Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उड़ने दो मिट्टी को कहाँ तक उड़ेगी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उड़ने दो मिट्टी को कहाँ तक उड़ेगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उड़ने दो मिट्टी को कहाँ तक उड़ेगी.

Stories related to उड़ने दो मिट्टी को कहाँ तक उड़ेगी

Shreyansh Gaurav

#goodnightimages #नींद अब कहाँ रहतीं है

read more
White "यें नींद कहाँ रहतीं है"


रात में सुकून की नींद आये, 
इक़ अरसा गुज़र गया है..!
इक़ पल सोता में हूँ, 
नींद खुल जाती है, 
रात भर जागते रहता हूँ..!
क्या हुआ है नींद को 
कोई कुछ बता सकता है क्या.!
यें मुझसे क्यूँ रूठी है 
कोई सुलझा सकता है क्या..!
चलती रहतीं है रात 
अपनी रफ्तार से हौले हौले..!
रात में घड़ी की सुईयों की आवाज़ 
लगातार टिक टिक करतीं रहतीं है..!
यें टिक टिक की आवाज़ 
कानो में भी लगातार गुज़ती रहतीं है..!
चाहता हूँ मैं भी सो जाऊ 
इस नींद का कोई पता बताओ 
यें नींद अब कहाँ रहतीं है..!!

©Shreyansh Gaurav #goodnightimages 
#नींद अब कहाँ रहतीं है

Anjali Singhal

#Heart "कहाँ तक उठाऊँ इस दिल के नाज़-ओ-अंदाज़! रुठकर उनसे उन्हीं को चाहने की जिद्द करता है हर बार!!" #शायरी #AnjaliSinghal #Shayari quot

read more
"कहाँ तक उठाऊँ इस दिल के नाज़-ओ-अंदाज़!
रुठकर उनसे उन्हीं को चाहने की जिद्द करता है हर बार!!"

©Anjali Singhal #Heart 

"कहाँ तक उठाऊँ इस दिल के नाज़-ओ-अंदाज़!
रुठकर उनसे उन्हीं को चाहने की जिद्द करता है हर बार!!"

#शायरी #AnjaliSinghal #shayari #quot

Ashok Verma "Hamdard"

मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं

read more
White अभी मिट्टी से जुदा हुआ नहीं हूँ,
थका हूँ पर कहीं रुका नहीं हूँ।

गिराया वक्त ने, संभलता गया मैं,
हारा जरूर हूँ, मगर झुका नहीं हूँ।

तेरी राहों का राही बनूं कैसे,
मैं कारवां हूँ, मगर रास्ता नहीं हूँ।

बिखरने की सज़ा वक्त ने दी है,
मगर ख़ुद में मैं अब तक मिटा नहीं हूँ।

पिता का अक्स हूँ, पहचान यही है,
पर अब तक खुद को तराशा नहीं हूँ।

मंजिल मेरी भी होगी एक दिन,
सफ़र में हूँ, पर अभी ठहरा नहीं हूँ।

भूखा हूँ पर गैर का लूटूं ये मुमकिन नहीं,
मैं मेहनत का हूँ, सौदा सस्ता नहीं हूँ।

तुम संग हूँ, पर दिल से दूर हूँ शायद,
खुद का भी हूँ, तेरा भी पूरा नहीं हूँ।

अशोक वर्मा "हमदर्द "

©Ashok Verma "Hamdard" मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं

Shalini Nigam

#मिट्टी #yqdidi #yqbaba Love Life Poetry #poem

read more
मिट्टी होने से पहले, "क्यूं ख़ाक होना"
जब ~अन्त~ पता है.. "सबको" 
जलना है.!_ 
"~खुश~ रहना सिखो.!!"

©Shalini Nigam #मिट्टी #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Love #Life #Poetry #poem

Anuj Ray

# दो मुसाफ़िर

read more
White  दो मुसाफ़िर "

घर से चले थे साथ साथ दो मुसाफ़िर, 
राहों में मगर रास्ते दोनों के अलग हो गए,

खाई थी साथ निभाने की कसम ज़िन्दगी 
भर के लिए, राहों में अचानक से जुदा हो गए।

©Anuj Ray # दो मुसाफ़िर

Parasram Arora

खिलौना मिट्टी का

read more
White ये देह तो  एक मुट्ठी 
धूल से बना हुआ 
खिलौना हैँ 
इस खिलोने से.
थोड़ी देर खेल लेना 
क्योंकि टूटने का 
खतरा मंडरा.
रहा हैँ सिर पर

©Parasram Arora खिलौना  मिट्टी का

Geeta khati

दीदी कहाँ हो तुम

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset  इस दुख भरे  मन में
एक अजब सी वेदना उठती। 
पर तू नहीं दिखती मुझको
तेरी यादें मन में रहती। 
दीदी तेरी एक झलक देखने को। 
अब ये आंखे बहुत तरसती।

©Geeta khati दीदी कहाँ हो तुम

विष्णु कांत

तूफान को खबर कर दो

read more

RAMLALIT NIRALA

जिवन को जिना है तो दूसोरो को रूलाना छोड दो

read more

Ashvani Kumar

दिसंबर को जून कर दो

read more
मेरे चारो ओर जो मंज़र है,
उसमें सुकून भर दो,
थोड़ी सी मेरे करीब आ जाओ,
और दिसंबर को जून कर दो।।

©Ashvani Kumar दिसंबर को जून कर दो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile