Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 5 दिसंबर के समाचार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 5 दिसंबर के समाचार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 5 दिसंबर के समाचार.

honey

# दिसंबर

read more
White डियर दिसंबर

जो कभी तेरे आने पे अदावत करता था
अब ये दिल तेरे होने की इबादत करता है
 कल तक तेरे ठहर जाने पे थी रंजिश
 अब कुछ पल तो थम जा की ख्वाहिश
बावरा मन जाने क्यूं तेरी हसरत  करता है

जो ख्वाब -ए - खाक हुए,  तुने नए सपने  संजोए
जो आईना बन जिंदगी का खुद से खुद को रुबरु करवाए
नई उम्मीदो नई सपनो की तु ही तो इनायत करता है
ढल रहा खूद फिर जाने क्यूं हादसो का इलजाम रखता है 

तेरे गुजरने कि गुजारिश अब बेमानी सी लगती है  
कि तुझसे जुड़ी जिंदगी की हर कहानी लगती है 
कि इस बार अलविदा नही कहेंगे
अगले साल हम फिर बेहिसाब मिलेंगे

©honey # दिसंबर

meri_lekhni_12

दिसंबर /december

read more
Unsplash ए दिसम्बर तू जा,अब तुझे अलविदा कहना चाहती हूँ,
गए वर्ष मे क्या क्या खोया, उसे याद नहीं करना चाहती हूँ।
ए दिसम्बर तू जा........ 

कुछ सपने थे जो टूट गए,
कुछ अपने मुझसे रूठ गए,
कुछ आस्तीन के साँपो से 
अब सारे बंधन छूट गए,
अब कहना सुनना ख़त्म हुआ,
अब थोड़ा आराम करना चाहती हूँ....
ए दिसम्बर तू जा...

कितने बच्चे अनाथ हुए,
कितने माँ बाप निसंतान हुए,
कितनी बेटियां भेडियो का शिकार हुई,
कितने घर बर्बाद हुए, कितने जीव मनुष्य का शिकार हुए 
अब सहन शीलता ख़त्म हुई,
अब मै खुद का आईना बनना चाहती हूँ।
ए दिसम्बर तू जा......

©meri_lekhni_12 दिसंबर /december

Ashutosh Mishra

राजीव भारती

#अलविदा दिसंबर #राजीव भारती

read more

Ashvani Kumar

दिसंबर को जून कर दो

read more
मेरे चारो ओर जो मंज़र है,
उसमें सुकून भर दो,
थोड़ी सी मेरे करीब आ जाओ,
और दिसंबर को जून कर दो।।

©Ashvani Kumar दिसंबर को जून कर दो

Nitesh Kumar

part 5

read more

Anuj Ray

# ऐसा लगता है दिसंबर"

read more
White ऐसा लगता है दिसंबर"

फिर से पिछली बार की भांति, उतर आया गगन 
से, इस बार भी, चूमने धरती का माथा स्वर्ग से अंबर।

सर्द बाहों में समाने ,आ गई वसुधा भी आँखें मूंदकर ,
बर्फ़ की चादर में लेटा है कोई, ऐसा लगता है दिसंबर।

©Anuj Ray # ऐसा लगता है दिसंबर"
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile