Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रदूषित पर्यावरण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रदूषित पर्यावरण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रदूषित पर्यावरण.

    LatestPopularVideo

Asha

प्रदूषित पर्यावरण

read more
मेरा दिल बेचैन है, पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण को देख दिल मेरा बेचैन है ना जाने कब समझेगा इंसान प्रदूषित पर्यावरण

pradeep

पर्यावरण प्रदूषित है #WorldEnvironmentDay

read more
#WorldEnvironmentDay सर पर्यावरण बिगड़ता जा रहा है 
तो हम क्या करें
 सर आपको पेड़ लगाने चाहिए
 तो तुम ही लगा दो



मैं बता रहा था पर्यावरण प्रदूषित है

vikash vishnoi

पर्यावरण पृथ्वी का श्रृंगार है इसे प्रदूषित होने से रोकिये। #विचार

read more

Ranjana singh

प्रदूषित दिल्ली #कविता

read more
"दिल्ली की दशा "
👇👇👇👇👇
प्रदूषण की मार झेल रहा है दिल्ली, 
देख मानव तेरा उड़ा रहा है खिल्ली।

जाग -जाग अब भी मानव तू मूर्ख !
क्यों करते स्याह,गाल गुलाबी सूर्ख।

रंजना सिंह "अंगवाणी बीहट" प्रदूषित दिल्ली

अंकुर आजाद

प्रदूषित शहर 'दिल्ली' #ankurazad

read more
Girl quotes in Hindi दिल्ली के हवाओं में ज़हर है
इससे बेहतर तो हमारा शहर है #NojotoQuote प्रदूषित शहर 'दिल्ली'
#AnkurAzad

Sunita Bishnolia

पर्यावरण (दोहे)
हरी-भरी धरती रहे,नीला हो आकाश,
स्वच्छ बहे सरिता सभी,स्वच्छ सूर्य प्रकाश।।
पेड़ों को मत काटिए,करें धरा श्रृंगार।
माटी को ये बांधते,ये जीवन आधार।।
सुनीता बिश्नोलिया©®



शुद्ध हवा में साँस लें,कोई न काटे पेड़।
आस-पास भी साफ़ हो, सभी बचाएँ पेड़।।

धरती माता ने दिए,हमें अतुल भण्डार,
स्वच्छ पर्यावरण रखें, मानें हम उपकार।।

कानन-नग-नदियाँ सभी,धरती के श्रृंगार। 
दोहन इनका कम करें,मानें सब उपहार।। 

साफ-स्वच्छ गर नीर हो,नहीं करें गर व्यर्थ।
कोख न सूखे मात की, जल से रहें समर्थ।

धूल-धुआँ गुब्बार ही,दिखते चारों ओर।
दूषित-पर्यावरण हुआ,चले न कोई जोर।।

कान फाड़ते ढोल हैं,फूहड़ बजते गीत,
हद से ज्यादा शोर है,खोये 
मधुरिम गीत।

हरी-भरी खुशहाली के,धरती भूली गीत।
मैली सी वसुधा हुई,भूली सुर संगीत।।

पर्यावरण स्वच्छ राखिये,ये जीवन आधार,
खुद से करते प्यार हम,कीजे इससे प्यार।

#सुनीता बिश्नोलिया
#जयपुर #पर्यावरण  #स्वच्छ #पर्यावरण

albaksh channel

# हवा को प्रदूषित ना करे ? #nojotophoto

read more
 #  हवा को प्रदूषित ना करे ?

Ram Yadav

उसकी ज़िद थी जिबाह करने की

फिर जिरह से क्या हासिल होता

😌

एक घुटी आह के साथ....

उसको देखा

और

गर्दन झुका दी

😔

हरि ॐ


www.theforestrevolution.blogspot.com

©Ram Yadav #पर्यावरण

vijay sharma

kamta prasad nayak

छांव भरा ये फैला आंचल
मां तू भी लगा ले अब छोटा सा काजल
मानुष की नज़र न लग जाए
वर्षा हिलोरें तापमान में जो 
तूने की है तपस्या
जिनको तूने खुशीयां दी
उसी ने की और करता रहा है
तेरी खुशियों कि हत्या ।
फिर भी तू ने प्यार दिया
मीठे मीठे उपहार दिया
जीवन तो पहले से वारी है
और समर्पण संग संसार दिया ।
जड़ मती मानुष की  ये नज़रे
दुबारा फिर न लग जाए
मां तू भी लगा ले अब छोटा सा काजल
मानुष की नज़र न लग

©kamta prasad nayak #पर्यावरण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile