Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फरियाद खान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फरियाद खान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फरियाद खान.

Stories related to फरियाद खान

    LatestPopularVideo

Fariyad Fariyad Ali Khan

फरियाद फरियाद अली खान

read more
मे सबी से एक बात कहना चाऊंगा
मेरे दोस्त और मेरी माँ बहने
मेरे भाई.आप रोज अपने छ त के उपर ईसा के बाद 👐👐अज़ान देंगे
और हमारी    मा बहन रोज अपने अपने गहरोमे मे🤲🤲🤲 कलम पाक की तिलावत करेंगे    भाई

और सबी माँ बहने घर मे🤲🤲 नमाज़ परेंगे
तबी हम सब इस कोरोना   से मेहफूज़ होंगे और कोरोना आपका बाल बका भी नहीं कर सकेगा आये बोले हम सब मिलकर  आमीन 🤲🤲 फरियाद फरियाद अली खान

Pankaj Bharti

रात फरियाद रात फरियाद #City #शायरी

read more
जिक्र तेरा है और रात आई है
इश्क तेरा है और रात आई है
मुद्दत पहले हम मिलते थे कभी
रातों में साथ बैठकर तारे गिनते थे कभी
वो रात गुजर गई
और अब ये खाली सी रात आई है
फिक्र में गुजर गए कई साल तेरे लिए
इंतजार में गुजर गए वो साल तेरे लिए
आंखे है दीदार में बैठी है
सुबह का पता नही
पर ये रात आई है

©Pankaj Bharti रात फरियाद
रात फरियाद

#City

Ganesh Din Pal

रोज सुबह उठकर 
नमाज अदा करता हूं।
बस रोज यही खुदा को
 आवाज दिया करता हूं।
मन्नतें पूरी हो इस जहां की
खुदा से बस यही 
फरियाद किया करता हूं।

©Ganesh Din Pal #फरियाद

Ankita Pratap

उससे दूर हो कर बस उसे याद करते हैं
मिल जाए वो हमेशा के लिए बस ख़ुदा से
यहीं फ़रियाद करते हैं। 



@_.queen_of_lines._ #फरियाद

dilip khan anpadh

(फ़रियाद)
---------
जीवन जंगल सा उलझा है,
हैं बहुत सैयाद यहाँ,
कांटे पग पग पर मिलते है
मत करो फ़रियाद यंहा।

सिंह-शृगाल मुख खोल घूमते
भोजन है आवाद कँहा,
हीर-रांझा कब के भटके हैं
है नूर-फरहाद कँहा।

प्रेम सरोबर सुख चूका है
दुर्जन का आगाज यंहा
धर्म ईमान सब मिट चुके है
चिल्ह करे अब राज यंहा।

नेता बैठा काल सर्प सा
अफसर को आवाज कँहा
मिटा सके जो भूख गरीबी
बेटा वो जाम्बाज कँहा।

रूढ़ रिवाजो की झाड़ी है
राह कोई ईजाद कँहा
रिश्ते दलदल बन बैठे हैं
है कोई आजाद कँहा।

जीवन जंगल सा उलझा है
है बहुत सैयाद यंहा
कांटे पग पग पर मिलते है
मत करो फ़रियाद यंहा।

दिलीप कुमार खाँ "अनपढ़" #फरियाद

arya yadav

सुबह है या शाम' अक्सर भूल जाया करते हैँ 
दिन एसे गुजर रही की बया नही करते  है 


मुत्तलिब हु मैं अपने शाम से '
नज़रे करम पारीख हैँ आर्य ',  भगवान, अल्लाह, ईश्वर, से फरयाद करते हैँ 


                                                      आर्य "अधूरा" #फरियाद

Bhairav

जिंदगी ऐसा ना जियो,
 की लोग फरियाद करे....🙇🏻‍♂️
 🙆🏻‍♂️  बल्की 🙆🏻‍♂️
 ऐसे जियो की लोग, 
    तुम्हे फिर-याद करे...🤷‍♂️ 
          💐🤝🏻💐
          राधे-राधे #फरियाद

Santosh Kumar Jamwal

सुना है!! बहुत शर्मिंदा हुए है वो,
जानिब हमारे इश्क़ मे।
ऐ खुदा रहम करना,
वो तेरे दर पर आये है।। #फरियाद

Sultan Mohit Bajpai

तेरे दर से बहुत बे-आबरू होकर चले आये ।
मेरी फरियाद में कोई कमी बाकी रही होगी ।।

मोहित बाजपेयी.. #फरियाद

pandey vickey

फ़रियाद एक आस, एक एहसास,
मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल,एक मजाल,
तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
एक बात,एक शाम,
तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ,एक फरियाद,
तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जुनून,मेरा सुकून,
बस तुम और बस तुम, #फरियाद
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile