sinha मेडिकल साइंस 💥💥

Ek villain

#मेडिकल डिवाइस पार्क #chocolateday #Society

read more
हर सरकार का प्रयास होता है राज्य विकास पथ पर अग्रसर होना हिमाचल प्रदेश में आजादी के बाद से लगातार इस दिशा में बेहतरीन प्रयास हुए हैं हिमाचल दवा उत्पादन में भी हम बना कर उभरा है कई बड़ी कंपनियों ने यह दावा उद्योग स्थापित किया है जब किसी क्षेत्र में कोई उद्योग स्थापित होता है तो प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से कई लोगों को रोजगार मिलता है 16 शर्म और उन्हें कंकड़ जिला समृति क्षेत्र में कई उद्योग स्थापित हुए अब सोलाना जिले के लालगढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जा रहा है यहां पर कंपनियां आएंगी और करोड़ों रुपए का निवेश करेंगे उम्मीद जता रही है यहां पर करीब ₹500 का निवेश होगा प्रत्यक्ष रूप से 20000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे इसके साथ ही राज्य की आर्थिक व यमुना वजह होगा मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना की उद्योग विभाग में तैयारी शुरू हो गई है केंद्र सरकार भी इसके चरणबद्ध तरीके से ₹100 की वित्तीय मदद देगी इस पार्क में 90 इकाइयां स्थापित होगी इसके लिए नामी कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा कई कंपनियां प्रदेश में अपनी इकाई लगाने के लिए तैयार है उद्योग विभाग के पदार्थ के स्थापित तकनीकी सहयोग बनाएंगे इसकी तरह भी की जा रही है लोगों के इलाज के किस तरह से उपकरणों की जरूरत होती है

©Ek villain #मेडिकल डिवाइस पार्क

#chocolateday

Devang shukla

ये मेडिकल बड़ा जालिम है। स्टोरी ऑफ मेडिकल स्टूडेंट 😥 #yqstruggle #tough #Motivated

read more
ये Anatomy बड़ी जालिम है।
रात को हाथ में सुबह साथ होती नहीं।

Physiology  बहुत पढ़ता हूं।
पर कवर होती नहीं।

Biochemistry का हाल ही मत पूछो।
Amino acid एसिड याद हो जाए, पर lipids याद होती नहीं।

खाना Nutrition के हिसाब से खाता हूं।
पर कमबख्त ये RDA याद होती नही. 

ये English ,Computer तो एक दिन में पढ़ के निकल जाती है।
पर ये optics इतनी आसान होती नहीं।

     ये मेडिकल बड़ा जालिम है।
स्टोरी ऑफ मेडिकल स्टूडेंट 😥
#yqstruggle #tough #motivated
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile