Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कोमल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कोमल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कोमल.

    LatestPopularVideo

S Ram Verma (इश्क)

Jiten rawat

सब माटी  का  पुतला  है, सब  माटी  में जाएगा
खाली हाथ आया है तू,खाली हाथ चला जाएगा
मन  में  नफरत लेके तू जो तीरथ  करने जाएगा
कोमल हृदय में प्रेम नहीं  तो, गंगा क्यों नहाएगा? #कोमलहृदय  #कोमल_मन #प्रेम_ही_ईश्वर_है #गंगा_स्नान
 #nojotothought #nojotowriter #jitenrawat

Dhanraj Bhumare Patil

पूर्वार्थ

तुम्हें हर रोज़ मिला मैं,
उन राहों में,,
जिस राहों से तुम्हारा,,,
गुजरना होता था,,,,
मुझे तो तुम्हें देखकर,,,,,
हर पल गुजारना होता था!!

कोमल हृदय और,
सादगी भरा व्यवहार तुम्हारा,,
तुमसे बात करने की चाहत तो होती थी,,,
पर मैं लजाने वाला इक बेचारा!!

ना हम कभी तुमसे मिल सके,
ना कभी तुमसे हम कुछ कह सके,,
ना मेरे साथ कोई चमत्कार हुआ,,,
ना तुम्हें कभी मुझसे प्यार हुआ!!

©पूर्वार्थ #कोमल_मन

Kartik Nobii

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता, सुबह से भूखा था गरीब का वो बच्चा 
सूखी रोटी के उस एक निवाले ने उसकी भूख मिटा दी।
मन की खुशी और चेहरे की हंसी पल भर में जैसे वापस ला दी।।

©Kartik Nobii #कोमल_हंसी

#muskaan

Smita Sapre

Shalu Gautam

#नारी_शक्ति / कोमल_है_कमजोर_नहीं।

read more
कोमल है कमजोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है।
जग को जीवन देने वाली
मौत भी तुझसे हारी है। 
।।नारी शक्ति।। 
शालू #नारी_शक्ति / कोमल_है_कमजोर_नहीं।

Lata Sharma सखी

अपना सा लगा था जब वो हाथ हाथों में आया था,
दिल धड़क गया था जब उन्होंने गले से लगाया था,

चूम ही लिया था लबों ने उन नाजुक से हाथों को,
जब प्यार से उन्होंने मेरे गालों को थपथपाया था।

पूरा दिन थामे रहे थे हम उन हाथों को कुछ यूँ,
बिछड़ न जाएं कहीं जिन्हें उस पल पास पाया था। 

जी किया था बार बार छुएं मुझे वो कोमल से हाथ,
सीने से लगकर तो दिल सचमुच पगलाया था,

देखने से पहले उनके सामने जाने से डर रहे थे,
और पास जा सखी का दिल जुदा हो न पाया था। 

©सखी #pehli_dafa #कोमल_से_हाथ

Abid

Muhabbat me kaha Shaam hoti hai,
Hasrate isme sab tamaam hoti hai,
Ahle ishq badnaami se darte nahi
An-qareeb Shaista-a-anjaam hoti hai #अधूरी_ख्वाहिश
#yqsayyed
#कोमल_वाणी
#yqdidi #yqbaba #yqshayari  #yqquotes  #YourQuoteAndMine
Collaborating with कोमल 'वाणी'

कोमल 'वाणी'

आज रात उसकी यादों को खुद से दूर रखूँगी
यही सोच कर सूरज से रौशनी उधार माँगी है #NojotoQuote #कोमल_वाणी
#अधूरी_ख्वाहिश
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile